Apply for New Bijli Connection in Delhi | Delhi Naya Bijli Connection Apply Online | BSES New Electricity Connection Form | दिल्ली नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन | Apply Online for Electricity New Connection in Delhi | BSES Rajdhani Login
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आप दिल्ली में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप बिजली बिल कनेक्शन ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
Apply For New Bijli Connection in Delhi
आर्टिकल का नाम | Apply For New Bijli Connection in Delhi |
उदेश्य | दिल्ली नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन |
लाभार्थी | दिल्ली के निवासी। |
कस्टमर केयर नंबर | BYPL 011-39999808 |
अधिकारिक वेबसाईट | https://www.bsesdelhi.com/ |
दिल्ली में बिजली के बिल
दिल्ली में बिजली के बिल में बहुत ही सब्सिडी मिलती है जैसे की हमने अपने पिछले ब्लॉग ”फ्री बिजली योजना दिल्ली 2022 ” में आपको बताया था की दिल्ली सरकार का उद्देशय है की दिल्ली के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को बिजली मुफ्त प्रदान की जाए।
दिल्ली बिजली बिल 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली बिल है दिल्ली में और तोह और 400 यूनिट तक आने पर उसके ऊपर सब्सिडी भी मिलती है।
दिल्ली नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आईडी प्रूफ के लिए निम्नलिखित में से कोई एक।
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- राशन कार्ड, पैन कार्ड
- स्वामित्व या अधिभोग का प्रमाण लिए के निम्नलिखित में से कोई एक।
- टाइटल डीड की सत्यापित प्रति
- जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी
- कब्ज़ा पत्र या पोसेसशन लेटर
- किराए की रसीद /अनापत्ति प्रमाण पत्र और मकान मालिक के स्वामित्व के प्रमाण के साथ पट्टा समझौता।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदक के हस्ताक्षर।
दिल्ली नया बिजली कनेक्शन के लिए देय शुल्क।
क्रम संख्या | श्रेणी | राशि( रूपये / kw ) |
---|---|---|
1 | घरेलू बिजली कनेक्शन (i) 2kW . तक (ii) 2kW से 5kW तक (iii) 5kW . से ऊपर | 600/- 900/- 1200/- |
2 | गैर घरेलू | 4500/- |
3 | औद्योगिक | 4500/- |
4 | कृषि | 300/- |
5 | सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था | 3000/- |
6 | रेलवे, डीएमआरसी, डायल, डीजेबी | 3000/- |
7 | मशरूम की खेती | 600/- |
8 | विज्ञापन और होर्डिंग्स | 4500/- |
9 | अस्थायी कनेक्शन | दो बार की अवधि के लिए मूल्यांकन अस्थायी के लिए लागू किए गए दिन कनेक्शन या दो की अवधि माह जो भी कम हो |
दिल्ली नया बिजली कनेक्शन लेने के लाभ ।
- बिजली की सुविधा।
- घर बैठे बैठे आवेदन से समय की बचत।
- देश में सबसे सस्ती और फ्री बिजली बिल की श्रेणी के अंदर मुफ्त बिल ।
दिल्ली नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन ।
यहाँ हम आपको BSES न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के बारे में बताएँगे।
Step#1 – सबसे पहले BSES की साइट पैर जाए यहाँ क्लिक करे https://www.bsesdelhi.com/
Step#2 – अब आपको दो विल्कप दिखेंगे उनमे से किसी एक को चुने BSES Rajdhani Power Limited या BSES Yamuna Power Limited
BSES RAJDHANI LOGIN में आईडी बनाना।
Step#1-अब एक लॉगिन पेज खुले इसमें आपको अपना लॉगिन यूजर बनान होगा जिसके लिए आपको “New User ” पर क्लिक करना है।
Step#2 -अब आपको बॉक्स में पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है, जिससे आपका यूजर लॉगिन बन जाएगा।
Step#3- अब आपके दिए हुए नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको ENTER OTP बॉक्स में डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना है।
Step#4. अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर कर लॉगिन करना है।
BSES New Electricity Connection Apply (Delhi Naya Bijli Connection Apply Online )
Step#1.नियु कलेक्शन पर क्लीक करे।
Step#2.अब आपको कनेक्शन का टाइप पर क्लिक करे ,घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए पहले विकल्प को चुने ।
Step#3.अब आपको यहाँ 6 स्टेप्स में आवेदन करना है पहले स्टेप में आवेदक की डिटेल भरनी है जैसे एरिया, कनेक्शन टाइप, नाम , लिंग , पता फ़ोन नंबर आदि जो जानकारी बॉक्स में मांगी गयी हो।
Step#4.दूसरे स्टेप में आपको अपनी एड्रेस डिटेल्स देनी है घर का पता , पिन कोड , बिलिंग एड्रेस आदि।
Step#5. इसमें आपको श्रेणी और मीटर और बिजली के कनेक्शन की जानकारी देनी है।
Step#10. यहाँ पर आपको अपनी फोटो और अपने हस्ताक्षर (सिग्नेचर ) की फोटो अपलोड करनी है।
Step#11. अब यहाँ आपको अपने आइडेंटिटी प्रूफ को अपलोड करना है और उसके सामने ब्राउज बटन पर क्लिक करके अपलोड करना है।
Step#12.
Step#13.अब आपको अपनी प्रॉपर्टी के रेलेटेड कोई भी डॉक्यूमेंट जो आपने स्वामित्व या अधिभोग का प्रमाण के तौर पर चुने है उसको सेलेक्ट करे और अपलोड करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
Step#14. अब लास्ट यानि 6वें स्टेप में आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी होगी, जिसमें आपको Verify चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Step#15.सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन की रसीद खुल जाएगी, जिसका प्रिंट आउट लेना है |
Step#16.आवेदन के कुछ दिन बाद आपके घर पर एक BSES का फील्ड इंजीनियर आएगा जो फिजिकल वेरीफिकेशन करेगा एड्रेस का और मीटर लागने की जगह का।
Step#17.एक बार फील्ड इंजीनियर द्वारा फिजिकल वेरीफिकेशन हो जाये उसके बाद आपके BSES New Electricity Connection का मैसेज आएगा और आपको डिमांड ड्राफ्ट की पेमेंट भी करनी होती है।
अगर आपने 1 Kw से ऊपर का कनेक्शन लिया है तो आपको ELCB (An Earth-leakage circuit breaker ) खरीदना होता है और फील्ड इंजीनियर आता है तो उसे दिखाना होता है।
यहाँ आपकी BSES New Electricity Connection की प्रक्रिया समाप्त होती है।
FAQ
दिल्ली नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन 2022 क्या है ?
यह ब्लॉग हमने आपको दिल्ली नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन के लिए लिखा है जिसके माध्यम से आप को जानकरी दे सके।
बिजली बिल के कनेक्शन के लिए फ़ोन नंबर क्या है ?
BSES YAMUNA के लिए 19122
BSES RAJDHANI के लिए 19123
NDPL/TPDDL के लिए 19124 डायल करे।
दिल्ली में कितनी बिजली सप्लाई कंपनियां हैं?
दिल्ली में तीन 1 बीआरपीएल, 2 बीवाईपीएल और 3 टीपीडीडीएल हैं जो दिल्ली में बिजली वितरण का काम करती है।
घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले
सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के अनुसार बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं, हालांकि हम आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जांच करने की सलाह देंगे।