विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई 2023, Delhi Disability Pension Scheme Apply Online, दिल्ली दिव्यंगों के लीये पेंसन कैसे मिलेगा

दोस्तों दिल्ली सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के जरिये विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई का सुविधा प्रदान किये हुए है तो आइये मेरे इस आर्टिकल के जरिये जानते है Delhi Disability Pension Scheme Apply Online कैसे करें. इसके लिए मेरे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढियेगा

Delhi Disability Pension Scheme
विकलांग पेंशन योजना लिस्ट दिल्ली

दिल्ली विकलांग पेंशन योजना फॉर्म अप्लाई 2023

आर्टिकल का नाम Delhi Disability Pension Scheme Apply Online
लाभ दिल्ली के दिव्यांग व्यक्ति को आर्थिक सहायता
लाभार्थी दिल्ली राज्य के दिव्यांग लोग
उदेश्य दिल्ली के विकलांग व्यक्तियों को पेंशन देना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन
विभाग समाज एवं कल्याण विभाग दिल्ली
ऑफिसियल वेबसाईट ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली

विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

दिल्ली विकलांग पेंशन योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (एक लाख से कम होना चाहिए)
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सेल्फ डिक्लारेसन फॉर्म डाउनलोड

Delhi Disability Pension Scheme के लाभ

  • असहाय दिव्यंगो को एक आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • हर महिना में 2500 रुपये विकलांग पेंसन योजना के द्वारा दिया जाता है जिससे वह अपना खर्च स्वयं ही उठा लेते है.
  • दिल्ली साकार के विकलांग योजना के लाभ दिल्ली राज्य के सभी विकलांग व्यक्ति ले सकते है.
  • दूसरो के ऊपर भर न होंगे दिल्ली के दिव्यांग अगर इस योजना का लाभ मिल जाये तो
  • दिल्ली विकलांग योजना का लाभ केवल दिल्ली के निवासी के लिए है उनके पास दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए

दिल्ली विकलांग योजना के लिए पत्रता

  1. आवेदक दिल्ली के मूल निवासी होना चाहिए.
  2. आवेदक के पास विकलंग प्रमाण पत्र 40 प्रतिसत और उसके अधिक होना चाहिए
  3. आवेदनकर्ता पहले से कोई सकराकी सुविधा नहीं ले रहा होना चाहिए
  4. आवेदक का उम्र 18 साल और उससे ज्यादा होना चाहिए
  5. आवेदक के पारिवारिक आय 75000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  6. आवेदक पे पास आधार कार्ड होना चाहिए

Delhi Disability Pension Scheme Apply Online कैसे करें? (Quick Process)

  1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे
  2. फिर आपको होम पेज में लॉग इन करना होता है अगर आप पहले से लॉग इन आईडी नहीं बनाये है तो आप इसे पढ़े.
  3. Login होते ही आपको Apply for Services पर क्लिक करना है और उसके बाद समाज और कल्याण विभाग का एक लिस्ट मिलेंगा जिसमे आपको विकलांग पेंसन योजना को ढूंढना है.
  4. उसके बाद आपको विकलांग पेंसन पे सामने Apply Now पर क्लिक करना है फिर आपके सामने विकलंग पेंसन फॉर्म खुलेगा जिसे सही भर लेना है.
  5. फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको प्रोसेस पर क्लिक करना है फिर आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को पलोड़ करने का आप्शन आएगा जिसे एक एक कर सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करलेना है.
  6. और अंत में आपको Submit पर क्लिक करना है और आपको मोबाइल नंबर पर OTP वेरीफाई करना होता है और फिर फाइनल सबमिट कर देना है
  7. Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रिसीविंग आजायेगा जिसे प्रिंट या सेव कर रख लेना है जो आगे भविष्य में कार्य आता है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली विकलां पेंसन योजना के ऑनलाइन अप्लाई घर बैठे कर सकते है वो भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये.

यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में असुविधा हो रही है तो आपको निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप को जरुर पढ़िए इसमे आपको पूरी जानकारी विस्तार से और स्क्रीन शोर्ट के जरिये दिया गया हैं जो की समझने में बहुत ही आसान होता है.

विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Step#1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करा आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर चलेजाना है.

