क्रेडिट स्कोर कैसे ठीक करे | Credit Score Kaise Badhaye 2023 | Credit Card Settlement ke bat Cibil Score Kaise Badhaye

Credit Score Kaise Badhaye In Hindi : दोस्तों अगर आपका Cibil Score Increase करना है अथवा आप जानना चाहते हैं की Credit Score Kaise Badhaye तो आपको इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिय , क्यों की इस आर्टिकल के जरिये हम सीखेंगे की क्रेडिट स्कोर कैसे ठीक करे . तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िएगा |

credit-score-kaise-badhaye

सिबिल स्कोर कैसे बढाए | सिबिल स्कोर सुधारने की प्रकिया

सिबिल स्कोर कैसे बढाए यह समस्या और सोच सबके मन में रहता है, इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा आप खुद शिख जायेगे की सिबिल स्कोर कैसे बढाए और इस्कसे सम्बंधित सिकायत कहा करे.

आर्टिकल नाम सिबिल स्कोर कैसे बढाए
लाभार्थी समस्त जनता
सिबिल ईमेल आईडी info-cibil.com
सिबिल कस्टमर केयर नंबर +91 22 6140 4300
सिबिल ऑफिस पता ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड
वन इण्डियाबुल्स सेंटर, टावर 2 ए, 19 वीं मंजिल ,
सेनापति बापट मार्ग , एलफिंसटन रोड,
मुंबई- 400013
सिबिल फैक्स नंबर +91 22 6638 4666
ऑफिसयल वेबसईट https://www.cibil.com/
आर्टिकल amantech.in

नोट: आप सिबिल से सम्बंधित अपना सिकायत या पूछ-ताछ दिए गए मेल , एड्रेस, Tall Free नंबर, फैक्स नंबर आदि कोई भी माध्यम से कर सकते है.

Cibil Score Badhane ka tarika | सिबिल स्कोर ठीक करने का उपाय.

Cibil Score Badhane ka Tarika : अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है और आपको कही से लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में प्रोब्लम हो रहा हैं तो आप अपना सिबिल स्कोर ठीक करके आप अपना लोन या क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल ले सकते है. तो आईये सिबिल स्कोर ठीक करने का उपाय को जानते है.

  1. समय से लोन की EMI भर के सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है.
  2. दिए गए अवधि के अन्दर ही अपना लोन/ क्रेडिट कार्ड का बिल चूका कर सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है.
  3. एक साथ ज्यादा लोन न लेकर भी सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है.
  4. क्रेडिट कार्ड के बिल को कम करके सिबिल स्कोर बढ़ा सकते सकते है.
  5. सिबिल स्कोर में हुई गलतियों को ऑनलाइन सुधारवा के हम सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है.

CIBIL Score Increase Ke Benefits – लाभ

  • अगर आपका सिबिल अच्छा आर बढकर रहेगा तो आपको कही से भी लोन या क्रेडिट जल्द और सस्ते व्याज दर पर मिल जाएगी.
  • आप अगर किसी के लोन का गारंटर बनाते है तो उस व्यक्ति को भी लोन बहुत ही आकर्षक व्याज पर प्राप्त हो जायेगा
  • आप अपने डॉक्यूमेंट को सिक्योर रखने के लिए अपना सिबिल स्कोर आपका एक पहलू हो सकता है.
  • किसी भी फाइनेंसियल संस्था में जॉब करने के लिए भी आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहना बहुत की कारीगर होता है.

Apna Credit Score Kaise Badhaye और Cibil Score खराब क्यों होता है.

Apna Credit Score Kaise Badhaye : Credit Score Badhane Ka Tarika के कुछ पॉइंट निचे लिखरहा हूँ इसके आपको यह अनुभव होगा की Credit Score Kaise Badhaye.

  • आप कोई लोन लिए है और उसे समय से नहीं भर रहे है तो आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है. यदि आप इसे सही रखना चाहते है तो आपको चल रहे लोन का क़िस्त समय में भरना होगा .
  • आप आपना इनकम के 50 प्रतिसत से अधिक किस्ती का लोन ले लेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है. क्रेडिट लिमिट के अन्दर ही लोन का EMI रखना भी क्रेडिट स्कोर सुधारने का रतिका होता है.
  • किसी डिफाल्ट कस्टमर के गारंटर बनेगे तो भी आपका सिबिल ख़राब हो सकता है. आप गलत क्यक्ति के गारंटर न बनकर भी अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है.
  • लोन की कम रखने और एक साथ अधिक लोन लेने से क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है. हमें लम्बा अवधि और कम लोन लेंगे तो हमारा सिबिल स्कोर बढेगा.

सिबिल स्कोर क्या होता है ? What is Cibil Score

दोस्तों आप जानना चाहते है की सिबिल स्कोर क्या होता है. तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इसकी जानकारी ले सकते है, क्यों की मन इसके ऊपर आर्टिकल लिख चूका हूँ

Credit Score Online Kaise Sudhare या बिगड़े हुए सिबिल स्कोर को ऑनलाइन कैसे सुधारे.

Credit Score online Kaise Sudhare : दोस्तों क्या आपको लोन ख़त्म होने के बाद भी आपका EMI सिबिल स्कोर चेक करने पर बता रहा है. या पहले का ख़राब रिपोर्ट फुल पेमेंट करने के बाद भी शो कर रहा है. तो आईये कुछ स्टेप में जानते हैं की बिगड़े हुए सिबिल स्कोर को ऑनलाइन कैसे सुधारे.

  • सबसे पहले हमें CIBIL के Official वेबसईट पे जायेंगे
  • उसके बाद हम मेनू में Dispute Resolution के आप्शन पे क्लिक करेंगे
  • इसके अन्दर तीन आप्शन मिलेंगे Consumer Dispute Resolution, Credit Repair और Company Dispute Resolution.
  • यदि आपके नाम में गलत रिपोर्ट शो कर रहा है तो आप Consumer Dispute Resolution पे क्लिक करेंगे, अगर सिबिल रिपोर्ट में प्रॉब्लम हो तो क्रेडिट रिपेयर पे क्लिक करंगे और अगर कोई कंपनी का लोन आपके सिबिल में लगत शो कर रहा है तो आप Company Dispute Resolution पे क्लिक करेंगे.
  • तीनों आप्शन में किसी पे क्लिक करते ही हमारा लॉग इन पेज खुल जायेगा अगर आप लॉग इन पस्वोर्ड नहीं बनाये है तो आपको Signup कर आपना आईडी और पासवर्ड बना सकते है.
  • लॉग इन के बाद हम Dispute Resolution पे क्लिक करेंगे और अपना प्रॉब्लम को आप्शन से चुनेगे.
  • फिर हमारे सामने एक फॉर्म आयेगा उसे भरेंगे और फिर आपको जो सुधरवाना है उसे सेलेक्ट करेंगे.
  • उसके बाद हमारे सामने दो आप्शन आएगा एक Duplicate Dispute Resolution और दूसरा Incorect Dispute Resolution.
  • आपके साथ जो प्रॉब्लम है उसे कलेक्ट करेंगे और उसके बाद अगर incorrect Dispute का प्रॉब्लम है तो हम इन्कोरेक्ट अमाउंट को डालेंगे
  • फिर सबमिट पे क्लिक करेंगे.

नोट: अगर हम Company Dispute Resolution से सम्बंधित को करेक्शन करना चाहते है तो उस समय सिबिल कंपनी उस कामने के पास request सेंड करती है और वह कंपनी अच्छी तरह से जाच के अपने रिपोर्ट देती है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

सिबिल स्कोर बढाने ने संबधित सवाल और उसके जवाब.

लोन लेने के लिए Cibil Score कितना होना चाहिए ?

नार्मल 700 – 750 Cibil Score लोन लेने के लिए सही रहता है, इससे लोन जल्दी से पास हो जाता है और हमें लोन मिलने में आशानी होता है.

Cibil ka पूरा नाम क्या है. What is the Full Form of CIBIL ?

CIBIL का पूरा नाम Credit Information Bureau India Limited है. जो हर क्यक्ति का Financial Report को प्रस्तुत करता है.

Credit Card Settlement ke bat Cibil Score Kaise Badhaye ?

यदि आपका क्रेडिट कार्ड बिल टाइम तो टाइम पेमेंट नहीं कर रहे है और आपका सिबिल स्कोर बहुत ही ख़राब हो चूका है तो आप अपना सिबिल स्कोर को बढ़ाना जरुर चाहेंगे .
यदि आप जानना चाहते है Credit Card Settlement ke bat Cibil Score Kaise Badhaye तो आप मेरे इस पोस्ट को जरुर पढ़ें

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पुछे

दोस्तों आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल Credit Score Kaise Badhaye,आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होगा क्रेडिट स्कोर कैसे ठीक करे, से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे |

जैसे:- Credit Card Settlement ke bat Cibil Score Kaise Badhaye, Credit Score Badhane ka Tarik, Cibil Score kase Thik Kare, Credit Score kaise badhaye, How to Incres Credit Score Online, Credit Score Onlin Kaise Sudhare, Cibil Score Online Kaise Sudhare, How to Improve Cibil Score After Settlement, Apna Credit Score Kaise Badhaye, Credit Score Kaise Badhaye In Hindi, Cibil Score Check, How to Increase Cibil Score From 600 to 750, सिबिल स्कोर सुधारने के तरीका, क्रेडिट स्कोर कैसे ठीक करें, इत्यादि.

यदि अभी भी आपके मन में सिबिल स्कोर कैसे सुधारे या सिबिल स्कोर कैसे बढाए से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

4 Comments

Add a Comment
  1. cibil score kaisa sudhara

    1. App Mere Article Ko Step BAy Step Padhiye Aapko Online Aur Offline Process Bataya gaya hai.

    2. Sir cibil score bdana hai

      1. Sandeep G
        aap bahut hi achha saval puchha hai ki Cibil Score Kaise Badheye
        to isaki sari jankari hamari article me diya gaya hai aap amantech.in pe jakar cibil score surch kariye aur puri jankari lijiye.
        thanks for visit my websait

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *