Bandhan Bank ATM Pin Generate 2024 : यदि आपभी चाहते है Bandhan bank New ATM Pin Generate करना तो आप मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए क्योंकी इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की बंधन बैंक नया एटीएम पिन कैसे बनायें? पूरी जानकारी हिंदी में अपने मोबाइल से कर सकते है आप बंधन बैंक का एटीएम पिन चेंज |
Bandhan Bank New ATM Pin Generate कैसे करें
आर्टिकल का नाम | Bandhan Bank ATM Pin Generate |
उदेश्य | बंधन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये |
लाभार्थी | बंधन बैंक के एटीएम कार्ड धारक |
Bandhan Bank ATM Pin Generate Number | 033- 40902222 033- 66096709 |
अधिकारिक वेबसाईट | www.bandhabnk.com |
बंधन बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए दस्तावेज
- रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर
- एटीम कार्ड 16 डिजिट नंबर
- कार्ड समाप्त की तिथी
- जन्म तिथी
बंधन बैंक एटीएम पिन बनाने के तरीका ( Bandhan Bank ATM Pin Generate Process )
आइये जानते है की बंधन बैंक के एटीएम पिन कैसे बनेगा अर्थात बंधन बैंक के ATM पिन कैसे बनता है पूरी जानकारी आपको मिलेगा ओभी हिंदी में तो पूरा आर्टिकल को जरुर पढ़िए.
बंधन बैंक एटीएम पिन बनाने का बहुत सरे सहज तरीका है जिसमे से मैं आपको दो तरीका अभी बताने वाला हूँ जो की इस प्रकार हैं.
1. Mobile Number का यूज कर एटीएम पिन बनाना
2. Bandhan bank Net Banking यूज कर ATM पिन बनाना
1. Mobile Number के द्वारा एटीएम पिन कैसे बनेगा?
Mobile Number के द्वारा बंधन बैंक का एटीएम पिन बनाने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार हैं जैसे की आपको निचे शोर्ट प्रोसेस दे रहा हूँ
- सबसे पहले आपको निचे दिये हुए नंबर पे अपने बंधन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना है. एटीएम हेल्प लाइन नंबर : 033- 40902222 , 033- 66096709
- उसके बाद आपको अपना भाषा सलेक्ट करना हैं जैसे, English के लिए 1 , हिंदी के लिए 2. और बंगला के लिए 3 का चुनाव करना हैं .
- फिर आपसे आपका डेबिट कार्ड नंबर डालने के लये बोलाजायेगा तो आपको अपना एटीएम कार्ड का 16 डिजिट नंबर डालना है .
- उसके बाद आपसे कार्ड समाप्त की तिथी पूछा जायेगा तो आपको अपना करती का समाप्ति का तिथि इस फोर्मेट में डालना है, MMYY
- उसके बाद आपको अपना जन्म तिथि डालने को बोलाजयेगा तो आप अपना जन्म तिथि इस फोर्मेट में डालेंगे. DDMMYYYY जो किन आपने पैन कार्ड या अधर कार्ड के हिसाब से होना चाहिए.
- फिर आपसे अपना नया पिन बनाने के लिए बोला जायेगा, तो आप अपना पसंद के चार अंको का पिन डालेंगे उसके बाद आपसे
How To Generate ATM Pin Of Bandhan Bank (Quick Process)
- सबसे पहले आपको बंधन बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन करना है
- फिर आपको Services के आप्शन पर क्लिक करना है और Debit Card पे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको Debit Card का डिटेल डालना है
- अब आपको अपना Transaction Password डालना है और अपना ATM Pin बना लेना है जो आपका पसाद का कोई भी चार अंक हो सकता है.
तो इस प्रकार आप बंधन बैंक ATM Pin बना सकते है, यदि आपको इस प्रोएस को करने में असुविधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फूल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए.
2. Bandhan bank Net Banking यूज कर ATM पिन कैसे बनायें?
Step#1 इसके लिए आपको बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे और वहां लॉग इन में इन्टरनेट बैंकिंग पर क्लिक करेंगे जैसे की इमेज में निचे दिखाया गया हैं|
Step#2. Internet Banking पर क्लिक करते ही आपके सामने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आपको अपना नेट बैंकिंग पर लॉग इन होजाना हैं जैसे निचे इमेज में दिखाई देरह हैं.
Step#3. User Id और Password डालकर लॉग इन होने के बाद आपको डैसबोर्ड कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई देरहा हैं आप इसमे Card Services पर क्लिक करना हैं.
Step#4. Card Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Debit Card का डिटेल पूछा तजा है जैसे कार्ड नंबर, अंतिम तिथि, मोबाइल नंबर पे जो ओ.टी.पी सभी को सही से डालकर सबमिट करेंगे
Step#5. सबमिट करनते ही आपके सामने Transaction Password पूछा जायेगा उसे भी दल देना हैं और सबमिट पे क्लिक कर देना है
Step#6. फिर आपको ATM PIN बनाने के लिए पूछा जायेगा उसे जो की आप आपना पसंद से 4 अक्षर का पिन डालकर सबमिट करना है फिर आपसे पुनः ATM PIN डालने के लिए बोला जायेगा आप फिर से वाही पिन दल कर कांफोर्म पर क्लिक कर दीजिये आपका बंधन बैंक एटीएम पिन बन जायेगा.
तो इस प्रकार बंधन बैंक का एटीएम पिन ऑनलाइन बना सकते है ओभी अपने घर पर बैठे खुद के मोबाइल से .
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- बंधन बैंक बाईक लोन कैसे लें
- बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले?
- होम लोन कैसे मिलाता है.
- गूगल पे से लोन कैसे लें
- Civil Score Kaise Dekhen
Bandhan Bank ATM Pin Generate से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
बंधन बैंक एटीएम पिन बदलने के कितने समय बाद काम करता हैं ?
बंधन बैंक के एटीएम पिन बदलने के तुरंत बाद अर्थात 10 सकेंड के बाद से ही काम करना सुरु कर देता है आप पिन चेंज करने के बाद उसी समय एटीएम से पैसा उठा सकते है.
बंधन बैंक एटीएम के लिए अनुअल फी कितना पे करना पड़ता हैं ?
बंधन बैंक के Rupay कार्ड के लिए आपको न्यूनतम शुल्क 130 अनुअल फी के रूप में देना होता हैं जो की बाकि सभी प्राइवेट बैंक के तुलना में बहुत ही कम हैं .
बंधन बैंक के ATM Ka PIN Kaise Change Kare?
ATM Ka PIN Kaise Change Kare : अगर आप बंधन बैंक के एटीएम पिन पहले से ही बना लिए है और किसी कारन से उसे चेंज करना चाहते है तो इसके लिए आपको बंधन बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन करना होगा, उसके बाद आपको Card Services में जायेंगे और वहा चंगे पिन पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको Old Pin डालेंगे उसके बाद न्यू पिन डालेंगे फिर कांफोर्म करने के लिए दुबारा न्यू पिन डालेंगे उसके बाद सबमिट कर देंगे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालकर सबमिट कर देंगे, आपका एटीएम पिन चेंज हो जायेगा.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Bandhan Bank New ATM Pin Generate आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनायें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनायें, Bandhan Bank New ATM Pin Generate, बंधन बैंक एटीएम पिन बनाने का तरीका, बंधन बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनता हैं, बंधन बैंक में एटीएम का पिन कैसे बनाए, बंधन बैंक के एटीएम के पिन बनाने का तरीका, इत्यादि.
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Bandhan Bank New ATM Pin Generate से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
New ATM ka pin kese banainge
Aap Mere Is post ko padhiye isake andar Naya Pin Banane ka sabhi Process Likha Huaa Hai.
thanks For Visite
https://amantech.in
Purana pin bhul jane par kya kare