Annapurna Microfinance Group Loan Apply : आइये इस पोस्ट में Annapurna Microfinance Mahila Group Loan के बारे में जानते है और इसे ऑनलाइन अप्लाई करते है.

Annapurna Microfinance Group Loan अब ADB Bank से मिलकर कार्य कर रही है इस बैंक में ADB Bank ने अपना शेयर बहुत ही ज्यादा लगाया है.
Annapurna Microfinance Group Loan Apply Online
Article Name | Annapurna Microfinance Mahila Group Loan |
Loan Type | Group Loan |
Loan Amount | 10000 – 100000 |
Interest Rate | 23.55%-23.99% |
Processing Fee | 1.5%+GST |
Tenure | 12Month To 36 Month |
Payment Frequency | Weekly/Fortnightly/Monthly |
Help Line No | 18008437200 |
Official Website | https://annapurnafinance.in |
इसे भी पढ़े : एक्सिस बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें
Annapurna Microfinance Mahila Group Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Loan Application Form
- Aadhar Card/voter Card, Driving License, etc
- Bank Passbook
- PAN/Form 60
- Mobile Number
- Nomini ( Aadhar Card, Voter Card, Driving License,etc)
- Joint Photograph (Member & Depended)
Annapurna Finance Group Loan के लिए योग्यता
- सबसे पहले आपको भारत के निवासी होना जरुरी है.
- आपका वार्षिक आय 300000 तक ही होना चाहिए
- आपके उम्र लिमिट 18 वर्ष से 60 वर्ष तक होंना चाहिए.
- आपके पास 5 से 10 महिलाओं का एक समूह होना चाहिए .
- समूह के सभी महिला एक दुसरे के गारंटर होना चाहिए
- ग्रुप की सभी महिलाये आस पास अर्थत एक लोकेशन के होनी चाहिए.
Annapurna Finance Group Loan का उदेश्य
वैसी बहिलाये जिनके पास बहुत सरे एलिम है पर वे आर्थिक तंगी के कारण अपने कार्य शैली को आगे नहीं बढ़ा पति है उन सभी को आर्थिक सहायता लोन के रूप में देकर अन्नपूर्णा फाइनेंस उन्हें अपने कार्यो को आगे बढाने का मौका देता है.
अन्नपूर्णा फाइनेंस गाँव गाँव में जाकर उन सभी लोगो को बैंक की सुबिधा प्रधान करता है जहाँ पर बड़े बड़े बैंक नहीं पहुच पाते है, हमारे सरकार का भी यही उदेश्य है की गाँव गाँव बैंकिंग सुविधा पहुच सके. इसके लिए सरकार भी कई योजनाओं को लाइ है.
Annapurna Finance Group Loan Interest Rate
अन्नपूर्णा फाइनेंस ग्रुप लोन में इंटरेस्ट रेट कितना लगता है इसके बारे में बहुत सरे लोग जानना चाहते है, आपको बता दे की महिला ग्रुप लोन आपको केवल एक आधार कार्ड के फतो कोपी पर मिल जाता है और इसको चुकाने के लिए आप अपने पसंद से सप्ताह,पाक्षिक,या फिर मंथली भर सकते है. अन्नपूर्णा फाइनेंस इस लोन के लिए आपसे 23.50% से 23.99 % लेती है जो की कस्टमर के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
इस लोन को लेने के लिए आपको 1.5% प्रोसेसिंग फी देना होता है और प्रोसेसिंग फी के ऊपर आपको GST देना होता है. साथ ही आपको लोन लेने के लिए 7.5 रूपया प्रति 1000 के ऊपर इन्सुरांस के लिए सालाना लगता है.
इसे भी पढ़े: HDFC बैंक से ग्रुप लोन कैसे मिलाता है
Product Name For Grouping Loan
- Agriculture Crops
- Agri Equipment Financing
- Agri Allied
- Micro Enterprise
- handicraft And Handloom
जितने भी ग्रुप लोन देने वाली कंपनियां है वे सभी इन सभी प्रोडक्ट के ऊपर लोन देती है जो की आपको ऊपर लिस्ट में दिया गया है.
Annapurna Microfinance Mahila Group Loan Contact Number
यदि आप अन्नपूर्णा फाइनेंस ग्रुप लोन के सम्बंधित कोई भी जानकारी लेने है या फिर कोई सुझाव या शिकायत दर्ज करना है आप निचे दिए कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर अपना Complaint दर्ज करा सकते है.
Annapurna Finance Group Loan के लिए ग्रुप कैसे बनाये
- सबसे पहले वैसे महिलाओं को इक्कठा करे जिसे पैसो की जरुरत है और वह यदि लोन ले तो उसे भरने में सक्षम हो.
- सभी के पास भारत का कोई आईडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए
- सभी कस्टमर के डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी लेकर नजदीकी अन्नपूर्णा फाइनेंस के ऑफिस जाना है और ग्रुप लोन के इए बात करना है.
- ऑफिस में आपके डॉक्यूमेंट को लोन ऑफिसर के पास जमा कराया जायेगा जो की सभी के अद्द्रेस पर वेरीफाई करेंगे और उन सभी एक समूह बनाकर मीटिंग किया जायेगा जिसमे ग्रुप के नियम को बताया जायेगा.
- सभी मेंबर के मंजूरी होने के बाद आपका 5 से 10 महिलाओं को सलेक्ट कर एक समूह बना दिया जायेगा और उन्हें लोन प्रोवाइड करा दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : AU स्माल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें
Annapurna Microfinance Group Loan Apply Online
अन्नपूर्णा फाइनेंस ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप पढ़ने होंगे.
Step#1. सबसे पहले आपको अन्नपूर्णा फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आपको निचे बटन पर क्लिक कर के जा सकते है.
Step#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने अन्नपूर्णा फाइनेंस लोन अप्लाई करने का फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#3. सामने खुले हुए फॉर्म को सही से एक एक कर सभी कॉलम को भर लेने है और अंत में Apply Now पर क्लिक कर देना है.
Step#4. Apply Now पर क्लिक अरने के बाद आपके द्वारा फॉर्म में भरे गए सभी डिटेल नजदीकी ब्रांच में चला जायेगा जहा से लोन ऑफिसर आपको कॉल करेंगा और सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को जाँच करेंगे.
Step#5. सभी प्रकार से वेरीफाई होने के बाद आपको अपने इनकम के अनुसार लोन प्रोवाइड करा दिया जायेगा.
तो इस प्रकार आप अन्नपूर्णा फाइनेंस में ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़े: आरोहन फाइनेंस समूह लोन कैसे लें
Annapurna Microfinance Group Loan Online Pay कैसे करें
यदि आप अन्नपूर्णा फाइनेंस से लोन लिए है और उसे ऑनलाइन पे करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए पॉइंट्स को एक एक कर पढ़ना होगा जो की कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहा Contact मेन्यु में जाकर EMI Pay पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने अन्नपूर्णा फाइनेंस लोन पे करने का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना लोन अकाउंट नंबर डालना होता है
- Loan Account Number डालने के बाद Go वाले आइकन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते है आपका पेमेंट मोड खुल जायेगा, आप अपने सहूलियत के अनुसार आपके पास जो भी पे करने का सुबिधा हो उसे चुन लेना है जैसे: फ़ोन पे, गूगल पे, PayTM, इत्यादि.
- अपना पेमेंट मोड चुन कर आप आसानी से अपना लोन को ऑनलाइन भर सकते है वो भी मोबाइल फोन से अपने घर बैठे.
महिला ग्रुप लोन Annapurna Finance से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
Annapurna Microfinance Group Loan में व्याज कितना लगता है?
अन्नपूर्णा फाइनेंस व्याज दर कस्टमर के सिबिल के अनुसार निर्धारित कराती है या फिर लोन प्रोडक्ट के ऊपर निर्धारित कराती है आपको महिला ग्रुप लोन के व्याज के बारे में बता रहे है की अभी अन्नपूर्णा फाइनेंस इस प्रोडक्ट के ऊपर 23.5% से 23.99% तक व्याज लेती है जो की सालाना घटते क्रम में रहता है.
अन्नपूर्णा फाइनेंस ग्रुप लोन कांटेक्ट नंबर क्या है?
अन्नपूर्णा मीक्रोफिनांस ग्रुप लोन का कांटेक्ट नंबर 18008437200 है, जिसके जरिये आप महिला ग्रुप लोन से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकते है.
साथ ही आपके पास कोई सुझाव या सिकायत हो तो इस नंबर पर कॉल कर के दर्ज करा सकते है.
अन्नपूर्णा फाइनेंस ग्रुप लोन के लिए उम्र लिमिट क्या है?
Annaurna Microfinance Group Loan लेने के लिए आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 59 वर्ष होना चाहिए जो की ग्रुप लोन के लिए लग भग सभी बांको का एक ही नियम है.