Adhikar Microfinance Mahila Group Loan Apply 2023 | अधिकार माइक्रोफाइनेंस से समूह लोन कैसे लें?

अधिकार मीक्रोफिनांस महिलाओं को ग्रुप लोन प्रोवाइड कराती है जिसे IGL ( Income Generation Loan) भी कहते है आइये इस पोस्ट में Adhikar Microfinance Mahila Group Loan Apply करने का तरीका को जानते है.

Adhikar Microfinance Mahila Group Loan Apply

साथ ही Adhikar Microfinance Loan Interest Rate, Adhiar Microfinance Loan Contact Number, अधिकार मीक्रोफिनांस महिला ग्रुप लोन का लाभ, महिला ग्रुप लोन का उपयोग, आदि सभी के बारे में एक एक कर जानकारी लेंगे.

अधिकार माइक्रोफाइनेंस से समूह लोन कैसे लें 2023

आर्टिकल नाम Adhikar Microfinance Mahila Group Loan Apply
लोन के प्रकार महिला ग्रुप लोन
लोन अमाउंट 10000 से 50000
इंटरेस्ट रेट 24.5%
Loan Repayment Frequency 12 Month, 18 Month, 24 Month
Age Limit 18 Years से 58 Years
Loan Contact Number18003457124
Official Website यहाँ देंखे

अधिकार माइक्रोफाइनेंस से ग्रुप लोन लेने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है

  1. लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड/ Form 60
  4. Joint Photo
  5. Mobile Number
  6. Granter का आधार कार्ड
  7. रेवेन्यु टिकट

अधिकार माइक्रोफाइनेंस महिला ग्रुप लोन के प्रकार

  • Income Generation Loan
  • Wash Loan
  • House Improvement Loan
  • Energy Loan
  • Micro Insurance & Pension

Income Generation Loan Adhikar Microfinance

अधिकार माइक्रोफाइनेंस में इनकम जेनेरेट लोन को ग्रुप लोन भी कहते है, सबसे पहले महिलाओं को उनका इनकम को बढाने के लिए आर्थिक सपोर्ट किया जाता है जिससे ग्रुप की महिलाये अपने कार्यो को बढ़ने के लिए लोन के रूप में कुछ धन लेती है और उसे निर्धारित नियमो से भारती है.

अधिकार फाइनेंस महिला ग्रुप लोन के कुछ डिटेल इस प्रकार है-

Loan TypeLoan CycleTenureLoan AmountInterest Rate
Income Generate Loan1st Loan12 Month10000-2000024.5%PA
Income Generate Loan2nd Loan12- 18 Month25000-3000024.5%PA
Income Generate Loan3rd Loan24Month30000-4000024.5%PA
Top Up Loan6 Month Onwards 12 Month5000,10000,1500024.5%PA

इसे भी जरुर पढ़ें

Adhikar Microfinance Wash Loan

Wash Loan : अधिकार माइक्रोफाइनेंस वाश लोन के तहत अपने उन वर्त्तमान कस्टमर को लोन देता है जिन्हें लैट्रिंग, वाटर पंप, आदि को रिपेयर या बनवाने में लोन के रूप में आर्थिक सपोर्ट करना.

Loan TypeLoan CycleTenureLoan AmountInterest Rate
Wash Loan2nd Loan Owner12-18 Month10000-2000023%PA

Adhikar Finance House Improvement Loan

Adhikar Microfinance House Loan : जैसे की नाम से ही पता चल रहा ही की Housing Improvement Loan अर्थात अपने घर का सुधार या रिपेयर करने के लिए इसका यूज होता है, अधिकार माइक्रोफाइनेंस ज्यादा तर ओडिशा के लोगो के लिए इस स्कीम को लाया है जिससे वे अपने घरो का पुनर निर्माण या रिपेयर कर अच्छा और साफ सुथरा घर बना सके.

Adhiar Microfinance House Loan

अधिकार माइक्रोफाइनेंस हाउस इम्प्रूवमेंट लोन के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है.

Loan TypeLoan CycleTenureLoan AmountInterest Rate
House Improvement Loan2nd Cycle Owner24 Month10000-2000023%PA
Reducing

Adhikar Microfinance Energy Loan

अधिकार माइक्रोफाइनेंस एनर्जी लोन : इस लोन के तहत खास कर उड़ीसा के उन सभी ग्रामीण इलाको में या उसके आस पास के सभी इलाको में एनर्जी को सेव करने के लिए सोलर प्लेट से चलने वाले लैंप, स्टॉप, सोलर वाटर पम्प, आदि जैसे वस्तुओ को लोन के रूप में देते है

यह लोन अधिकार फाइनेंस के एनर्जी लोन के अंतर्गत आता है, इसके बारे में कुछ प्रकार जानकारी है.

Loan TypeLoan CycleTenureLoan AmountInterest Rate
Energy Loan1st Cycle Owner6 & 12 Month2350-600024.5%PA
Reducing

नोट: इस लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग फी या इन्सुरांस चार्ज नहीं देना होता है.

Adhikar Finance Micro Insurance & Pension

Micro Insurance & Pension : इस लोन के अंदर अधिकार माइक्रोफाइनेंस अपने सभी लोन का कभर कराती है और अपने कस्टमर का जिदगी का गारंटी लेते है.

इसके अंतर्गत भारत सरकार का NPS वाला स्कीम चलता है जिसे अब Attal Pension के नाम से जानते है.

Adhikar Microfinance Mahila Group Loan Apply Kaise Karen

  1. सबसे पहले आपको 5 से 10 महिलाओं की एक ग्रुप तैयार करना होता है.
  2. फिर आपको अपने नजदीकी अधिकार मीक्रोफिनांस के ऑफिस में जाना होता है
  3. वहां पर आपको महिला ग्रुप लोन के बारे में बोलना है और समूह बनाने के लिए बोलना होता है.
  4. आपको लोन ऑफिसर के द्वारा सभी प्रक्रिया किया जाता है और सभी मेम्बर के डॉक्यूमेंट को लेकर उसका वेरिफिकेशन करते है.
  5. फिर सभी कस्टमर का सिबिल चेक होता है की वे किसी फाइनेंस या बैंक में डिफाल्टर तो नहीं है.
  6. सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको एक मीटिंग करने के बस महिला समूह लोन दे दिया जाता है.

तो इस प्रकार आप अपने मोहले या कस्वे में महिला ग्रुप लोन स्टार्ट करा सकते है और जरुरत मंद सभी महिलाओ को लोन के रूप में आर्थिक सहायता करा सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

FAQ

Adhikar Microfinance Group Loan Interest Rate क्या है?

अधिकार माइक्रोफाइनेंस महिला समूह लोन के लिए कितना व्याज लेते है इसको जानते है और उसके सभी महिला ग्रुप लोन का इंटरेस्ट रेट 23% से 24.5% तक होता है जो की लोन प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है, यह इंटरेस्ट रेट रेड्युसिंग होता है अर्थात घटते क्रम में व्याज लगता है.

अधिकार माइक्रोफाइनेंस ग्रुप लोन कांटेक्ट नंबर क्या है?

अधिकार मीक्रोफिनांस का महिला समूह लोन का कांटेक्ट नंबर 18003457124 है, जिसपर आप कॉल कर अधिकार माइक्रोफाइनेंस समूह लोन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां ले सकते है या फिर ग्रुप लोन या अन्य प्रकार की कोई भी सिकायत हो तो उसे दर्ज करा सकते है.

Adhikar Microfinance Mahila Group के लिए कितने महिलाओं की आवश्यकता होती है?

अधिकार माइक्रोफाइनेंस ग्रुप लोन देते है जिसमे कुछ महिलाओं की जरुरत होती है इसके लिए एक ग्रुप के नियम से 5 से 10 महिलाये यदि एक समूह में होती है तो वह समूह स्टार्ट हो जाता है और सभी को उसके आय और जरुरत के अनुसार लोन मिल जाता है.

ग्रुप लोन के लिए ग्रुप बनाना क्यों जरुरी है?

जैसे की आपको नाम से ही पता चल रहा है की “महिला ग्रुप लोन” अर्थात कुछ महिलाओ समूह बनाकर उनको आर्थिक सहायत लोन के रूप में देने की प्रक्रिया ही ग्रुप लोन होता है.
ग्रुप लोन अनसिक्योर होता है इस लिए ग्रुप लोन देने के लिए एक ग्रुप की आवश्यकता होती है, यदि किसी महिला को ग्रुप लोन दिया जाता है तो उससे केवल उसका अधर लिया जाता है जो की बहुत ही पुअर दस्तावेज होता है. इसके आलावा जितने भी ग्रुप के मेंबर होते है उन्हें एक दुसरे का ग्रान्टर बनाकर यह लोन दिया जाता है. ताकि इसका रिस्पोस सभी के ऊपर रहे और साथ ही जरुरत मंद और एक्टिव कस्टमर ही जुड़ पाए.

अधिकार महिला ग्रुप लोन लेने के लिए उम्र सीमा कितनी है?

अधिकार माइक्रोफाइनेंस से यदि आप महिला ग्रुप लोन लेने चाहते है तो आपका उम्र सीमा 18 साल से 58 के बिच होना जरुरी है, क्यों की जब किसी महिला को लोन दिया जाता है तो उसके और जिसपर वह डिपेंड रहती है उनका जेनरल इन्सुरेंस भी किया जाता है जिसका उम्र सीमा 18 से 58 तक फिक्स रहता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *