[2024] साहूकारी लाइसेन्स कैसे बनता हैं, Byaj Par Paisa Dene Ka License Kaise Banwaye 2024

Finance Business License 2024 : दोस्तों यदि आप ब्याज पे पैसा देने का काम करते हैं तो आपको “Byaj Par Paisa Dene Ka License Kaise Banwaye ” इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिय | इस आर्टिकल में हम सीखेंगे साहूकारी लाइसेन्स कैसे बनता हैं |

finance Business License kaise Banwaye

साहूकारी लाइसेन्स की जानकारी | Finance Business License

Application For How to Apply Sahukari License
Contract ACt1872
Age LImit18 Years to 65 Years
Educational QualificationMinimum 10th Pass
Related Article amantech.in
Related Websideclick Here

साहूकारी लाइसेंस पंजीकरण के लिए आवेदन

साहूकारी लाइसेन्स पंजीकरण के लिए आवेदन हम अपने तहसीलदार दफ्तर के जरिये जमा करके करा सकते हैं | इसके लिए हमें एक एप्लीकेशन फॉर्म और उसके साथ कुछ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट लगाकर तहसीलदार ऑफिस में जमा करना होता हैं , और फिर उस ऑफिस से हमें साहूकारी का लाइसेन्स जरी होकर मिल तजा हैं , उसके बाद हम अपना बिज़नस आसानी से कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें. Bandhan Bank Vacancy की सभी प्रोसेस जाने हिंदी में

सहकारी लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • Application Form
  • ID Proof ( Adhar Card , PAN Card , Voter CArd , Passport, etc)
  • Bank Account Details
  • Address Of shop Or Business Address Details
  • Address Proof ( Adhar Card , Voter Card , Passport , Ration Card , Electricity Bill , etc)
  • Fee Details (Challan Details )
  • Education Details (Minimum 10 Pass)
  • Age Proof ( Date of Birth Certificate or School Certificate )
  • Applicant Passport Size Photo
  • Affix stamp as Advise by Authorities if Required

Sahukari License Application Form PDF Download

निचे दिए गए लिंक पर हम क्लिक करके साहूकारी लाइसेंस का एप्लीकेशन फॉर्म download कर सकते हैं , यह सभी स्टेट के लिए सही फॉर्म हैं

Byaj Par Paisa Dene Ka License Banane Ka Process

  • सबसे पहले आपको अपने तहसील अर्थात ब्लाक ऑफिस में जाना है
  • वहा ब्लाक के ऑफिसर से मिलाना और और अपना स्कीम को बताना है
  • आपको ब्लाक ऑफिस को ऊपर दिए गए फोर्मेट को दिखाना है और उसके सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को देना है
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरने के बाद आपको ब्लाक से अप्रूवल लेना है
  • आपको सहकारी के एक्स्ट के अनुसार आपको व्याज पर पैसा देना का लाइसेंस मिल जायेगा
  • आपको भी उस एक्ट के अनुरूप कार्य करना होगा अर्थात आपका लाइसेंस रद्द भी हो सकता है.

तो इस प्रकार भी अपने व्याज पर वैसे देने वाले विजनेस को एक लाइसेंस के जरिये ग्रो करा सकते है और फिल्ड में कार्य कर सकते है.

साहूकारी एक्ट इन हिंदी

अधिनियम 1976 के अनुसार सहकारी लाइसेन्स लेना जरुरी हैं जो की हर साल रेनुअल करना पड़ता हैं , रेनुअल करेने में हर साल लगभग 3000 से 5000 रूपया तक खर्च होजाता हैं | अगर कोई व्यक्ति लोन देने का कम करता है और उसके पास सहकारी लाइसेन्स नहीं तो उसे धरा 22 के तहत दण्डित भी कराया जा सकता हैं |

बिहार साहूकारी अधिनियम

बिहार साहूकारी अधिनियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति के पास सहकारी लाइसेन्स हो तो वह किसी भी व्यक्ति को लोन उसके कोई सामान मोर्गेज के रूप में लेकर लोन दे सकता हैं , इस लोन का इंटरेस्ट 12 प्रतिशत से 24 प्रतिशत हो सकता हैं |

अगर कोई व्यक्ति सहकारी लाइसेंस के नियम के अलावा कोई व्यज या अन्य बदलाव करेगा तो उसका लाइसेन्स रद्द भी हो सकता हैं ?

सहकारी लाइसेंस भारत के कौन से राज्य में बनवा सकते है.

सहकारी लाइसेंस आप लगभग भारत के सभी राज्यों में बनवा सकते है जिसमे कुछ प्रमुख है

  • Utter Pradesh
  • Bihar
  • Haryana
  • Rajasthan
  • Delhi
  • West Bengal ( Kolkata)
  • Jharkhand
  • Odisha
  • Assam
  • Madhya Pradesh
  • Mumbai
  • Gujrat
  • Punjab
  • Chhattisgarh

साहूकारी लाइसेंस भारत के इस सभी राज्य में बनवा सकते है आप इसके लिए पोस्ट में दिए गए प्रोसेस का पालन करिए और अपने जिला के नजदीकी ऑफिस में जाकर संपर्क करिए.

साहूकारी लाइसेन्स से सम्बंधित सवाल जवाब

Q. Money Lender license कैसे बनाये ?

Ans. हमें तहसीलदार ऑफिस जाकर एप्लीकेशन फॉर्म लाना हैं और उसे सही से भर कर जो पैसा लगेगा उसका चालान कटकर तहसीलदार ऑफिस में जमा करना हैं , फिर कुछ दिन बाद हमारा लाइसेंस बनकर मिल जायेगा |

Q. साहूकारी लाइसेन्स क्या होता हैं ?

Ans. सहुनरी लाइसेन्स एक सिमित एरिया में व्याज पर पैसा देने के लिए बनवाया जाता हैं , यह हर साल रेनुअल भी कराना पड़ता हैं , इस लाइसेन्स के जरिये हम मोर्गेज लोन , गोल्ड लोन देने का काम करते हैं |

Q. साहूकारी और निधि लाइसेन्स में क्या अंतर हैं ?

Ans. साहूकारी लाइसेन्स एक सिमित जगह में काम करने के लिए होता हैं जबकी निधि लाइसेन्स एक जगह से अधिक अधिक जगह पर प्रंच खोल सकते हैं और आगे चलकर यह एन. बी. एफ. सी. कंपनी हो जाता हैं |

Q. निधि लाइसेन्स कैसे बनवाये ?

Ans. निधि लाइसेन्स को लेकर काम करने के लिए आपके पास 10 लाख से अधिक रूपया होना चाहिए , इस लाइसेन्स के जरिये आप एक ब्रांच तिन साल तक चलने के बाद आप अलग अलग सहर में ब्रांच खोल सकते हैं |
ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी CA (Chapter Accountant) से कन्सल्ट कर सकते हैं|

Q क्या बिना लिसेंस व्याज पर पैसे दे सकते है?

जी हाँ, आप बिना लिसेंस के भी आप व्याज पर पैसा दे सकते है. परन्तु आप उस व्यक्ति को पैसा दे सकते है, जिसका उम्र 18 से ऊपर हो, और हेल्थ और दिमाग से सही हो, जो सही कार्य करता हो, कोई भी अनलीगल कार्य नहीं करता हो,
आप अपने रुपये की सुरक्षा के लिए आप जब भी किसी को कर्ज दे उसके साथ एक डीड बनाले, और उसका गवाह भी तैयार करें.

कृपया शेयर जरुर कीजियेगा

अगर मेरे आर्टिकल व्याज लाइसेन्स , साहूकारी लाइसेन्स मध्यप्रदेश 2021 ,सहकारी लाइसेन्स छातिश्गढ़ , सहकारी एक्ट इन हिंदी ,बिहार साहूकारी अधिनियम , और Money Lending License आपको अच्छा लगा हो तो जरुर शेयर कीजियेगा .

आपको अपना कीमती समय देकर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

आपको इसे भी जरुर पढ़ना

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

6 Comments

Add a Comment
  1. amantech.in

  2. I am interested to take sahukari licence in bihar kaimur

    1. मेरे आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद.

    2. I am interested to take sahukari licence in Delhi

    3. Sir kaese banta hai o jajur btaye aapko kuch paya hai kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *