[2024] बंधन बैंक में व्याज कितना है, Bandhan Bank Interest Rate

Rate Of Interest Bandhan Bandhan 2024 : दोस्तों बंधन बैंक सभी प्रईवेट बैंको की सूचि में बहुत अच्छा ग्रोथ कर रहा है इस बैंक में जरुरत पड़ने पर लोन भी समय पर मिल जाता है. इस आर्टिकल में Bandhan Bank Interest Rate के बारे में जानेगे, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए

Bandhan Bank Interest Rate

क्यों की आपको मेरे इस पोस्ट में बंधन बैंक का व्याज दर कितना है उसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. आपको इस पोस्ट में बंधन बैंक में लगाने वाले व्याज दर और इसके सेविंग अकाउंट में मिलने वाले व्याज दर की जानकारी आपको दिया गया है.

Bandhan Bank Interest Rate 2024

आर्टिकल नाम Bandhan Bank Interest Rate
लाभ बंधन बैंक के व्याज को जन पाएंगे.
लाभार्थी भारत में रहने वाले सभी व्यक्ति
उदेश्य बंधन बैंक के लोन, सेविंग, आर.डी. और एफ.डी. का
व्याज का इंट्रेस्ट रेट को जानना
ऑफिसियल वेबसाईट Click Here
हेल्प लाइन नंबर 18002588181

Bandhan Bank Interest Rate On Loan

Bandhan Bank Interest Certificate : बंधन बैंक अलग अलग प्रोडक्ट पे कार्य कर रहा है इसमे से बंधन बैंक लोन एक प्रोडक्ट है आप बंधन बैंक में जितने भी लोन मिलते है सभी लोन प्रोडक्ट का अलग अलग व्याज को Bandhan Bank Interest Certificate Online डाउनलोड भी कर सकते है आपको इसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा पर डाउनलोड सर्टिफिकेट का आप्शन पर क्लिक करना है.

बंधन बैंक ग्रुप लोन और उसके व्याज दर (Interest Rate Of Bandhan bank Loans)

बंधन बैंक लोन प्रोडक्ट व्याज दर (%) PA
सूचना लोन 23.95 %
सृष्टि लोन 23.95 %
समाधान लोन 23.95 %
सहायता लोन 23.95 %
समृद्धि लोन 23.95 %
सुरक्षा लोन 12 %
सुशिक्षा लोन 12 %

ऊपर निटने भी लोन प्रोडक्ट दिए गए है सभी मिक्रोबंकिंग में दिया जाता है जिसके इंटरेस्ट रेट लगभग एक सामान होता है. जो की आपको ऊपर चार्ट में दिखाया गया है.

आपको इसकी ज्यादा जानकारी के लिए लिए इसे पढ़ सकते है. बंधन बैंक ग्रुपिंग लोन कैसे लें

Bandhan Bank Interest On Home Loan

Bandhan Bank Home Loan Interest निचे दिए गए चार्ट में कुछ इस प्रकार है.

Bandhan Bank Guru Home Loan Productsबंधन बैंक होम लोन व्याज दर % PA
सुरक्षा होम लोन 9.25 % – 11.75 %
सजावट होम लोन 6.40 % – 11.75 %
सु-आवास होम लोन 9.25 % – 11.75 %
सुविधा होम लोन 9.25 % – 11.75 %

Bandhan Bank Monthly Loan Interest Rate

Bandhan Bank Loan Interest Rate : बंधन बैंक कुछ पर्सनल लोन भी देता है जिसका नाम और इंटरेस्ट रेट निचे दिया गया है.

Bandhan Bank Individual LoanInterest Rate
Bandhan Bank Personal Loan15.90%- 21.45% PA
Bandhan Bank Bike Loan15%-16% PA
Bandhan Bank Gold Loan10.99 % – 16.49 % PA
Bandhan Bank SEL Loan15.90%- 20.75% PA

बंधन बैंक बाईक लोन कैसे मिलेगा

ऊपर दिए गए सभी टर्म इंट्रेस्ट पर Senior Citizens को 0.75% एक्स्ट्रा मिलेगा वजाय वुजुर्ग इंडियन होना चाहिए अगर NRI होंगे तो एक्स्ट्रा नहीं मिलेगा .

Bandhan Bank Saving Account Interest Rate कितना मिलता है.

बंधन बैंक के सेविंग अकाउंट में इन्ट्रेस्ट उस अकाउंट के फीचर के ऊपर मिलाता है जो की कुछ इस प्रकार है

Bandhan Bank Saving Account TypeInterest Rate
एवेरेज वैलेंस 1 लाख तक 3.00% PA
एवेरेज वैलेंस 1 लाख से 10 लाख तक 7.00% PA
एवेरेज वैलेंस 10 लाख से 2 करोड़ तक 7.00 % PA
एवेरेज वैलेंस 2 करोड़ से 10 करोड़ तक 6.00% PA

यदि आप 10 करोड़ से भी ज्यादा का अमाउंट रखते है तो आपको ब्रांच में संपर्क करना होगा की आपको कितना का इन्ट्रेस्ट फिक्स किया जायेगा.

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए

Q. बंधन बैंक के सबसे कम इन्ट्रेस्ट कौन से लोन पर हैं?

Ans. बंधन बैंक सबसे कम इन्ट्रेस्ट सुशिक्षा और सुरक्षा लोन पर लेता है जो किन माइक्रो लोन के अन्दर आता है जिसे ब्रांच यूनिट के जरिये दिया जाता है उस लोन का इन्ट्रेस्ट 9.95% PA हैं

Q. बंधन बैंक ने बैंकिंग का कार्य कब से सुरु किया?

Ans. बंधन बैंक ने अपना बैंकिंग कार्य का सुरुआत 23 अगस्त 2015 से स्टार्ट किया है जिसमे 700 बैंक ब्रांच एक साथ Open हुए थे, जो की भारत में एक मिसाल हैं.

Q. Bandhan Bank के शेयर का रेट क्या हैं?

Ans. बंधन बैंक का शेयर का रेट हो या किसी और कंपनी का शेयर का रेट हो गर समय घटता बढ़ता रहता है . यदि इससे सम्बंधित आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप मेरे आर्टिकल शेयर कैसे ख़रीदे या शेयर कैसे बेचे को पढ़ सकते है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में सवाल जरुर पूछे

आश करता हूँ की मेरे यह आर्टिकल बंधन बैंक व्याज दर क्या है, या Bandhan Bank Interest Rate, आपको पसंद आया होगा और आपको मन में जो भी डाउट होगा Bandhan Bank Me Kitana Byaj Lagata Hai, से सम्बंधित सारे क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपके मन में Bandhan Bank Interest Rate से सम्कोबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

अब आपकी बरी कृपया शेयर करुर कीजिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *