[Free] CIBIL Score Kaise Dekhe 2023 | Cibil Score क्या होता हैं ?

दोस्तों Cibil Score Check करना उन सभी व्यक्तियों के लिए बहुत ही जरुरी होता हैं जिनको लोन या क्रेडिट कार्ड लेना होता हैं . Cibil Score Kaise Dekhen आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं और साथ ही जानते है और साथ ही जनते है की Cibil Score क्या होता हैं ?

cibil-score-kaise-dekhe

पूरी जानकरी मिलेगी Credit Score Check करने के तरीका क्या हैं, के बारे में कृपया पूरा आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए |

Cibil Score क्या होता हैं ? ( What is Credit Score ? )

  • दोस्तों बहुत सरे लोग यह जानना चाहते हैं की Cibil Score क्या होता हैं या Cibil Score kya hai या What is Credit Score ?
  • इस सब का मतलब एक ही होता लेकिन पूछने का तरीका अलग अलग होता हैं तो आईये इसको बिस्तार से जानते हैं
  • Cibil Score / Credit Score :- यह एक रिपोर्ट हैं जो की भारत के जितने भी वितीय संसथान, बैंक , माइक्रो फाइनेंस , इत्यादि जो लोन/क्रेडिट कार्ड/आदि प्रदान कराती हैं वो सभी का रीपेमेंट करने के रिपोर्ट को एक कंपनी द्वारी एक जगह एकत्र कर के पूरा डाटा रखा जाता हैं और उसका रिपोर्ट जरुरत पड़ने पर उस कंपनी से माँगा जाता है उसी को क्रेडिट रिपोर्ट कहा जाता हैं |
  • इस रिपोर्ट के जरिये चल रहे लोन/क्रेडिट कार्ड बिल आदि के भुगतान का बिवरण रहता हैं , जिसके जरीय पता चलता हैं की आप रेपेमेंट या बिल पे सही से कर रहे या नहीं .

Cibil Score Online Check कैसे करें

आर्टिकल नाम Cibil Score Check Online
लाभार्थी पुरे भारत के लोग जो लोन अथवा क्रेडिट से संबध रखते है.
लाभ खुद से अपने सिबिल स्कोर को जानना ओभी घर बैठे
उदेश्य सिबिल स्कोर जानना और Cibil Score PDF Download करना
वेबसाईट www.CIBIL.COM
Article amantech.in

कौन सी कंपनी सिबिल स्कोर रिपोर्ट देती हैं | CIBIL रिपोर्ट देने वाली कंपनियां

दोस्तों Cibil Score Kaise Jane में अगर आप इंटरेस्ट रखते हैं तो आप यह जरुर जानना चाहेंगे की Koun Si Company CIBIL Report Deti Hai ( कौन सी कंपनी सिबिल स्कोर रिपोर्ट देती हैं )या क्रेडिट स्कोर देने वाली कंपनी का नाम क्यां हैं. तो आईये इसको स्टेप बाई स्टेप जानते हैं

भारत में CIBIL Report / CREDIT Report को प्रस्तुत करने वाली चार कंपनीयां हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं.

  1. CIBIL
  2. EQUIFAX
  3. EXPERIAN
  4. CRIF HIGHMARK

इसमे सबसे पुरानी कंपनी CIBIL हैं इस लिए इसका रिपोर्ट सबसे अच्छा माना जाता हैं .

CIBIL Score Kaise Dekhe

CIBIL Score के ऑफिसियल वेबसईट पर जाकर हम आसानी से सिबिल स्कोर को देख सकते हैं

  • www.CIBIL.COM पर जाये
  • फॉर्म में नाम, उम्र, आईडी टाइप , आईडी नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड इत्यादि इनफार्मेशन को डालेंगे
  • उसके बाद सिबिल देखने के लिए उचित फी भरेंगे जो की लगभग 500 के आस पास होती हैं .
  • उसके बाद अपने इमेल से अपने सिबिल रिपोर्ट को लोड करेंगे .

नोट:- यहाँ से आपको CIBIL REPORT देखने के लिए FEE Pay करना होता हैं , यह बात को ध्यान रखियेगा .

फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें Quick Process

  1. सबसे पहले आपको SBI Home Loan के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है, और उसके बाद आपको Free SBI Cibil Score Check Online पे क्लिक करना है
  2. Free Online Cibil Score पे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे सही से भर लेने है
  3. फिर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई करना है
  4. OTP वेरीफाई करते ही आपके सामने डाउनलोड का आप्शन आएगा जिसपर आप क्लिक करके अपना Cibil Report PDF Download कर सके है और पता लगा सकते है की आपका सिबिल स्कोर क्या है.

यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में असुविधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को पढ़ कर अपना सिबिल स्कोर को डाउनलोड कर सकते है.

CIBIL Score Check For Free | Free Me CIBIL Score कैसे देखें |

अपना CIBIL Score Free में चेक करने के लिए किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी के वेबसईट पर जाकर हम अपना सिबिल स्कोर उनसे चेक करवा सकते हैं इस प्रक्रिया में जो भी फी होता हैं वो बैंक या फाइनेंस कंपनी भारती हैं.

इससे उस कंपनी को फायदा क्या होता है की वह आपका सिबिल रिपोर्ट के लिए वो खुद फैसा भारती हैं , उस कंपनी को यही फायदा होता हैं की उस आपका Details और Contects मिल जाते हैं ताकि भविश्वय में वह लोन देने के लिए आपको कांटेक्ट कर सके.

Cibil Score Check Free Online By PAN Number / Check cibil score by pan card

Cibil Score Check Free Online By PAN Number : इसमे बहुत सरे बैंक और फाइनेंस कंपनी आपको Free CIBIL Report Online प्रदान कराती हैं , कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं .

  • SBI Cibil Score Check
  • BankBazaar CIBIL Score Check
  • PaisaBazaar Cibil Score Check

नोट: दोस्तों BankBazaar Cibil Score Check और PaisaBazaar Cibil Score Check EQuifax या Experian जैसी कंपनियों से करते हैं जबकी SBI CIBIL Score Check सबसे पुरानी और विश्वशिनिये कंपनी CIBIL से कराती हैं जिसकी रिपोर्ट बहुत ही सटीक/ सही रहता हैं .इस लिए इस आर्टिकल में हम SBI CIBIL SCORE CHECK FREE को को स्टेप बाई स्टेप जानेंगे |

Free SBI Cibil Score Check Online ( in Short Curt )

स्टेप 1. दोस्तों इसके लिए हम WWW.HOMELOANS.SBI के वेबसईट पर जायेंगे .

स्टेप 2. निचे दाहिने साइड में Free Cibil Credit & Report पे क्लिक करेंगे.

Free SBI Cibil Score Check यहाँ क्लिक करके आप डैरेक्ट CIBIL रिपोर्ट फॉर्म वाले पेज पर चले जायेंगे .

sbi-cibil-score-check

स्टेप 3. उसके बाद फॉर्म भरेंगे जैसे. नाम , उम्र, जेंडर, एड्रेस, PAN नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,

लास्ट में टर्म एंड कंडीसन पर टिक कर के Submit पे क्लिक करेंगे .

स्टेप 4. Submit पे क्लिक करते ही हमारे मोबाइल पे एक OTP आएगा डाल के कन्फर्म पे क्लिक करेंगे .

क्लिक करेने के बाद हमारे सामने एक Download का आप्शन आएगा, क्लिक करके हम अपना रिपोर्ट लोड कर सकते हैं

स्टेप 5. Download करेने के बाद हमारे Pdf का पासवर्ड मोबाइल पे आजायेगा जिसे डाल कर हम अपना सिबिल रिपोर्ट देख या प्रिंट कर सटे हैं .

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए .

FAQ

Cibil Score Kyo देखते है?

यदि आप किसी कंपनी से या बैंक से लोन लेने के प्लानिंग कर रहे है और आप चाहते है की आपको एक बार अप्लाई करने के बाद आपको तुरंत लोन मिल जाये तो इन सभी प्रकिया में सिबिल स्कोर बहुत ही सहायता करता है. कोई भी संसथान या बैंक किसी भी कस्टमर के बिना सिबिल चेक किय लोन नहीं देती है. क्यों की इसमे उस कस्टमर की सभी लेन देन किखता है.

CIBIL Score Kya Hai?

सिबिल एक कंपनी है जो उन सभी कस्टमर के फाइनेंसियल लेने दें के रिपोर्ट देती है जो की उनके द्वारा पे किया गया रहता है, इसका यूज ज्यादा तर वे सभी फाइनेंस कंपनी या बैंक करते है जो लोन देते है, इस कंपनी से किस भी व्यक्ति को लोन देने से पहले उनके लेने देन के रिपोर्ट को माँगा जाता है उसके बाद उन्हे लोन देने कार्य किया जाता है.

किसी भी कंपनी से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

सिबिल स्कोर 300 से 900 रहता है जिसमे ज्यादा कंपनिया 450 से ज्यादा स्कोर होने पर लोन दे देती है पर कुछ कंपनी यदि आपका सिबिल स्कोर 600 से ऊपर रहता है तब ही लोन देती है. अर्थात सभी कंपनी या बैंक अपने हिसाब से लोन देती है जो की उनके सर्कुलर के हिसाब से होता है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पुछे

दोस्तों आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल Cibil Score Kaise Dekhe,आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होगा Cibil Score Check Online, से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे |

जैसे:- Cibil Score Chek, SBI Cibil Score Check, Bankbazaar Cibil Score, Check Cibil Score By Pan Card, Cibil Score Check Free Online By PAN Number, Paisabazaar Cibil Score Check, Cibil Score Range, Check Your Cibil Score, Credit Score Check Online, इत्यादि.

यदि अभी भी आपके मन में सिबिल स्कोर चेक कैसे करें से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

7 Comments

Add a Comment
  1. Binod Kumar Yadav

    Thank you sir apne bahut hi acchi artikal likha hai
    Apka din mangalamay ho

    1. apako apana kimati samay dene aur mere artikal ko padhane ke liye dhanyabad.
      main koshish karunga ki aapko aur achha artikal artikal likhkar pesh karu.
      agar apake pase koi sawal ya mare artikal se sambandhit ko sujhaw ho to jarur dijiyega.
      thanks

  2. Thanks so much for sharing this awesome info! I am looking forward to see more posts from you! Check out our websites.

    1. Thanks For Visiting My Blog Site
      Welcome Arpita Singh G

  3. Thanks sir for informinng .

  4. RAVINDRA ANNAJI ANDELKAR

    Thanks SBI Bank cibil score ka bara ma jankari de to thanks

    1. मेरे द्वारा पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपको ध्यांवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *