Free Labour Bus Pass Status Delhi : आइये इस पोस्ट के जरिये दिल्ली में मिलने वाले फ्री लेबर बस पास के आवेदन की स्थिति Delhi Free Bus Pass Status Check कर के की आपका आवेदन की स्थति क्या है.
दिल्ली लेबर फ्री बस पास स्टेटस चेक
यदि आप पहले से ही फिल्ली फ्री लेबर बस पास के लिए आवेदन किये है और उस आवेदन की स्थति जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए .
यदि आप Delhi Free Labour Bus Pass के लिए अप्लाई नहीं किए है और उसके बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर उसे भी पढ़ सकते है.
Delhi Free Bus Pass Status Check
Article Name | Delhi Free Bus Pass Status Check |
लाभ | दिल्ली फ्री लेबर बस पास की आवेदन की स्थति को जानना |
लाभार्थी | दिल्ली में रहने वाले लेबर और मजदूर जिनके पास दिल्ली लेबर कार्ड पहले से ही हो. |
उदेश्य | पहले से अप्लाई किए गए फ्री लेबर बस पास की स्थिति की जानकारी देना और उसे पुनः सुधर करने की तरीका को बताना |
राज्य/ प्रदेश | दिल्ली |
साल | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://dtcpass.delhi.gov.in |
इसे भी पढ़ें :- जिओ पेमेंट बैंक में भर्ती
DTC Free Bus Pass Status Check Online ( Quick Process )
- सबसे पहले आपको दिल्ली के TDC Bus Service के ऑफिसियल वेबसाईट जायेंगे
- उसके बाद आपको उसके मेने बार में से Application Status वाले मेनू पे क्लिक करना होगा
- Application Status पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा.
- फॉर्म में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर को डालना है .
- Application Number डालने के बाद आपको Submit पे क्लिक कर देना है
- क्लिक करते ही आपका फ्री बस पास के आवेदन का स्थिति आपके सामने आजायेगा.
तो इस प्रकार आप दिल्ली फ्री लेबर बस पास आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है और उसमे अगर कोई कमी आती है तो आप उसे सुधार कर फिर से अप्लाई कर सकते है
यदि ऊपर बताए गए प्रोसेस को करने आपको प्रॉब्लम हो रही तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को जरुर पढ़िए आपको इसको पढ़ने के बाद सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे.
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन
Delhi Free Bus Pass Status Check Online
Step#1. सबसे पहले आपको दिल्ली के DTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है उसके लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करना होगा.
Step#2. बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली DTC के ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. अब आपको सामने कुले होम पेज में Application Status पर क्लिक करेंगे जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#4. Application Status पे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म कुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#5. सामने खुले फॉर में दिल्ली फ्री लेबर बस पास के लिए अप्लाई किए गए एप्लीकेशन वाले एप्लीकेशन नंबर डालेंगे और Submit पे क्लिक कर देंगे
Step#6. क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली लेबर फ्री बस पास के एप्लीकेशन के स्टेटस आजायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर भविष्य के लिए रख सकते है.
तो इस प्रकार आप दिल्ली लेबर फ्री बस पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ओभी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे
- टर्म इंश्योरेंस क्या होता है | Best Term Plane In Hindi
- दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दिल्ली फ्री बस पास स्टेटस से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)
Q. दिल्ली फ्री बस पास कौन कौन बनवा सकते है?
Ans. Delhi Free Bus Pass दिल्ली में रहने वाले वाभी लेबर और मजदूर वर्ग के लोग बनवा सकते है जो की पहले से ही लेबर कार्ड बनवा रखा है वे अपने फ्री बस पास के लिए आवेदन कर सकते है.
Q. दिल्ली फ्री लेबर बस पास कहाँ से बनवाएं?
Ans. आप दिल्ली के DTC Bus Service के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है या फिर दिल्ली सरकार के द्वारा लगाए गए फ्री शिवर पर जाकर सभी दस्तावेज जैसे की लेबर कार्ड पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड आदि का ज़िरोक्स देकर अपना फ्री लेबर कार्ड ले सकते है.
Q. दिल्ली लेबर बस पास बनवाने के लिए कितने रूपए देने होते है?
दिल्ली सरकार ने दिल्ली लेबर बस पास बिलकुल फ्री सेवा रखा है इस पास को बनवाने के लिए कोई भी फी नहीं देना है और नहीं किसी दलाल के झासा में आना है.
अगर आपको इससे सम्बंधित कोइ सिकायत होती है तो आप इस पोस्ट में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है और उस व्यक्ति के ऊपर सिकायत दर्ज कर सकते है.
Q. दिल्ली फ्री बस पास योजना क्या है ?
Ans. दिल्ली फ्री बस पास योजना के तहत दिल्ली में निर्माण कार्य करने वाले एवं निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिको के लिए फ्री बस पास उपलब्ध कराएं जायेंगे जिससे श्रमिको को फ्री बस यात्रा की सुबिधा उपलब्ध होगी |
मेरे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लये आपको बहुत ही धन्यवाद आसा करता हु की आपको सभी प्रोसेस समझ में आये होंगे, यदि कोई मन में सवाल हो तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव दे सकते है.
शेयर जरुर करें