Delhi Female Cab Driver Scheme 2022 | दिल्ली महिला टेक्सी ड्राइवर योजना

Delhi Female Cab Driver Scheme Online Apply : दोस्तों दिल्ली सरकार ने इस बार महिलाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी स्कीम लाइ है जिसका नाम Delhi Female Cab Driver Scheme है,

Delhi Female Cab Driver Scheme

Delhi Female Cab Driver Scheme के अन्दर बहुत सारें महिलाओ को जॉब मिलाने वाली है तो आप इस स्कीम की पूरी जानकारी के लिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Delhi Female Cab Driver Scheme Online Apply

आर्टिकल का नाम Delhi Female Cab Driver Scheme
लाभार्थी दिल्ली राज्य के इच्छुक महिलाएं
लाभ दिल्ली में महिलाओं को मिलेगा कैब ड्राईवर का जॉब
राज्य दिल्ली
साल 2022
योजना लेन वाले सरकार AAP ( मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल )
ऑफिसियल वेबसाईट https://edistrict.delhigovt.nic.in
Help Line Number1031 ( 9.30 to 06.00 बजे सन्डे को छोड़ कर )

इसे भी पढ़े: HDFC माइक्रोफिनांस में जॉब कैसे करें

Delhi Female Cab Driver Scheme में आने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट

  • ड्राईवर लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Delhi Female Cab Driver Scheme Eligibiity

दिल्ली महिला कैब चालक योजना के लिए पात्रता

  • दिल्ली महिला टेक्सी ड्राईवर योजना 2022 अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को दिल्ली राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु केवल महिलाओ को ही पत्र माना जाता है |

इसे भी पढ़ें : दिल्ली ई साईकल सब्सिडी कैसे मिलेगा

Delhi Female Cab Driver Scheme के लाभ

  1. इस योजना के तहत वित्तीय लाभ राज्य सरकार से 50% और निजी फ्लीट मालिको और एग्रीगेटर्स से 50%प्राप्त होगा |
  2. योग्य महिला ड्राइवरों की मौजूदगी के कारण यात्री टेक्सी ऑर्डर करते समय महिला या पुरुष ड्राईवर को उठा सकते है |
  3. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने बस चालक के रूप में अधिक महिलाओ को नियुक्त करने के लिए कुछ मानदंडो और योग्यत आवश्यकताओ को भी आसान बनाया जा सकता है |
  4. दिल्ली महिला योजना के तहत महिलाओ को सार्वजनिक परिवहन के लिए दिल्ली सरकार को बसे चलने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा 76 महिलाओ ने इस कार्यकर्म को पूरा किया गया है, और 35 के पास एचएमवी लाइसेंस है |
  5. ऐप-आधरित एग्रीगेटर्स के संयोजन के साथ, दिल्ली 1000 महिलाओ को मुफ्त ड्राइविंग सबको प्रदान करेगा |
  6. कार्यकर्म के तहत महिलाएं ने केवल कैब और टेक्सीयो के लिए बल्कि बड़े ट्रको के लिए भी वाहन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है इस योजना के तहत अब तक 75 महिला चालको को प्रशिक्षण मिल चूका है इसके अतिरिक्त, 35 महिलाओ ने भारी वाहनों के लिए एमएमवी लाइसेंस प्राप्त किया है वर्तमान में डीटीसी प्रशिक्षण सुबिधा में पांच महिलाओ को बस चालक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है |
  7. इस योजना ने महिलाओ के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी-माडल ट्राजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) का परिवहन बेड़ा है |
  8. आधिक रोजगार के अवसर के रूप में सरकार निजी फर्मो से संपर्क करने की कोशिश करेगी और उन लोगो से अनुरोध करेगी जिन्हे महिला ड्राईवरो की आवश्यकता है |

इसे भी पढ़ें : दिल्ली फ्री लेबर बस पास डाउनलोड कैसे करें

दिल्ली महिला टेक्सी ड्राईवर योजना ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको दिल्ली महिला टेक्सी ड्राईवर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यु में दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इसके बाद आपको इस Delhi Female Cab Drivers Scheme Application Form में सभी आवश्यक जानकारी जैसे:- नाम, पिता का नाम, पति का नाम, जन्म स्थान, आधार कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर देनी है |
  • इसके बाद आपको सभी जानकारियों को करने के बाद आपको अपने द्वारा दर्ज जानकारी की सही से जाँच पश्चात सम्बंधित दस्तावेजो को निर्धारित स्थान में उपलोड कर देना है |
  • उसके बाद आप निचे फॉर्म के अंत में दिए गये “Submit” बटन पर क्लिक कर कर फॉर्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार आपका दिल्ली महिला टेक्सी ड्राईवर योजना के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा |

Note- हम आपको बता दे की अभी इस योजना की सिर्फ घोषणा की गई है इस योजना के आवेदन के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है किसी भी प्रकार की जानकारी के साझा किये जाने पर हम उसे वेबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार एजुकेशनल लोन

FAQ

Delhi Female Cab Drivers Scheme में लगने वाले डॉक्यूमेंट क्या क्या है ?

Delhi Female Cab Driver Scheme में लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट है , आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइंसेस, इमेल आईडी, मोबाईल नंबर,पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादि है …….

दिल्ली कैब ड्राईवर कितनी महिलाओ को ड्राइविंग लाइंसेस प्रदान की जाएगी ?

दिल्ली कैब ड्राईवर महिलाओ को 1000 ड्राइविंग लाइंसेस प्रदान की जाएगी |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *