Axis Bank Career : क्या आप बैंकिंग जॉब के तलाश में है, यदि हाँ तो आपको Axis Bank Recruitment के प्रोसेस को एक बार जरुर पढ़ना चाहिए , मैं इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ जानकारी आपके लिए डाला हूँ जिसे आप पढ़ कर एक्सिस बैंक में जॉब कैसे करे को आप बहुत ही आसानी से जान लेंगे.
तो आपको एक्सिस बैंक में भर्ती को एक बार जरुर पड़ना चाहिए क्यों की यह बहुत ही ग्रोथ होने वाला बैंक है Axis Bank Career Login कर आप इसे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है.
Axis Bank Recruitment Online
Axis Bank Ki Bharti को लेकर एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसैट में Axis Bank Career Login का एक पेज है वहां से आप Axis Bank Recruitment Online Apply कर सकते है.
आर्टिकल नाम | एक्सिस बैंक भर्ती |
उदेश्य | जॉब प्राप्त करना |
योग्यता | 10+2, Graduation and Above |
Last Date | All Time |
Official Website | www.axisbank.com |
Help Line Number | 18604195555 |
Axis Bank Me Job Apply के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Axis Bank me Job Kaise Paye : इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देना होगा जो की इस प्रकार हैं .
- एक अच्छा रिज्यूम
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस ( यदि एक्सिस बैंक फिल्ड के लिए जॉब चाहते है )
- एजुकेशनल डॉक्यूमेंट ( जैसे – 10th to Graduation Certificate )
- Reliving Later ( यदि कही का एक्सपेरिएंस हो तो )
- Resignation Later ( पहले जहा काम किये है तो उसका रिजाईन लेटर देने होंगे.)
- लास्ट 6 मंथ का सेलरी स्लिप
- कंपनी का NOC ( पहले जहा काम किए है उसका )
नोट: यदि आप फ्रेसर हा तो आपको सीरियल नंबर 1 से 6 तक का डॉक्यूमेंट देने होंगा. बाकि के डॉक्यूमेंट एक्सपेरिएंस वाले कंडीडेट के लिए है.
एक्सिस बैंक में सैलरी कितना मिलाता है?
Axis Bank Salary : दोस्तों एक्सिस बैंक में सैलरी पोस्ट और ग्रेड के ऊपर निर्धारित कराती हैं जिसमे आपके जॉब रोल भी सामिल है. हम आपको कुछ पोस्ट के लिए अनुमानित सलारी निचे उपलब्द करा रहा हु, जो की कुछ स्टाफ के पोस्ट और सलारी के जानकारी लेकर आपको बता रहा हु.
Post Name | Salary |
Business Development Executive | 15800/Month |
Relationship Officer | 17500/Month |
Sales Officer | 19200/Month |
Assistant Manager | 28300/Month |
Deputy Manager | 40000/Month |
Manager | 63000/Month |
Sales Manager | 47500/Month |
Assistant Sales Manager | 24000/Month |
Area Sales Manager | 85000/ Month |
Deputy Sales Manager | 31000/Month |
एक्सिस बैंक हेल्पलाइन नंबर | Axis Bank Head Office Address
Axis House, 7th Floor, C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai – 400025
Help Line Number. 186004195555
आप बंधन बैंक में जॉब करना चाहते है तो आप इसे पढ़ सकते है.
Axis Bank Me Job Kaise Paye ( एक्सिस बैंक जॉब ) Quick Process
यदि आप एक्सिस बैंक में जॉब करना चाहते है तो आप मेरे द्वारा दिए गए Quick Process को देख कर आशानी से Online Apply कर सकते है.
- सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. फिर वहां पर कैरियर के एक पेज दिखाई देगा जिसमे आपको क्लिक करना है.
- क्लीक करते ही आपके सामने एक्सिस बैंक में जितने भी पोस्ट के ऊपर भर्ती चल रही होगी उनके लिस्ट आपके सामने आजायेंगे.
- आपको अपने प्रोफाइल के हिसाब से पोस्ट चुनना है और उसके सामने अप्लाई पर क्लिक कर देना है.
- क्लिक करते है आपके सामने एक्सिस बैंक जॉब फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को एक एक कर अच्छा से भर लेना है.
- अंत में सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपना रिज्यूम को भी अपलोड करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अप्लाई कर जॉब प्राप्त कर सकते है,
यदि आपको ऊपर दिए गए Quick Process को करने में दिक्कत हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप पढ़कर कूद से Axis Bank Me Job के लिए अप्लाई कर सलते है.
Axis Bank Recruitment Online Apply कैसे करें
Axis Bank Recruitment : एक्सिस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा.
Step#1. सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और वहां पे कैरियर वाले आप्शन पे क्लिक करना होगा.
आपको एक्सिस बैंक के कैरियर पेज पे जाने के लये पहला बटन पे क्लिक करना होगा
Step#2. क्लिक करते ही आपको Axis Bank Career के पेज में आपके प्रोफाइल से रिलेटेड बहुत सरे जॉब लोकेशन और जॉब पोस्ट दिखाई देंगे उसमे से आप अपने प्रोफाइल के हिसाब से जॉब सलेक्ट कर लेंगे. जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
Step#3. जॉब पोस्ट सलेक्ट करने के बाद आपके सामने उस जॉब से रिलेटेड जानकारी मिलेगी अगर आपके पास उस जॉब के लिए योग्यता है तो आप उसके ऊपर Apply Now पे क्लिक कर के अपना रेज्यूम अपलोड कर देना है. जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#4. आप ऊपर जो एक्सिस बैंक जॉब पोस्ट सलेक्ट किये है उससे सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल जायेगा आप एक बार उसे पढ़ लिए और पढ़ने के बाद आप ऊपर Apply Now पे क्लिक कर दीजिये जैसे की ऊपर इमेज में दिख रहा है.
Step#5. अप्लाई नाउ पे क्लिक करते है आपके सामने Axis Bank Job Apply के फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
Step#6. इस फॉर्म में आपको क्रमशः नाम, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और एरिया पिन सही से दल लेना है अगर आप Disability है तो आप निचे दिए बॉक्स में टिक लगा सकते है अन्यथा उसे छोड़ दें.
फिर अपना रिन्युम पीडीऍफ़ में अपलोड कर लेना है और अंत में Submit Application पे क्लिक कर देना है.
Step#7. अगर आपके प्रोफाइल से सम्बंधित कोई जॉब नहीं दिखाई पड़ रहा है तो आपको दूसरा नंबर बटन पे क्लिक कर अपना रेज्यूम को अपलोड कर सकते है.
Step#8. ऊपर बटन पे क्लिक करने से भी आपका सेम ऊपर जैसा ही फॉर्म खुलेगा लेकिन अगर आप फ्रेशर है तो आप इस बोटन पे क्लिक कर के ही जॉब के लिए अप्लाई करिए.
तो इस प्रकार आप Axis Bank Me Job Ke Liye Apply कर सकते है.
YouTube Video ( Axis Bank Job In India)
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
RBl Bank Bhari in hindi | |
Utkarsh Bank Bharti In Hindi | |
Bandhan Bank Mahila Group Loan | |
Ujjivan Small finance Bank Job | |
दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती | |
Bandhan Bank Personal Loan कैसे ले |
एक्सिस बैंक भर्ती से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
Axis Bank कैसा बैंक है?
एक्सिस बैंक एक International Bank है भारत में इसकी हेड ऑफिस मुंबई में है.
एक्सिस बैंक में भर्ती कब होता है?
Axis Bank Me Bharti पुरे भारत में सालो भर कोई न कोई पोस्ट के लिए होता रहता है. यदि आप इस एक्सिस बैंक जॉब नोटिफिकेशन देखना चाहते है तो Career पेज में जाकर अपने लोकेशन के हिसाब से उसे सर्च कर सकते है.
एक्सिस बैंक में जॉब के लिए उम्र सीमा क्या है?
एक्सिस बैंक में जोइनिंग के लिए उम्र सीमा हैं 18 साल से 30 साल तक जो की लग भाग सभी बैंको में एक सामान होता हैं, लिकिन आपके पास वर्क एक्सपेरिएंस है तो यह सीमा बढ़ भी सकता है, इसके लिए आपको उस जॉब से रिलेटेड नोटीफिकेशन को पढ़ना होगा.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Axis Bank Recruitment आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे एक्सिस बैंक में जॉब कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : एक्सिस बैंक भर्ती, एक्सिस बैंक में जॉब कैसे करें, एक्सिस बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे, एक्सिस बैंक न्यू भर्ती, एक्सिस बैंक जॉब नोटीफिकेशन, Axis Bank Recruitment, Axis Bank Job Vacancy, Axis Bank Vacancy, Axis Bank Career Login, Axis Bank Careers Resume Upload, इत्यादि.
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा एक्सिस बैंक भर्ती, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
Axis bank m interview kse hotta h?
aapko apana Resume Upload Karana hoga aur Bank aapko Awaskta ke Anusar Call Karengi
To aapko Interview ke liye jana hoga.
Axis Bank mein Alwar mein koi job nikali ho to please batana
विष्णु भाई
आपको यदि एक्सिस बैंक में जॉब का लोकेशन जानना है तो आपको मेरे पोस्ट में दिए गए लोकेशन के बटन पर क्लिक कर अपने एरिया के एक्सिस बैंक का जॉब के बारे में जानकारी ले सकते है.
थैंक्स भाई
amantech.in
Hlo sir mathura location job
Kindly See The Notification in this Post
thans & Regards
Amantech.in
Kanpur nagar location
Please See In post Notificationn And Read Full Article
Thanks
Sir mujhe bank me job change
Me fresser student hu
Hello sir
Thanks for Visiting Amantech.in
Sir mere pas benglore se call aaya tha job me liye or mujhe joining latter bhi de diya kya ye such hai
aap Najadik Ke Axis Bank ke offlince me jakar sampar kar sakte hai.
Apka sabhi daut Clear ho jayega.
thanks
Job karne ke lye koi bond v karna hota hai kya
Hello sir Can unresponce my Questioan Answer Because i hire your bank near branch
Hii sir
Bhilwara Rajasthan main ha kya vacancy
Arvind Singh
mai 35 yeras ki ho gai ho kya mujhe job milega
Sir kya 12th pass eligible hai axis Bank me job ke liye..??
Or kyaa koi exm v passout Krna prta hai..?