Step#2. ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट का होम पेज खुल कयेगा जिसमे आपको लॉग इन हो जाना है यदि आप पहले से लॉग इन आईडी और पासवर्ड नहीं बनाये है तो आपको पहले ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली रजिस्ट्रेशन कैसे करें को पढ़ना होगा. होम पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E DISTRICT HOME PAGE

Step#3. अगर आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके होंगे तो आपको Registered Users Login पर क्लिक करना होगा अगर नहीं किये होगें तो आपको New User पर क्लिक करना कर लॉग इन हो जाना है.

Step#4. आपको Apply For Services पर क्लिक करना है और सामने लिस्ट में से आपको Department Of Social Welfare में जाना है और वहां पे आपको Delhi Disability Pension Scheme के सामने Apply पे क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi E District Scheme List

Step#5. Apply पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए डिटेल को सही से भरना है और Continue पर क्लिक करना है.

Step#6. Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड का पेज खुल जायेगा जिसमे सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को एक एक कर अपलोड कर देना है जिसकी साइज़ 100 kb से कम होनी चाहिए ,और Continue पर क्लिक कर देना है.

Self Declaration Form Download for Disability Scheme

Step#7. क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे पेज में दाल डालेंगे, कैप्चा भरेंगे और Final Submit पर क्लिक करदेंगे क्लिक करते ही आपके सामने आपको इनरोलमेंट स्लिप आजायेगा जिसे सेव या डाउनलोड कर के भविष्य के लिए रख लेंगे.

और रिसीविंग पे दिए ऑफिस के अद्द्रेस पर आपको जाकर सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करानी होती है तब आपका पेंशन सुरु हो जाता है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के जरिये दिल्ल्ली विकलांग पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.

Delhi Disability Scheme Offline Process 2023

  • सबसे पहले आपको निचे बॉक्स पर क्लिक कर दिल्ली विकलांग पेंशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड ( Delhi Disability Pension Form PDF Download) कर लेना है.
  • दिल्ली दिव्यांग पेंशन फॉर्म PDF में डाउनलोड करने के बाद उसे सही तरीका से भर लेना है, जैसे नाम , उम्र , एड्रेस, बैंक डिटेल , आदि को भरना है.
  • सही तरीका से भरने के बाद आपको सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को लगाना है जो की ऊपर डॉक्यूमेंट लिस्ट में दिया गया है,
  • डॉक्यूमेंट रेडी होने के पद आपको अपने नजदीकी शोसल वेलफेयर के ऑफिस/ या फिर क्लॉक में जाकर फॉर्म सबमिट कर देना है और उसका रिसीविंग ले लेना है
  • आपको 40 दिन बाद अपने दिव्यांग पेंशन फॉर्म का स्टेटस पता लगाना है , आपका काम हो जायेगा.

तो इस प्रकार आप दिल्ली दिव्यांग पेंशन फॉर्म को ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.

दिल्ली दिव्यांग पेंशन फॉर्म से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिव्यांग पेंशन फॉर्म कम से कम कितने दिन में बन जाता है?

दिल्ली विकलांग पेंशन फॉर्म को बनाने का ऑफिसियल नियम 40 दिन है पर कुछ प्रोसेस में इसके भी ज्यादा समय लग जाते है. आप जब भी ऑनलाइन या ऑफ लाइन अप्लाई करें तो इसे निधारित सीमा के बाद ही स्टेटस चेक करें.

दिव्यांग पेंशन योजना के लिए फॉर्म कितने उम्र के व्यक्ति भर सकते है?

दिल्ली दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 18 वर्ष या इससे ऊपर के ही व्यक्ति फॉर्म को अप्लाई कर सकते है. जो बैसा इनके बैंक अकाउंट में आएगा.

Delhi Disability Pension Scheme के लिए Disability कितना प्रतिशत होना चाहिए?

दिल्ली विकलांग पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका निःसक्ताता 40 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए. तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है.

दिल्ली बिकलांग पेंशन के लिय पारिवारिक आय कितना होना चाहिए?

यदि आप दिल्ली में बिकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपके परिवार का वार्षिक आय 75000 से कम होना चाहिए. तब ही आप बिकलांग पेंशन के लिए अप्लाई कर सकते है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Disability Pension Scheme Apply Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई, Delhi Disability Pension Scheme Apply Online, विकलांग पेंसन लिस्ट, पेंसन का पैसा कब आएगा, दिल्ली विकलांग आवेदन की स्थिति, दिल्ली विकलांग पेंशन योजना फॉर्म अप्लाई, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Disability Pension Scheme Apply Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *