[2024] बंधन बैंक बाईक लोन कैसे लें ? Bandhan Bank Bike Loan Apply

Bandhan Bank Bike Loan Ki Jankari 2024 : बहुत से ऐसे लोग होंगे उन्हें मालूम नहीं होगा की बंधन बैंक बाईक लोन देता है.

जी हाँ दोस्तों Bandhan Bank Bike Loan Apply Online भी आप कर सकते है, यही जानकारी लेकर मैं इस आर्टिकल में आया हु, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िएगा क्योंकी इस आर्टिकल को पढ़ा कर आप जान पाएंगे की बंधन बैंक बाईक लोन कैसे लें.

Bandhan Bank Bike Loan Apply

Bandhan bank Bike Loan Ki Jankari इस आर्टिकल में दिया गया है साथ ही Bandhan Bank Bike Loan Kaise Milega को स्टेप बाई स्टेप आपको बताया गया है.

Bandhan Bank Bike Loan Apply Online Kaise Karen

आर्टिकल नाम Bandhan Bank Bike Loan Apply
उदेश्य बंधन बैंक से बाईक लोन लेना
लाभ खरीदिए बाईक किस्ती पर
इंटरेस्ट रेट 16% से 20.95% रेड्युसिंग इंटरेस्ट
Loan EMI Tenure1 साल से 4 साल तक
हेल्प लाइन 180002588181, 03344099090
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bandhanbank.com

Bandhan Bank Bike Loan Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bandhan Bank Bike Loan Apply करने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगने वाल है वे निम्नलिखत हैं.

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Salary Slip या Income Proof
  • Bank Statement 6 Month
  • Quotation ( बाईक लेने में आये खर्च जो की किसी एजेंसी से मिल जाता है.)

Bandhan Bank Two Wheeler Loan Benefits ( बंधन बैंक बाईक लोन के फायदें )

  • Bandhan Bank से बाइक लोन लेते है तो आपको ऑटो मैटिक लोन का क़िस्त आपके सेविंग अकाउंट से कट कयेगा.
  • यदि आपका किस्ती किसी कारण से लेट होता है तो आपको उसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है लिकिन कोशिस करना चाहिए की जो इन्स्ताल्मेंट का डेट है उस डेट से पहले ही अकाउंट में पैसा दल दें अन्यथा आपका सिबिल ख़राब हो सकता है.
  • आपको लोन को क्लोज करने में कोई चार्ज नहीं लगता है जो की किसी फाइनेंस कंपनी में इसके लिए भी आपको पे करना होता है.
  • बंधन बैंक से बाइक लोन लेने से यह भी फायदा है की यदि आपका इन्स्ताल्मेंट गिरता है तो आपका बाइक को खुच कर बैंक कर्मचारी नहीं लेजयेंगे, आप अपना छूटे हुए इन्स्ताल्मेंट को अलग क़िस्त में बढ़ा बढ़ा कर दे सकते है और अपना ड्यूज को ख़त्म कर सकते है
  • फिर भी आपको अपना किस्ती समय पर ही भरना चाहिए ताकि आपका सिबिल अच्छी तरह बने रहे और आगे कभी भी लोन लेने में आपको दिक्कत न हो.

Bandhan Bank Bike Loan Apply करने के निम्नलिखित फायदे है जो की निचे दिए गए है.

1. Bandhan bank Bike Loan Interest Rate

Bandhan Bank Bike Loan Interest बहुत ही कम और 16 % TO 20.95% ( रेडयुसिंग इंटरेस्ट ) है. रेडयुसिंग का मतलब यह है की अगर आप 2 साल कर लोन किये है और आप उसे 6 महिना में ही ख़त्म करना चाहते है तब आपका 6 महिना का ही इंटरेस्ट लगेगा

और आप जितना किस्ती भरते जाते है उसका इंटरेस्ट साथ ही साथ ख़त्म होता जाता है. जबकि किसी फाइनेंस कंपनी से लेते है तो आपको पूरा इंटरेस्ट देना होता है चाहे आप पहले भरे या पुरे समय पूरा कर .

2. Bandhan Bank Bike Loan Maximum Funding

अगर आपका सिविल स्कोर सही हो तो आपको बाईक के ऑन रोड प्राइस के 90 % तक आपको लोन बंधन बैंक बाईक लोन से आपको मिल जायेगा. जो की दुसरे फाइनेंस से अलग और अकर्शंक है.

3. Bandhan Bank Bike Loan कितना तक मिलाता है.

बंधन बैंक अपने कस्टमर को उसके योग्यता के अनुसार 5 लाख तक बाईक लोन के अंतर्गत प्रोवाईट करता है. जिसका समय सीमा 1 साल से 4 साल तक अपने सुविधा के अनुसार ले सकते है. यह योग्यता कस्टमर के सिविल पर निर्भर करता है.

बंधन बैंक से बाईक लोन लेने के लये योग्यता (Bandhan Bank Bike Loan Eligibility)

बंधन बैंक से बाईक लोन लेने के लिए आपको कोई विजने या जॉब होना चाहिए अर्थात आपको इनकम का कोई श्रोत होना चाय जिससे आपको दिए गए लोन का इंस्टालमेंट देने में सक्षम हो.

Bandhan Bank Bike Loan के लिए उम्र सीमा / Age Limit

आप बंधन बैंक से बाईक लोन लेना चाहते है तो आपका उम्र 21 साल से 65 साल के बिच होना चाहिए | इसमे भी कुछ कंडीसन है ओ यह की अगर आपका उम्र 60 से ज्यादा है तो आपको Co Applicant के साथ मिलेगा अर्थात आपको जॉइंट होल्डर के साथ लोन मिलेगा.

Bandhan Bank Gold Loan Kaise Len

Bandhan bank Bike Loan Online Apply ( Quick Process )

  • सबसे पहले आपको बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे
  • वहां मेन्यु में Personal में जायेंगे और वहां Loan पे क्लिक करेंगे
  • उसके बाद आपको बंधन बैंक लोन जितने प्रकार के देता है वह आपके समें आजेंगा
  • आप उसमे से बाईक लोन पे क्लिक कर देंगे और Apply Now पे क्लिक करना है
  • अपना डिटेल देना है जैसे . मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, इत्यादि को भरना है.
  • अंत में सबमिट पे क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको कांफोर्मेशन मैसेज आपके सामने आजायेगा आप उसे सेब कर सकते है.

तो इस प्रकार आप ऑनलाइन बंधन बैंक बाईक लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन सबमिट के बाद आपको बैंक के कर्मी कूद संपर्क कर लेंगे.

अगर आपको ऊपर दिए गए Quick Process को करने में असुविधा हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप को सही से पढ़िए आसा करता हु की आपको अच्छा से समझ में आएगा.

बंधन बैंक में बाईक लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Step#1. सबसे पहले आप बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे, लिंक पे क्लिक करते ही आपके सामने बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Bandhan Bank Loan Apply Online

Step#2. होम पेज में आपको Personal मेन्यु के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद बाए साईंड में लोन पे क्लिक करना जैसे आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

Bandhan Bank Bike Loan Apply Online In Hindi

Step#3. Loan पे क्लिक करने के बाद आपके सामने बंधन बैंक जितने ही प्रोडक्ट पे लोन देता है वह आपके सामने आजायेगा, उसमे से आपको Two Wheeler Loan पे क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

Bandhan Bank Bike Loan Applicaion Form

Step#4. Bandhan Bank Two Wheeler Loan पे क्लिक करने के बाद आपको उससे रिलेटेड जानकारी खुल जायेगा और निचे Apply Now का आप्शन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने बंधन बैंक बाईक लोन फॉर्म खुल जायेगा जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#5. सामने खुले फॉर्म को सही से भर लेंगे और अंत में Submit पे क्लिक कर देंगे, तो इस प्रकार आप बंधन बैंक बाईक लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

नोट: अगर आपको बंधन बैंक के तरफ से कोई कॉल नहीं आता है तो आपको कस्टमर केयर नंबर बात करना चाहिए या भी नजदीकी बंधन बैंक ऑफिस में जाकर बात कर लेने चाहिए.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Bandhan Bank Bike Loan Apply से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

Bandhan bank Bike Loan कितना मिलाता है?

बंधन बैंक बाईक लोन 10000 से लेकर 500000 तक कस्टमर के योग्यता के अनुसार मिलाता है. जो की उनके सिविल एवं इनकम के ऊपर निर्भर करता है.

Bandhan Bank Bike Loan Interest कितना लगता है?

बंधन बैंक बाईक लोन के ऊपर आपको 16 से 20.95 प्रतिशत रेड्युसिंग इंटरेस्ट लेता है जो की बहुत ही अच्छा है, वैसे किसी फाइनेंस कंपनी का इंटरेस्ट फ्लैट रहता है इस लिए आपको लोन रेड्युसिंग रेट पर ही लेना चाहिए.

क्या बंधन बैंक ब्रांच यूनिट अर्थात माइक्रो ब्रांच से बाइक लोन मलता है?

जी नहीं बंधन बैंक बाइक लोन आपको ब्रांच यूनिट अर्थित माइक्रो ब्रांच से नहीं मिलाता है इसके लिए आपको मेन ब्रांच में जाकर संपर्क करना होगा वहा से आपको बंधन बैंक बाईक लोन की सुबिधा दी जाती है.

बंधन बैंक बाइक लोन कितने उम्र के व्यक्ति को देता है?

बंधन बैंक बाइक लोन लेने के लिए कस्टमर का न्यूतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष है, जिन्हें इनकम का कोई श्रोत होना चाहिए जिससे वे अपने क़िस्त आसानी से चूका सके.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Bandhan Bank Bike Loan Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे बंधन बैंक बाईक लोन कैसे मिलेगा को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: बंधन बैंक बाईक कैसे लें, बंधन बैंक बाईक लोन अप्लाई कैसे करें, बंधन बैंक बाईक कैसे मिलाता हैं, बंधन बैंक बाईक लोन इंटरेस्ट रेट, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Bandhan Bank Bike Loan Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *