Delhi Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2024, दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

Delhi Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2024 : यदि आप दिल्ली राज्य के निवासी हैं और अपने बिजलि कनेक्शन ले रखे है तो आप घर बैठे दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे, को आशानी से इस आर्टिकल को पढ़ कर आप कर सकते हैं .

delhi-bijali-bill-check-kaise-kare-2021-in-hindi

Bijli Bill Check Delhi 2024

Article NameBijli Bill Check Delhi In Hindi
राज्य दिल्ली
बिजली सप्लाई कंपनी BSES Rajdhani Power Limited,
BSES Yamuna Power Limited,
BSES Rajdhani Power Helpline No.19123
BSES Yamuna Power Helpline No.19122
Official Websitehttps://www.bsesdelhi.com

BSES Bill Check Online By CA Number | CA Number Se Bijli Bill Kaise Nikale

दिल्ली में दो कंपनियां विजली सप्लाई का कम कराती हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं

  1. BSES Rajdhani Power Limited
  2. BSES Yamuna Power Limited
दिल्ली में काम करेने लीनी बिजली कंपनी

ये दोनों ही कंपनीयां दिल्ली और एन.सी.आर में काम करती हैं . BSES Rajdhani Power Limited और BSES Yamuna Power Limited दोनों ही कंपनी पुरे दिल्ली को बिजली प्रदान कराती हैं .

दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें ( Delhi Bijli Bill Online Kaise Check Kare )

Delhi Bijli Bill Online Kaise check Kare को आसानी से समझने के लिए इस स्टेप को पूरा पढ़िए.

  • BSES के ऑफिसियल वेबसईट पर जायेंगे (BSES Official Website)
  • अपने बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करेंगे जैसे :- राजधीनी पवार लिमिटेड या यमुना पवार लिमिटेड
  • उसके बाद My Account में जायेंगे और यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के लॉग इन करेंगे
  • यदि नए है तो वही पे निचे New User Sin Up पे क्लिक करेंगे
  • फिर अपना डिटेल डालेंगे, मोबाइल नंबर डालेंगे , ईमेल आईडी डालेंगे, और CA number और मीटर नंबर डालेंगे , अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालेंगे और अंत में सबमिट में क्लिक करेंगे.
  • फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डाल के लॉग इन हो जायेंगे.
  • उसके बाद CA Number डालकर view Bill पे क्लिक करके बिल को देख सकते हैं और साथ ही download कर सकते है.

BSES Rajdhani Power Limited Bill Online कैसे चेक करें.

  • BSES Rajdhani Power Limited Bill Online Check करने के लिए BSES Rajdhani Power Limited वाली आप्शन पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद My Account में जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करेंगे
  • यदि नए है तो वही पे निचे New User Sin Up पे क्लिक करेंगे
  • फिर अपना डिटेल डालेंगे, मोबाइल नंबर डालेंगे , ईमेल आईडी डालेंगे, और CA number और मीटर नंबर डालेंगे , अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालेंगे और अंत में सबमिट में क्लिक करेंगे.
  • फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डाल के लॉग इन हो जायेंगे.
  • बिलिंग आप्शन में जायेंगे download करेंट बिल पे क्लिक करेंगे
  • उसके बाद CA नम्बर डालेंगे और View Bill पे क्लिक करेंगे
  • उसके बाद download या प्रिंट कर सकते हैं.
  • BSES Rajdhani Pawer Limited Bill Download Link यहाँ क्लिक करें.

नोट:- यदि कोई कारण से लिंक काम नहीं करे तो घबराना नहीं है. आपको दूसरा तरीका से बिल को download कर सकते है.

2. Delhi Bijli Bill Download Rajdhani Power Limited By WhatsApp या SMS

  • Delhi Bijli Bill Download करने का दूसरा तरीका इस प्रकार है.
  • BSES Rajdhani Power Limited Bill Downlead करेने के लिए आपको मोबाइल नंबर 9999919123 को अपने मोबाइल में सेव करना है.
  • उसके बाद अपने SMS या WhatsApp में टाईप करना है. #bill लिखना हैं
  • और स्पेस देकर CA Number लिखना है और सेंड कर देनं है.
  • सेंड करने के बाद उधर से पूछे गए SMS या WhatsApp के मेसेज का रिप्लाई देना होता है.
  • फिर अगर CA नंबर फिर से मांगे जाये हो केवल CA नंबर ही टाईप करेंगे और सेंड करेंगे
  • अंत में एक लिंक आएगा उस लिंक के जरिये हम अपना BSES राजधानी पाँवर लिमिटेड का बिल download कर सकते है.

BSES Yamuna Power Limited Bill Online कैसे चेक करें.

  • BSES Yamuna Power Limited Bill Online Check करने के लिए BSES Yamuna Power Limited वाली आप्शन पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद My Account में जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करेंगे
  • बिलिंग आप्शन में जायेंगे download करेंट बिल पे क्लिक करेंगे उसके बाद CA नम्बर डालेंगे और View Bill पे क्लिक करेंगे
  • यदि नए है तो वही पे निचे New User Sin Up पे क्लिक करेंगे
  • फिर अपना डिटेल डालेंगे, मोबाइल नंबर डालेंगे , ईमेल आईडी डालेंगे, और CA number और मीटर नंबर डालेंगे , अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालेंगे और अंत में सबमिट में क्लिक करेंगे.
  • फिर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डाल के लॉग इन हो जायेंगे
  • उसके बाद download या प्रिंट कर सकते हैं.
  • BSES Yamuna Power Limited Bill Online Check करेने के लिए लिंक यहाँ क्लिक करें.

Delhi Bijli Bill Download BSES Yamuna Power Limited By WhatsApp या SMS

  • Delhi Bijli Bill Download करने का दूसरा तरीका इस प्रकार है.
  • BSES Yamuna Power Limited Bill Downlead करेने के लिए आपको मोबाइल नंबर 8745999808 को अपने मोबाइल में सेव करना है.
  • उसके बाद अपने SMS या WhatsApp में टाईप करना है. #bill लिखना हैं
  • और स्पेस देकर CA Number लिखना है और सेंड कर देनं है.
  • सेंड करने के बाद उधर से पूछे गए SMS या WhatsApp के मेसेज का रिप्लाई देना होता है. फिर अगर CA नंबर फिर से मांगे गए हो तो केवल CA नंबर ही टाईप करेंगे और सेंड करेंगे
  • अंत में एक लिंक आएगा उस लिंक के जरिये हम अपना BSES राजधानी पाँवर लिमिटेड का बिल download कर सकते है.

दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड पीडीऍफ़ YouTube पर देखने के लिए निचे बटन पर क्लिक करें

Delhi Electricity Bill Check / Pay | दिल्ली डूब्लीकेट बिल कैसे निकले .

Delhi Electricity Bill check/Pay करने या दिल्ली डूब्लीकेट बिल कैसे निकले , इसको जनके के लिए निचे दिए गए स्टेप को पढ़िए.

Delhi Bijali Bill Pay Online
  • यहाँ पे CA Number और कैप्चा डालेंगे फिर Quick Pay पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद हमारे समे कस्टमर का पूरा डिटेल आजायेगा
  • फिर next पे क्लिक करेंगे
  • अंत में payment Option को सेलेक्ट करके पेमेंट को पूरा करेंगे.

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए.

BSES Rajdhani Pawer Limited Tall Free Number Kya Hai ?

BSES Rajdhani Pawer Limited Tall Free no. 19123 hai jo Tall Free 24*7 hai.

BSES Yamuna Pawer Limited Tall Free NUmber Kya Hai ?

Bses Yamuna Pawer Limited Tall Free Number 19122 hai. jo Tall Fee 24*7 Hai.

Kya BSES Delhi Electricity Bill PayTm Se Bhar Sakte hai ?

जी हाँ , PayTm के द्वारा हम BSES बिल भर सकते है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में आपना सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की मेरा यह आर्टिकल Delhi Bijli Bill Online Kaise Check kare आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जोभी डाउट होगा दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन चेक के संबंध में वो क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Bijli Bill Check, Delhi Bijli Bill download, Delhi Bijli Bill Online Pay, Delhi Electricity Bill Ckeck, BSES Rajdhani Pawer Limited Bill Download, BSES Yamuna Pawer Limited Bill Download, BSES Delhi Bijli Bill check, इत्यादि.

फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर दीजिये गा मैं आपके कमेन्ट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिस करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर करिएगा

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *