Delhi Garib Vidhwa Beti Our Anath Balika Shadi Yojana :- दोस्तों यदि आप् दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना ऑनलाइन अप्लाई के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Delhi Garib Vidhawa Beti Our Anath Balika Shadi Yojana को अंत तक जरुर पढ़े |

दिल्ली बालिका विवाह योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा बेटियों की शादी के लिए 30,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी यह आर्थिक सहायता आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आदि की बेटियों की शादी के लिए प्रदान की जाएगी |
Table of Contents
Delhi Garib Vidhwa Beti Our Anath Balika Shadi Yojana
आर्टिकल नाम | दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना |
उदेश्य | कमजोर आय वर्ग परिवार की बेटियों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | दिल्ली के गरीब परिवार की बेटियाँ |
श्रेणी | दिल्ली सरकार योजना |
साल | 2022 |
सहायता राशि | 30,000 हजार रुपये |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.wcddel.in |
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- यदि लड़की विधवा है तो उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शादी का प्रमाण पत्र
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के पात्रता
- योजना के अंतर्गत परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए |
- दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग के होंगे |
- जो दिल्ली के मूल निवासी होंगे यानि जो राज्य में 5 सालो से निवास कर रहे होंगे वे योजना में आवेदन प्राप्त कर सकते है |
- अगर घर में विधवा बेटी है या कोई अनाथ बेटी है तो उसके विवाह हेतु लाभ प्रदान कर सकते है |
- पुत्री की आयु अगर 18 वर्ष से कम आयु की होगी तो आप आवेदन के पात्र नहीं होंगे इसलिए लड़की का 18 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है |
- गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना में आवेदन शादी के 60 दिन पहले करना होगा |
- गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के पात्र वे उम्मीदवार होंगे जिनकी सालाना आय 1 लाख या इससे ज्यादा आय होने पर आप योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे |
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लाभ
- दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के अंतर्गत सरकार द्वार 30,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता विवाह के समय पर प्रदान की जाएगी |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सालाना आय को 60,000 हजार रूपये से बढाकर 100000 कर दिया गया है |
- इस योजना के माध्यम से बाल विवाह में भी कमी आएगी |
- इस योजना का संचालन डिपार्टमेंट ऑफ़ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट द्वार किया जायेगा |
- इस योजना का लाभ उठाने ले लिए आवेदन पत्र को विवाह से 60 दिन पहले जमा करना होगा |
- दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के माध्यम से लडकियों को लेकर नकारत्मक सोच में सुधार आएगा |
- दिल्ली के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते है |
- बालिका शादी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछडा वर्ग आदि के लोग उठा सकते है |
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
यदि आप दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए प्रकिया को फ़ॉलो करना होगा |
- सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ वुमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर के डिस्टिक ऑफिस जाना होगा और वहां से आवेदन फॉर्म लेना होगा |
- इसके बाद आवेदन फॉर्मलेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा |
- उसके बाद आवेदन फॉर्म से सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा |
- और उसके बाद यह फॉर्म विवाह से कम से कम 60 दिन पहले डिपार्टमेंट ऑफ़ वुमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर डिस्टिक ऑफिस में जमा करना होगा |
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- दिल्ली रोजगार मेला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये
- HDFC माइक्रोफिनांस में जॉब कैसे करें
- सेटिन माइक्रोफाइनेंस में जॉब कैसे करें
- दिल्ली मुख्यमन्त्री किसान मित्र योजना आवेदन कैसे करें
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना से सबंधित सवाल और उसके जबाव (FAQ)
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशी दी jati है?
इस योजन के अंतर्गत पात्र नागरिको को 30,000 हजार रूपये सहायता राशी दी जाति है |
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना क्या है?
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के माध्यम से सरकार दिल्ली के कमजोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, व पिछड़े वर्ग परिवार की विधवा या अनाथ को शादी के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है |
क्या दिल्ली के अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ देश के सभी पात्र उम्मीदवार ले सकते है?
जी नहीं इस योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के वे सभी उम्मीदवार ले सकते है जो सभी पत्रताओ को पूरा करते है |
क्या मैं ऑनलाइन मोड़ में योजना में आवेदन कर सकते है?
जी नहीं आप ऑनलाइन मोड़ में आवेदन नहीं कर सकते है इसके लिए अभी दिल्ली सरकार द्वारा ऑनलाइन सुबिधाए नहीं करायी गयी है |
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करते हैं मेरा यह आर्टिकल Delhi Garib Vidhwa Beti Our Anath Balika Shadi Yojana आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गये होंगे.
जैसेः Delhi Garib Vidhwa Beti Our Anath Balika Shadi Yojana, दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?, दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना क्या है?, Delhi Poor Widow Delhi Poor widow’s Daughter & Orphan Girls,
यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल-सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.
Agar mujhe koi anaath kadki chahiye ho shadi karne ke liye tab me kisse sampark karna hoga koi contact number ho ya fir address… my number is 789xx696
Dass G
Agar Aapko Koi Anath Ladaka Ya Ladaki Chahiye Aapke Jarurat Ke hisab se to aap Apani Najdiki Anathalay me Apani Samasya Sukar Kar Kisi Ladaka Ya ladki ko God Le sakte hai.