2023 Delhi E Shram Card Cancle Online, दिल्ली ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें?, Delhi E Shram Card Cancelation Form 2023

E Shram Card Cancelation Form : दोस्तों आपको पता है की दिल्ली ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए बनाया जा रहा है अगर आप कसी संगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है और आपका PF कट रहा है तो आप इसे नहीं बनवा सकते हैं, अगर गलती से बना भी लिये है तो Delhi E Shram Card Cancle Online की प्रक्रिया को जरुर जानना चाहेंगे, तो आइये इस आर्टिकल के जरिये जानते है की दिल्ली ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें.

Delhi E Shram Card Cancle Online
Delhi E Shram Card Cancle Online

Delhi E Shram Card Block कैसे करें को लेकर बहुत सरे लोग पोर्टल पर इसे ढूंढने में लगे हुए है की आखिर दिल्ली ई श्रम कार्ड को Deactive कैसे करें.

How To Delete Delhi E Shram Card

आर्टिकल नाम Delhi E Shram Card Cancle Online
लाभार्थी दिल्ली राज्य के सभी मजदुर वर्ग
उदेश्य दिल्ली ई श्रम कार्ड रिजेक्ट करना
ऑफिस वेबसाईट eshram.gov.in
Help Line14434
Article amantech.in
E Shram Card Cancelation Form

दिल्ली ई श्रम कार्ड बनाने के फायदा क्या है?

वैसे लोग जो असंगठित संस्थाओ में कार्य कर रहे है उन्हें एक डाटा वेस में जोड़कर एक डाटा तैयार करना और उन्हें एक्सीडेंटल एवं दुर्घटना विमा विमा की सुविधा देना सरकार का एक लक्ष है.

दिल्ली ई श्रम कार्ड विमा की प्रियम और विमा की राशी क्या है?

यदि आप ई श्रम कार्ड बनवा लियी है तो आपको दुसरे साल से 12 रुपये की सालाना राशी पे ( PAY ) करना होगा और उसके बदले में सरकार आपको 2 लाख की दुर्घटना बिमा देगी.

दिल्ली ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें ( QUICK PROCESS )s

  1. सबसे पहले आपको ई श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे
  2. फिर आपको दाहिने सईड में Register On Eshram का एक बटन मिलेगा उस बटन में Update का एक आप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.
  3. क्लिक करते है आप ई श्रम अपडेट वाला आप्शन पर चले जायेंगे आपको ऊपर मेनू में Already Register के आप्शन पर क्लिक करना है और वहा अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
  4. अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करते है आपके सामने E Shram Card Cancelation Form कुल जायेगा उसमे आपको सबसे अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और OTP Verify कर आगे वाला फॉर्म में जाना है.
  5. फिर आपको अगला फॉर्म में आधार नंबर पूछा जायेगा जिसे दल कर OTP पर टिक लगाकर फिर से वेरीफाई करना है.
  6. आधार वेरीफाई करने के बाद आपका ई श्रम कार्ड का सभी डिटेल दिखाई देने लगेंगे आपको निचे दिए गए कंसेंट फॉक्स पर टिक लगाकर Update पर क्लिक कर देना है कुछ दिन में आपका ई श्रम पोर्टल से आपका नाम हट जायेगा.

आशा करता हु की मेरे द्वारा दिए गए ऊपर जानकारी के द्वारा आप अपना ई श्रम कार्ड डिलीट कर पाएंगे, यदि इसको करने में आपको कोई असुबिधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को एक बार जरुर देखें उसको देखने के बाद आप बहुत ही आशानी से अपने ई श्रम कार्ड को केंसिल कर सकते है.

नोट: दोस्तों आपको इसको लेकर घबराना नहीं है क्यों की आपको पहले से यदि कोई UAN नंबर है तो वह ही मान्य होगा नया वाला ई श्रम कार्ड वाला मान्य नहीं होगा.

Delhi E Shram Card Deactive Process Step By Step ( Delhi E Shram Card Cancle Online )

स्टेप#1. Delhi E Shram Card Cancle Online करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E SHRAM HOME PAGE

स्टेप#2. यहाँ पर आपको ऊपर इमेज में Update कर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E Shram Card Cancelation Form

स्टेप#3. इस पेज में आपको मेनू में Already Registered पर क्लिक कर निचे के तरफ Update Profile पर क्लिक करना है जैसे की आप ऊपर इमेज में देख रहे है.

Update Profile पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E shram Card Delete Online

स्टेप#4. सामने खुले E Shram Card Cancelation Form में आपको Aadhar Card में लिंक मोबाइल नंबर डालना है, फिर आपको कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक करना है.

आपको मोबाइल पर आये OTP को वेरीफाई करने के लिए एक पेज खुलेगा उसमे आपको opt वेरीफाई करना है वेरीफाई करते है आपके सामने ई श्रम प्रोफाइल अपडेट करने का पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिही दे रहा है.

E Shram Card Cancel online

स्टेप#5. सामने खुले फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, उसके बाद आपको OTP पर क्लिक करना है, फिर आपको कैप्चा भरना है और अंत में Submit पर क्लिक कर देना है

Submit पर क्लिक करते है आपके सामने एक OTP Verify करने का पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E Sharma Card Verification for Cancel

स्टेप#6. फिर सामने खुले फॉर्म में आपको OTP डालना है और Validate पर क्लिक कर देना है.

क्लिक करते है आपके सामने Delhi E Shram Card Cancelation Form खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई देगा.

E Shram Card Cancel kaise kare

स्टेप#7. सामने खुले फॉर्म में आपको आपका सभी डिटेल दिखाई देगा जो आपके ई श्रम कार्ड पर है आपको निचे के तरफ आना है और कंसेंट फॉर्म के ऊपर चेक मार्क लगाना है और अंत में Update E-kyc Information पर क्लिक कर देना है, जैसे ऊपर इमेज में दखाई दे रहा है.

तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से अपना ई श्रम कार्ड को डिलेट कर सकते है और अपना नाम ई श्रम पोर्टल से हटा सकते है.

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए

Delhi E Shram Card Cancle Online करने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

Delhi E Shram Card किसे नहीं बनाना चाहिए ?

ई श्रम कार्ड उन सभी व्यक्तियों को नहीं बनाना चाहिए जो है से PF, SI का पैसा जमा करता हो साथ ही उन सभी व्यक्ति को भी नहीं बनाना चाहिए जो सरकारी जॉब के तैयारी या अभी पढाई कर रहे हो.

दिल्ली ई श्रम कार्ड कैसे रद्द करें?

ई श्रम कार्ड के ऑफिसियल वेबसाईट पर अभी तक कोई भी ऐसा आप्शन नहीं दिया गया है जिससे आप अपना ई श्रम कार्ड डिलीट कर सके लेकिन जल्द ही ऑफिसियल वेबसाईट पर ये सुविधा लंच होने वाला है तब आप अपना ई श्रम कार्ड को केंसिल कर पाएंगे ओ भी खुद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi E Shram Card Cancle Online, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: दिल्ली ई श्रम कार्ड Reject कैसे करे, दिल्ली ई श्रम कार्ड रद्द करने का तरीका, दिल्ली ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रिजेक्ट, Delhi E Shram Card Kaise Deactivate Kare, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi E Shram Card Cancle Online,s से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *