Mahila Group Loan Arohan Finance 2023 : आरोहन फाइनेंस बैंक, माइक्रोफाइनेंस का कार्य करने वाला एक फाइनेंस कंपनी है जिसमे महिला लोन ज्यादा प्रचलित है इस पोस्ट में Arohan Finance Group Loan Apply करने के सभी प्रोसेस को जानेंगे.
साथ ही Arohan Finance Interest Rate, Arohan Finance Contact Number, Arohan Finance Loan Details, Arohan Finance Loan Pay Online, इत्यादि के बारे में एक एक कर इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए गा ताकि आपको Arohan Finance Samuh Loan और अन्य सभी प्रकार के जानकारी मिल सके.
Arohan Finance Group Loan Apply Online In Hindi
Article Name | Arohan Finance Group Loan Apply |
Company Type | Microfinance |
Loan Type | Mahila Group Loan, Product Loan |
Loan Amount | 10000 – 75000 |
Loan Tenure | 12M/24M |
Interest Rate | 24% |
Help Line No | 18001032375 customercare@arohan.in |
Official Website | www.arohan.in |
इसे भी पढ़ें : AU स्माल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें
Arohan Finance Group Loan के लिए Document
- Aadhar Card
- PAN Card/Form60
- Aadhar Card ( Granter )
- Mobile Number
- Passport Size Photo
- Bank Detail ( Bank Passbook)
Arohan Microfinance Group Loan के लिए योग्यता
- भारतीय होना जरुरी है
- कस्टमर के पास अपना आधार कार्ड होना जरुरी है
- कस्टमर का उम्र 18 से 60 साल के बिच होना चाहिए
- कस्टमर के पास एक ग्रुप होना चाहिए
- कस्टमर का ग्रुप गैरंटर होना चाहिए
- कस्टमर का Cibil Report फ्रेस होना चाहिए
Arohan Finance Group Loan Details In Hindi
Product Name | Loan Amount | Interest Rate | Tenure |
Saral Loan | 10000-75000 | 24.5% | 12/24 Month |
Bazaar Loan | 15000- 50000 | 26% | 18/24 Month |
Cross Sell Products | Up To 20000 | 24.5% | 3/18 Month |
इसे भी पढ़ें : समस्ता महिला ग्रुप लोन कैसे लें
Saral Loan Product : यह आरोहन फाइनेंस के ग्रुप लोन के अन्दर आता है इस लोन में कस्टमर को 10 हजार से 75 हजार तक लोन दिया जाता है जिसे कस्टमर 12 महिना या 24 महिना में अपना EMI भर सकते है, महिला ग्रुप लोन का इंटरेस्ट रेट 24.5% है जो की Reducing होता है.
Reducing का अर्थ होता है की यदि आप कोई लोन 24 प्रतिशत के वार्षिक दर पे लिए है तो जब आप उसका क़िस्त परेंगे उस किन के बाद उस लोन का जितना रुपया जमा हो जायेगा उसका व्याज अलग क़िस्त में नहीं लगता है.
Bazaar Loan Product : आरोहन फाइनेंस का बाजार लोन बहुत ही फेमस है यह आरोहन फाइनेंस के ग्रुप लोन से हट कर रहता है पर इसका एक खासियत यह है की जो कस्टमर पहले से ग्रुप लोन चलाये होगे उन्हें ही आरोह बाजार लोन मिलेगा और यह Arohan Finance Individual Loan के नाम से जाना जाता है
इस प्रोडक्ट के अन्दर कस्टमर को 15 हजार से 50000 तक का लोन मिलाता है किसका इंस्टालमेंट आप 18 महिना से 24 महिना तक करा सकते है और इस लों का व्याज दर 26% तक होता है जो की Reducing होता है.
Cross Sell Products Loan : यह लोन भी आरोहन माइक्रोफाइनेंस ग्रुप लोन के अन्दर आता है इस लोन को लेने के लिए आपको पहले से ग्रुप लोन चल रहा होना चाहिए,
पहले से ग्रुप लोन चल रहे कस्टमर हो Products Loan दिया जाता है, इसमे कस्टमर को पैसा नहीं बल्कि उसे उसके जरुरत के प्रोडक्ट को फाइनेंस किया जाता है किसका मूल्य 20 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए,
जैसे आप देखते है की आरोहन फाइनेंस काफी लोगो को लोन पर मोबाइल लोन, लाइट लोन, लालटेन लोन, साईकिल लोन, कूलर लोन, पंखा लोन, कुकर लोन, इत्यादि सामानों को देता है ये सभी Arohan Finance के Cross Sell Products Loan के अन्दर आते है इन सभी लोन का व्याज दर 24.5 तक होता है जो की रेड्युसिंग होता है.
इसे भी पढ़ें: Ujjivan Small Finance Bank Vacancy – उजिवन बैंक भर्ती
Arohan Finance Loan Apply Online कैसे करे
आरोहन माइक्रोफाइनेंस महिला ग्रुप लोन आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को अच्छा से पढ़ना है.
Step#1. सबसे पहले आपको आरोहन फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, उसके लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करना होगा.
Step#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे के तरफ जाना है, निचे जाने के बाद आपको Arohan Finance Loan Form मिलेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. सामने खुले लोन फॉर्म में आपको अपना डिटेल को क्रमशः नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, Your Query, Capcha No, को हैसे भरने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है.
Step#4. Submit पर क्लिक करते है आपके डिटेल आरोहन फाइनेंस के नजदीकी ब्रांच में भेज दिया जाता है
Step#5. जिसके जरिये लोन ऑफिसर आपसे संपर्क कर आपको लोन के सभी नियम बताते है और अंत में लोन प्रोवाइड करा देते है.
तो इस प्रकार आप आरोहन फाइनेंस में ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. और घर बैठे आरोहन फाइनेंस के सभी लोन प्रोडक्ट के बारे जानकारी ले कर उसके लिए अप्लाई भी कर सकते है.
इसे भी पढ़ें : उजिवन फाइनेंस ग्रुप लोन कैसे मिलेगा | Ujjivan Small Finance Bank Group Loan
Arohan Finance Group Loan के लिए ग्रुप कैसे बनायें
- यदि आप आरोहन फाइनेंस में ग्रुप लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक ग्रुप बनाना पड़ता है.
- आरोहन फाइनेंस ग्रुप बनाने के लिए आपको 5 से 10 महिलाओं का एक ग्रुप तैयार करना होगा
- उसके बाद आपको नजदीकी आरोहन बैंक के ब्रांच में जाना है और ग्रुप लोन के लिए बाद करना है
- फिर अपना ग्रुप के सभी कस्टमर का डॉक्यूमेंट वहां पर देना है और कब तक काम होजायेगा पुचना है .
- आरोहन बैंक के लोन ऑफिसर सभी ग्रुप के कस्टमर का घर विजिट कर उनको लोन पास कर देंगे
- लोन पास करने के बाद सभी मेंबर को ग्रुप के सभी नियमों को बताते है और जब सभी लोग सहमत हो जाते है और एक दुसरे का गैरंटर बन जानते है तो उनको एक निश्चित तारिक को बुलाकर लोन दे दिया जाता है.
तो इस प्रकार आप आरोहन फाइनेंस से ग्रुप लोन ले सकते है और अपना ग्रुप को बना करे सभी लोगो का हेल्प कर सकते है.
Arohan Finance Loan Pay Online
Arohan Microfinance Loan Online Pay : यदि आप आरोहन फाइनेंस से लोन लिए है और उसका EMI ऑनलाइन पे करना चाहते है तो आप UPI, Phone Pe, Google Pay, PayTM, जैसे कोई भी पेमेंट मोड के जरिये आप आरोहन फाइनेंस लोन पे ऑनलाइन कर सकते है.
इस पोस्ट में आपको मैं आरोहन फाइनेंस का लोन PayTM से कैसे भरें, के बारे में जानकारी मिलेगा. तो आइये स्टार्ट करते है
- सबसे पहल आपको अपना Paytm App अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है और उसमे अपना अकाउंट बना लेना है.
- फिर आपको Recharge & Bill Payments वाला आप्शन में जाना है और वहां View More पर क्लिक करना है.
- View More पर क्लिक करते है आपको जितने भी पे टीएम के Recharge & Payment का सर्विस होंगे सभी दिखाई देने लगेंगे.
- आपको उस सर्विस वाले लिस्ट में से Financial Services में जाना है और Pay Loan पर क्लिक करना है
- Loan Pay पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी कंपनियों के नाम दिखाई देगा आपको उसमे Arohan Financial Services को ढूढना है या फिर ऊपर सर्च बॉक्स में Arohan लिखते ही आपके सामने आरोहन फाइनेंस का नाम आजायेगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- क्लिक करते है आपके सामने Arohan Finance Loan Pay का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको लोन अकाउंट नंबर डालना है और Process पे क्लिक करना है,
- Process पे क्लिक करते है आपके सामने आपके लोन का सभी डिटेल दिखाई देने लगेगा और उसका EMI आपको दिखाई देने लगेगा.
- आपको Amount को सही से भर लेने है और Pay वाला आप्शन पर क्लिक कर देना है और आरोहन फाइनेंस का लोन ऑनलाइन भर देना है.
Arohan Microfinance Loan Interest Rate
आरोहन फाइनेंस की व्याज दर अलग अलग लोन के ऊपर अलग अलग है जिसमे आपको मैं कुछ आरोहन फाइनेंस के लोन पे व्याज के बारे में बताएँगे जो की कुछ इस प्रकार है.
- आरोहन फाइनेंस ग्रुप लोन का व्याज ( Interest) 24.5%PA है जो की रेड्युसिंग रेट है.
- आरोहन फाइनेंस ग्रुप प्रोडक्ट लोन का व्याज ( Interest) 26%PA है जो की रेड्युसिंग रेट है.
- आरोहन फाइनेंस पर्सनल लोन का व्याज ( Interest ) 14%- 24% होता है जो रेड्युसिंग रेट होता है.
- Arohan Finance Business Loan Interest Rate 26% तक होता है जो की रेड्युसिंग रेट होता है.
Arohan Finance Loan Apply से सम्बंधिर सवाल और उसके जवाब ( FAQ)
Arohan Finance Loan Contact Number क्या है?
यदि आप आरोहन फाइनेंस के लोन कांटेक्ट डिटेल के बारे में जानना चाहते है आप इस नंबर 18001032375 पर कॉल कर पूरी जानकारी ले सकते है और अपने नजदीकी ब्रांच के लोन ऑफिसर के नंबर ले कर उसे भी कांटेक्ट कर सकते है या फिर वे आपको खुद ही संपर्क कर लेते है.
आरोहन फाइनेंस कितना लोन देता है?
आरोहन मीक्रोफिनांस कंपनी है जो की अलग अलग प्रोडक्ट के ऊपर लोन देता है जो की महिला ग्रुप लोन से लेकर पर्सनल लोन सभी प्रकार के होते है, महिला ग्रुप लोन के अन्दर आपको आरोहन फाइनेंस 10 हजार से 75 हजार तक लोन देता है और पर्सनल लोन के अन्दर आरोहन फाइनेंस बैंक 3 लाख कट तक का लोन देता है. आप अपने जरुरत के अनुसार लोन ले सकते है.
आरोहन फाइनेंस में व्याज कितना लगता है?
आरोहन फाइनेंस एक मीक्रोफिनांस कंपनी है जो की खास कर महिलाओं को माइक्रो लोन देता है जिसका व्याज दर लगभग 24% से लेकर 26% सालाना व्याज दर के हिसाब स होता है. जो की रेड्युसिंग रेट होता है अर्थात आप जितना क़िस्त जमा कर देते है उसका व्याज अगला क़िस्त में नहीं लगता है.
Mai yah job karna chahata hu