दोस्तों आइए इस आर्टिकल के जरिये जानते है की बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले, और साथ ही सीखेंगे Bandhan Bank Personal Loan Apply Online हिंदी में.
आपको यह जाकर बहुत ही खुसी होगी की बंधन बैंक Salaried और Self Employee दोनों के लिए बहुत कम खर्च और असान प्रोसेस में बंधन बैंक पर्सनल लोन प्रोवाइड कराती है.

इस आर्टिकल जरिये हम बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलेगा या बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलता है सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप जानेंगे.
Bandhan Bank Personal Loan Apply करने का प्रोसेस क्या है ?
आर्टिकल नाम | Bandhan bank Personal Loan Apply |
Apply Mode | Online/Offline |
Bandhan Bank Personal Loan Age Limit | 21 से 60 Salaried Personal के लिए, 23 से 60 Self Employee के लिए. |
Bandhan Bank Personal Loan Amount Limit | 50 हजार से 5 लाख तक मिलता है. |
Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate | 15.90% PA To 20.75% PA तक मिलता है. |
Bandhan Bank Personal Loan Processing Fee | Loan Amount का 1% प्रोसेसिंग फी लगता है. |
Bandhan Bank Personal Loan Tenure | 12, 18, और 36 महीने के लिए . |
Bandhan bank Personal Loan Contact Number. | 18002588181 033 44099090 |
सम्बंधिर वेब साईट | www.bandhanbank.com |
Bandhan Bank Personal Loan Document Requirement
Bandhan Bank Personal Loan Document Requirement : बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार है.
- आईडी और एड्रेस प्रूफ = पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड .
- Signature Proof = पासपोर्ट/ पैन कार्ड
- एक कलर फोटो ( Curent)
- सैलरी वालो के लिए =लास्ट तिन मंथ के सैलरी स्लिप और फॉर्म – 16 करेंट ईयर
- बिजनेश/सेल्फ एम्प्लोयी के लिए = ITR for Last 2 Years with Computation of Income, Balance Sheet and P & L A/C.
- यदि आप बंधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट को ब्रांच में ले जाकर वेरीफाई करना होगा.
Bandhan bank Personal Loan Eligibility Criteria ( बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए योग्यता )
- सैलरी वाले या प्रोफेशनल बिजनेश होना चाहिए.
- सैलरी वाले के लिए उम्र 21 साल तथा बिजनेश वाले के लिए उम्र 23 साल कम से कम होना चाहिए
- ज्यादा से ज्यादा 60 साल उम्र होना चाहिए वो भी लोन शोध होने के लास्ट डेट तक.
- बंधन बैंक में अकाउंट पुराना होना चाहिए.
- बंधन बैंक के अकाउंट से हर महीने लेन- देन होना जरुरी है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन कितना मिलाता है
बंधन बैंक पर्सलन लोन अप्लाई करने के बाद फिल्ड ऑफिसर आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर विजिट करते है, आपके सिबिल स्कोर चेक करते है फिर लोन सेनसन करने के लिए रिपोर्ट को आगे फोर्वोर्ड करते है. फिर आपका लोन आपके सिबिल और डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद पास होता है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन कम से कम 50000 से 25 लाख तक मिलाता है.
Bandhan bank Personal Loan Interest Rate क्या है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट हर क्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है यह उसके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट कम से कम 15.90% PA और अधिक से अधिक 22.45% PA के बिच में हो सकता है.
Bandhan Bank Personal Loan Calculate Kaise Kare
- Bandhan Bank Personal Loan Calculator use करना बहुत ही आशन हैं .
- इसे यूज करने के लिए लोन अमाउंट को डालेंगे .
- इंटरेस्ट रेट को सेट करेंगे
- लोन का समाया( Tenure) को सेट करें और Calculate your EMI पे क्लिक करेंगे.
- क्लिक करते ही हमारे सामने हमारे प्रिंसिपल आउटस्टैंडिंग और इंटरेस्ट अलग अलग दिखाई देगा.
बंधन बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई का (Quick Process)
- सबसे पहले आपको बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है, और वहां मेनू में आपको Personal पे क्लिक करना है
- क्लिक करते है आपके सामने एक बॉक्स खुल जायेगा उसमे आपको Loans पर क्लिक करना है
- लोन पर क्लिक करते ही आपके सामने बंधन बैंक लोन का लिस्ट आजायेगा, आपको उसमे से Personal Loan पे क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा उसे सही से भर लेना और और Apply Now पे क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, यदि आपके मेरे द्वारा बताए गए Quick Process को समझने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को बढ़ सकते है. जो की आपको निचे स्टेप बाई स्टेप दिया गया है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
आइये जानते है बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है, और इसके सभी प्रोसेस को.
बंधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप का पालन करके बहुत आशानी से हम ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
तो आइए बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे होता है उसे जानते है और बंधन बैंक में पर्सनल लोन लेने का तरीका सीखते है.
स्टेप#1: सबसे पहले बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसईट पर जायेगे और वहा पर Personal पे क्लिक करेंगे.
स्टेप#2: उसके बाद Loans पे क्लिक करेंगे , जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

स्टेप#3. क्लिक करते हैं हमारे सामने एक दूसरा पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज दिखाई दे रहा है
स्टेप#4: यहाँ पर हम Personal Loan पे क्लिक करेंगे जैसे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

स्टेप#5: क्लीक करते ही हम Bandhan Bank Personal Loan ऑनलाइन अप्लाई वाले पेज पर आजयेगें जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
स्टेप#6: यहाँ हम निचे दिये गए कॉलम में नाम, ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर, एरिया पिन, सिटी को सही से एक – एक कर भर लेंगे | फिर टर्म कंडीशन में टिक लगाकर सबमिट पे क्लिंक करेंगे.

स्टेप#7: Submit पे सिक्क करने के बाद हमारे मोबाइल पे वेरिफिकेशन के लिए कॉल आने लगेगा , अगर हम लोन के लिए एलैजेबल होंगे तो हमें डॉक्यूमेंट Verification के लिए बैंक में बुलाए जायेंगे और हमें लोन मिल जायेगा.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए |
- होम लोन कैसे लें.
- बंधन बैंक महिला लोन कैसे मिलेगा
- गूगल पे से लोन कैसे मिलेगा
- पे फ़ोन से लोन कैसे लेते है
- बंधन बैंक में जॉब कैसे करे
बंधन बैंक पर्सनल लोन से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल और उसके जवाब
Bandhan Bank Personal Loan के लिए मिनिमम सैलरी क्या है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए मिनिमम सैलरी 15000 है. अगर आपका सलैरी 15 हजार है जो आप बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर क्या है?
बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए व्याज दर 15.90 To 22.45 प्रतिशत PA (पर एनुअल) हैं जो की रडूसिंग रेट होता है. इंटरेस्ट रेट सिबिल के हिसाब से सेट किया जाता है.
Bandhan Bank Personal Loan Contact Number क्या है ?
बंधन बैंक पर्सनल नंबर कांटेक्ट नंबर इस प्रकार है. जो की निचे दिए गए है.
Tall Free : 18002588181
फॉर कस्टमर : 033 44099090
आप इस नंबर पे कॉल कर लोन के इंकवायरी कर सकते है.
बंधन बैंक के साथ कौन सा बैंक मर्ज हुआ ?
गृह फाइनेंस जो की HDFC के सहाय कंपनी है. जिसकी कंपनी बंधन बैंक के साथ विलय होने की मंजूरी देदी है.
Banthan Bank Personal Loan के लिए कौन से दस्तावेज लगता है ?
बंधन बैंक पर्सनल लोन उन व्यक्तियों को देता है जिनके पास एक स्थाई जॉब हो या फिर उनके पास अच्छा बिज़नेस होना चाहिए, बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए जो डॉक्यूमेंट लगता है वह कुछ इस प्रकार है :-
आईडी और एड्रेस प्रूफ = पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड .
Signature Proof = पासपोर्ट/ पैन कार्ड
एक कलर फोटो ( Curent)
सैलरी वालो के लिए =लास्ट तिन मंथ के सैलरी स्लिप और फॉर्म – 16 करेंट ईयर
बिजनेश/सेल्फ एम्प्लोयी के लिए = ITR for Last 2 Years with Computation of Income, Balance Sheet and P & L A/C.
यदि आप बंधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट को ब्रांच में ले जाकर वेरीफाई करना होगा.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Bandhan Bank Personal Loan Apply को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा बंधन बैंक पर्सनल लोन अप्लाई से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
thanks for sharing these types of information
Useful