Best Term Plane In Hindi 2023, टर्म इंश्योरेंस क्या होता है, Policy Bazaar Se Term Plan Kaise Len

Best Term Plane In Hindi : यह एक तरह का इन्सुरांस प्लान है यदि आपके ऊपर ज्यादा लाइबिलिटी है और आप अपने परिवार के लिए भविष्य चिंता है तो आपको इसे जरुर लेना चाहिए | आइये इस पोस्ट के अन्दर कुछ Best Term Plane In India के बारे में जानते है.

Best Term Plane In Hindi
50 Lakh Term Insurance Ka Premium

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है

यह एक इंश्योरेंस है जो की आपके मृत्यु होने पर आपके नॉमिने को मिलाता है साथ ही इस प्लान के साथ अगर आप Add On की सुविधा लेते है तो आपको उस पॉलिसी के अनुसार किसी बीमारी या एक्सिदेंटल क्लेम भी मिलाता है.

यदि आप टर्म प्लान लिए है तो आपको इसके मेच्युरिटी पूरा होने पर कोई अमाउंट नहीं मिलाता है जैसे की आपको और तरह के लाइफ इंश्युरेस में मिलाता है , लेकिन यदि आपके साथ कोई डेथ क्लेम होता है तो आके नॉमिनी को इसका बेनेफिट्स मिल जाता है.

यह बेनेफिट्स आपका नॉमिनी जाहे तो एक ही बार में उठा सकता है या भी उस अमाउंट नो मोंथाली के रूप में ले सकता है जैसे की आपके पॉलिसी में मिलाता है .

टर्म प्लान के फायदें ( Benefits Of Term Plan )

आइये जानते है की टर्म प्लान क्या है, टर्म प्लान क्यूँ लें, और टर्म प्लान लेने के फायदे क्या है.

  • यदि आप अपने फैमिली में अर्निंग मेम्बर है और आपके ऊपर आपका परिवार का दायित्व है तो आपको टर्म प्लान जरुर लेने चाहिए.
  • आपके ऊपर लोन है , या किसी भी प्रकार का फैमिली लेन देन है जो की आपके सैलरी या मंथली इनकम से पूर्ति होती हो जो आपके नहीं रहने पर आपके परिवार वालों का बोझ न हो इसके लिए आपको टर्म प्लान लेना जरुरी है.
  • आपके इनकम के ऊपर लगाने वाले टेक्स में भी टर्म प्लान आपको बेनेफिट्स बहुचाता है.
  • इसे लेने से आपके फैमिली पूरी तरह से प्रोटेक्ट हो जाती है यदि आप इस प्लान के साथ मेडिकल प्लान भी ले लेते है तो आपका सारा टेंसन ही दूर हो जाता है.

इसे भी पढ़ें:- घर बैठे Online Bike Insurance कैसे करे

Best Term Plan In India

आइये भारत के सबसे अच्छा टर्म प्लान के कंपनी के को जानते है साथ ही यह भी जानते है की यह हमारे लिए सबसे अच्छा क्यों हैं.

Term Insurance
Company Ka Name
Max Cover Till AgeClaim Settled Ratio
Max Life Insurance85 Year99.4%
Bajaj Allianz85 Year99.0%
Kotak Life75 Year98.8%
Canara HSBC Life Insurance85 Year98.6%
Exide Life Insurance61 Year98.5%
TATA AIA Life Insurance75 Year98.0%
HDFC Life85 Years98.0%
ICICI Prudential99 Years97.9%

ऊपर दिए गए लिस्ट में जितने भी कंपनी का नाम है वे सभी सबसे अच्छा है क्यों की यह इस साल का कोलोजिंग 2021 – 2022 में इन सभी कंपनी का Claim Settled Ration अच्छा रहा जो की आपको ऊपर टेबल में दिखाया गया है.

Term Insurance Calculator

आप निचे बटन पर क्लिक कर अपना Term Insurance Calculator का उसे कर सकते है , यहाँ पर आपको क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसके निचे के तरफ जाना है .

निचे के तरफ जाने के बाद आपको टर्म इन्सुरांस कैलकुलेटर दिखाई देगा आप वहा अपना Term Plan Calculator का यूज कर सकते है.

Claim Settled Ration क्या है

Claim Settled Ration : जो कंपनी बीते हुए साल में इन्सुरेंस केश को कितना प्रतिशत सेटल होता है वाही उस कंपनी का Claim Settled Ration होता है. जो की किसी भी कंपनी का Term Plan लेने से पहले उसके SCR ( Claim Settled Ration) जरुर चेक कर लें.

उस कंपनी का प्रियम पर न जाये अर्थात कम के चकर में न जाये उसका Settled Ration जरुर देख लें. उसके बाद ही आप कोई पॉलिसी को खरीदें

How To Book Term Plan Online ( Quick Process)

  1. सबसे पहल ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंग और वहा पर Term Life को चुनना है
  2. फिर सामने खुले फॉर्म में पूछे गए डिटेल को भरेंगे और View Quotes पर क्लिक करेंगे.
  3. आप आपके सामने उन सभी कंपनियों के नाम उनके डिटेल के साथ आजायेंगे.
  4. आपको उनको कम्पेयर करना है और जो अच्छा लगे उसे बुक करना है.
  5. तो इस प्रकार आप टर्म प्लान ऑनलाइन बुक कर सकते है ओ भी अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से.

यदि ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में आपको प्रॉब्लम हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप बढ़ें उसमे आपको सभी पॉइंट एक एक कर दिखाया गया है.

Policy Bazaar Se Term Plan Kaise Len

Step#1. सबसे पहले आपको पॉलिसी बाजार के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा पर आपको Term Life को सलेक्ट करना है जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Policy Bazaar Home Page

Step#2. इस पेज में सबसे पहले आपको अपना जेंडर जो सलेक्ट करना है जैसे आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है, उसके बाद आपको अपना नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर को क्रमशः डालना है.

Step#3. अंत में आपको View Free Quotes पर क्लिक करना है, क्लिक करते है आपके सामने सभी कंपनियों का चार्ट उसके सभी डिटेल के साथ आजायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Insurance Company Details for Compair

Step#4. ऊपर इमेज में सबसे ऊपर टेबल बना हुआ है इसमे आपको पहला टेबल में कंपनी का नाम क्रमशः लिखा गया है

फिर आपको दूसरा कलम में आप कितना कवर अमाउंट मिलेगा वह दिया है आप उसे आप कम और ज्यादा भी कर सकते है अपने इनकम इ हिसाब से.

उसके बाद 3रा टेबल में आप कितने साल तक इस इन्सुरेंस का सुबिधा ले पाएंगे आप इसे भी कम या ज्यादा कर देख सकते है की कौन सी कंपनी का नितान दिन तक आपको कवर मिलने वाला है.

और 4था में कौन सी कंपनी का क्लैम सेटल रेसिओ कितना है जिससे आपको सभी कंपनी का कम्पेयर करना है

और अंत में आपको मिलेगा उस कंपनी का प्रियम जो की मंथली और यरली आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है.

Step#5. अब आपको जो कंपनी का प्लान अच्छा लगे उसके प्रियम अमाउंट के ऊपर क्लिक करना है क्लिक करते है आपको उस अमाउंट को पेमेंट करने के लिए पूछा जायेगा जो की कुछ इस पारकर दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Term Insurance Paymet Page

Step#6. ऊपर दिए गए इमेज में आपको सबसे पहले एक नंबर कॉलम को देखते है जिसमे आपको मिलाने वाली सभी सुबिधा दिखाई देगी आप उसे अपने हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते है सभी सेटिंग करने के बाद आपको अपना निचे प्रीमियम अमाउंट दिखाई देगा उसको देख कर अंत में दूसरा कॉलम के तरफ देखेंगे जहाँ आपको Proceed का आप्शन मिलेगा वहा आपको क्लिक करना है और अपना पेमेंट को पूरा कर लेने है

Step#7. पेमेंट करते ही आपके मोबाइल या मेल पर एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक कर आपको अपना फॉर्म भर लेना है फॉर्म के अन्दर आपको अपना बेसिक डिटेल देना है फिर आपको अपना नॉमिनी का डिटेल देना है और अंत में सबमिट कर देना है.

Step#8. फॉर्म भरने के बाद आपको अपना मेडिकल कराने के लिए आपके टाइम लिए जायेंगे उसे आप अपने सहूलियत के हिसाब से आप ले सकते है और उसके बाद आपका Term Life Insurance का प्रोसेस पूरा हो जायेगा.

तो इस प्रकार आप अपना टर्म इन्सुरांस ऑनलाइन ले सकते है या फिर किसी भी व्यक्ति का करा सकते है.

नोट: ज्याता जानकारी के लिए आप पालिसी बाज़ार के कस्टमर केयर पे संपर्क कर सकते है जो की आपको इस प्रक्रिया को करने में एक एक पॉइंट पे आपका हेल्प करेंगे.

आप इसे भी पढ़ सकते है

FAQ

Policy Bazaar का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

आप अपने सुबिधा के अनुसार आप पालिसी बाज़ार के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है जिसकी हेल्प लाइन नंबर कुछ इस प्रकार है.
सेल टीम : 18002088787
Service : 18002585970
Claim : 18002585881
आप ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल कर अपना कोई भी पालिसी सम्बंधित जानकारी क्लेम साथ सोर्ट ले सकते है.

Q. Term Plan कौन कौन ले सकते है?

Ans. वैसे तो टर्म प्लान उसे ही लेने चाहिए जिसके ऊपर परिवार का सभी दायित्व है और वह अपने फैमिली सभी लैबिलिटी को अपने ऊपर ले रहा हो
जिसकी मंथली सैलरी या इनकम का श्रोत होना चाहिए ताकि उसकी सभी दायित्व को पूरा किया जा सके.

Q. Term Plan क्यों लें ?

Ans. अगर आप अपने परिवार के सभी जरुरत और उसके Liability को पूरा करते है तो आपको इसे लेने चाहिए ताकि अगर किसी कारण आपके न रहने पर आपके परिवार को किसी भी चीज की कमी न हो.

Q. टर्म प्लान में आपका वैल्यू कैसे डिफाइन किया जाता है?

Ans. टर्म प्लान में आपका कवर वैल्यू आपके सालाना इनकम के 20 गुना माना जाता है अर्थात अगर आपका सालाना इनकम 200000 हो तो आपको अधिक से अधिक 4000000 तक का वैल्यू मिलेगा.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *