Aadhar Card Se Loan Kaise Milega : दोस्तों क्या आप सभी को लोन की जरुरत हैं, वो भी घर बैठे तो इस आर्टिकल Aadhar Card Se Loan Kaise Le को पूरा स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए , यहाँ पर ऑनलाइन आधार लोन अप्लाई 2023 के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी |
आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता
आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता में निचे दिए गए कुछ प्रमुख जानकारी इस प्रकार हैं
आर्टिकल नाम | आधार कार्ड के द्वारा लोन कैसे मिलेगा |
उम्र सीमा | 23 साल से 55 साल तक |
पात्रता | इंडियन होना जरुरी और लोन चुकाने के लिए कोई इनकम होना जरुरी हैं | |
Aadhar Card Loan Interest | बिजनेस के लिए 12% से 16% PA तक होम लोन के लिए 8% से 9.5 % PA तक |
आधार लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट | आधार कार्ड , पैन कार्ड और बैंक पासबुक |
ऑफिसियल वेबसाइट | aadharhousing.com |
ऑफिसियल मेल आईडी | customercare@aadharhousing.com |
Aadhar Card Loan Customer Care Number | 180030042020 |
नोट:- यहाँ आधार कार्ड सी लोन के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति लोन भरने में सक्षम भी होना चाहिए |
प्रधान मंत्री आधार कार्ड लोन योजना
प्रधान मंत्री आधार कार्ड लोन योजना के अंतर्गत हम अपने अधर कार्ड के जरिये आसानी से अपने आधार कार्ड से बिज़नेस के लिए लोन या आधार कार्ड से प्रसनल लोन ले सकते हैं |
Aadhar Card Loan Office Location
आधार कार्ड लोन भारत के लगभग सभी राज्यों में हैं , आप गूगल में सुर्च कर के अपना लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं जैसे – Aadhar Card Loan in Bihar , Aadhar Card Loan in UP , Aadhar Card Loan In Delhi , Aadhar Card Loan in kolkata , Aadhar Card Loan in Jaipur , इत्यादि. आप जिस सहर से या राज्य से हैं वह लिखकर अपना लोकेशन चेक कर सकते हैं |
यहाँ क्लिक करके आप डैरेक्ट लोकेशन पर जा सकते हैं | और आप अपना एरिया के ऑफिस का Location पता कर सकते हैं |
Aadhar Card Se Loan Kaise Milega
बहुत सरे लोगों को अलग अलग जरूरतों के लिए लोन की जरुरत होती हैं , पर जानकारी के अभाव में लोगों को लोन नहीं मिल पता हैं | अतः यही सभी समस्याओं को देखते हुए बहुत सारी कंपनीया ऑनलाइन App या वेबसईट को को लंच किया हैं ताकी हमें आशानी से मात्र आधार कार्ड से लोन मिल सके |
नोट:- कृपया कोई भी ऐप से लोन लेने से पहले ऐप के बारे में सही जानकारी कर लें और कोई भी OTP किसी के साथ शेयर न करे | विश्वाशी ऐप से लोन अप्लाई करें |
PM Aadhar Card Loan Yojana Online Apply के लिए योग्यता
- आपके पास आधार कार्ड , PAN Card और बैंक खाता होना चाहिए (क्यों की लोन का अमाउंट बैंक में आता हैं )
- आपका उम्र 18 साल से 55 साल के बिच होना चाहिए |
- भारत के निवासी होना जरुरी हैं |
- आपके नाम से कोई लोन नहीं होना चाहिए |
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए |
- क्यक्ति का इनकम का कोई श्रोत होना चाहिय जिससे लोन चुकाने में सक्षम हो सके |
Aadhar Card Loan Apply (Quick Process)
- सबसे पहले आपको अधर लोन के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा पर होम पेज में I Want To Apply पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपना पसंद के लों प्रोग्राम को चुनना है
- लोन प्रोडक्ट चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर आएगा उसे सही से भर लेने है.
- फॉर्म भरने के बाद आपको अंत में Apply पर क्लिक कर देना है
तो इस पारकर आप आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है . यदि आपको मेरे द्वारा दिए गए स्टेप सही से समझ में नहीं आ रहा है तो आप निचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए आपका सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे.
आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन कैसे लें |
आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही आशन तरीका हैं , इसके लिए हमें हमें aadharhousing.com के वेबसाईट पर जाना होगा | इस वेबसाईट पे जाते ही हमारे सामने एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा |
Step#1. यहाँ पर हम I Want to Apply पे क्लिक करेंगे जैसे ऊपर इमेज में दिख रहा हैं
Step#2. उसके बाद माहे जिस प्रकार के लोन चाहिय सामने आये हुए मेनू में से सेलेक्ट करेंगे जिस प्रकार इमेज में For A Home Improvment Loan पे क्लिक किया गया हैं आप आपने जरुरत के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं |
Step#3. क्लिक करते ही हमारे सामने आधार कार्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखरहा हैं |
Step#4. इस स्टेप में हम सीरियल वाईज फॉर्म को भरने के लिए बताएँगे जो की इस प्रकार हैं
- फॉर्म में सबसे पहले नाम के जगह पर नाम भरेंगे
- ईमेल आईडी ले जहग पे ईमेल आईडी भरेंगे
- मोबाइल नंबर के स्थान पर मोबाइल नंबर भरेंगे
- आपना लैंड लाइन नंबर भी भर ले यदि हो तो अन्यथा छोड़ दें
- जन्म तिथि के स्थान पर अपना जन्म तिथि भर लें
- अपना राज्य को सेलेक्ट करे
- फिर आपनी नजदीकी आधार कार्ड सेन्टर को सेलेक्ट करेंगे
- भीर अपने एरिया के पिन कोड को भरेंगे
- अगर आप रोजगार करते है तो रोजगार अथवा वेतन भोगी है तो वेतन भोगी को सेलेक्ट करेंगे
- फिर आप लोन के उदेश्य को चुनेंगे की आप लोन कौन से काम के लिए ले रहे हैं |
- कितना लोन लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करे
- अपने इनकम के प्रूफ को सेलेक्ट करें जैसे बैंक स्टेटमेंट
- और अंत में कंपनी के ऑफिसर से बात करेने का समय चुने जो आपके लिए सही हो
सभी डिटेल सही सही भरने के बाद आप निचे दिए गए बॉक्स में टिक लगाकर सबमिट पे क्लिक करेंगे , क्लिक करते ही हमारा रिकवेस्ट कंपनी के पास चला जायेगा और कुछ ही दिनों में कंपनी आपको नजदीकी आधार सेन्टर पे आपको डॉक्यूमेंट Verification के लिए आपको बुलाये गी | साथ ही आपकी लोन भरने की एब्लिटी को चेक किया जायेगा और आप कितने अमाउंट तक लोन भरने में सक्ष्मन हैं आपको लोन मिलेगा या नहीं आपको वेरिफिकेशन के बाद बता दिया जायेगा |
- बंधन बैंक माइक्रो लोन कैसे लें |
- ऑनलाइन बाइक इन्शुरन्स |
- Bandhan bank Job Apply Online.
- लोन देने का लाइसेंस कैसे बनवायें
Aadhar Card Se Sambandhit Sawal और उसके जबाब |
01.आधार कार्ड से कितना लोन मिलाता हैं ?
आधार कार्ड से 100000 तक लोन मिल सकता हैं | आप अपने घर बनाने या बिजनेस को बढ़ने के लिए यह लोन ले सकते हैं |
02.आधार कार्ड से लोन कहा मिलेगा ?
आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी जरुर होना चाहिए , आप किसी भी बैंक या फैनेंस कम्पनी से लोन ले सटके हैं इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए |
03. Kya Aadhar Card Se Loan Mil Sakta Hai ?
जी हाँ , आधार कार्ड और पैन कार्ड से हम किसी भी लोन देने वाली कम्पनी या बैंक से लोन ले सकते हैं | इसके लिए आपको उन कंपनियों के ऑफिस में जाना होगा या वेबसईट पे जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |
04. तरंत लोन कैसे मिलेगा ?
तुरंत लोन लेने के लिए हमारे पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य हैं , इसके जरिये अगर हम किसी भी कंपनी के पास लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करेंगे तो वह कंपनी हमारे क्रेडिट एंड हैसियत के बारे में जल्द से पता लगालेगी और हमे लोन अप्रूवल देदेगी |
कृपया कमेन्ट में अपना सवाल/सुझाव जरुर दें
आशा करता हूँ की मेरा यह आर्टिकल Aadhar Card Se Loan Kaise Le, ऑनलाइन आधार लोन अप्लाई 2023, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होगा Aadhar Card Loan Yojana से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे -: Personal Loan on Aadhar Card Only, 10000 Loan On Aadhar Card, Aadhar Card Loan Yojana Online, Instant Loan On Aadhar Card Without Salary, Small Cash Loan On Aadhar Card, Online Aadhar Card Loan Apply, Online Aadhar Loan, Aadhar Card Se Loan Kaise Milta hain, Aadhar Card Loan Yojana Online Form, इत्यादि
अभी भी कोए सुझाव/सवाल हैं, ऑनलाइन आधार कार्ड लोन अप्लाई से सम्बंदित तो निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएं . मैं आपका रिप्लाई जल्द से जल्द दूंगा.
अब आपकी बरी, शेयर जरुर कीजिये
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
Very nice post sir thank you