मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना दिल्ली 2023, Delhi Government Septic Tank Cleaning Kaise Karen

Delhi Government Septic Tank Cleaning 2023 : दिल्ली सरकार ने सेप्टिक टैंक सफाई को लेकर हो रहे दुर्घटना और पर्यावरण को सही करने के लिए मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना दिल्ली राज्य के ज्यादा तर ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर चलाई गई है तो आइये इस आर्टिकल के जरिये Delhi Government Septic Tank Cleaning Kaise Karen को स्टेप बाई स्टेप समझें और Delhi Jal Board के द्वारा दिए गए इस स्कीम में सयता हो जाने.

Delhi Government Septic Tank Cleaning
Delhi Government Septic Tank Cleaning

Delhi Government Septic Tank Cleaning कैसे करें ?

आर्टिकल का नाम Delhi Government Septic Tank Cleaning
लाभार्थी दिल्ली राज्य के जनता
लाभ फ्री में सेप्टिक टैंक की सफाई
उदेश्य दिल्ली राज्य में सेप्टिक टैंक की सहज और सुरक्षित सफाई
घोसणा की तिथि 12 नवम्बर 2019
Delhi Septic Tank Cleaning Contact Number Coming Soon
ऑफिसियल वेबसाईट http://delhijalboard.nic.in

किस टोल फ्री नंबर से दिल्ली सेप्टिक टैंक सफाई के लिए कॉल कर सकते है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने 12 Nov 2019 को यह घोषणा किय की दिल्ली में असुरक्षित ढंग से और गैर क़ानूनी एजेंसियों के द्वारा किये गए सेप्टिक टैंक की सफाई से हो रही दुर्घटनाओ और यमुना नदी को दुसित होने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार इस कार्य को स्वयं कराएगी ओभी मुफ्त में

दिल्ली सेप्टिक टैंक की सफाई कैसे करें? Free Septic Tank Cleaning In Delhi

  • मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना दिल्ली के अंतर्गत यदि आपको अपना सेप्टिक टैंक सफाई करना हो तो आपको एक टोल फ्री नंबर लंच किया जायेगा जिसपे आप कॉल कर के अपने सेप्टिक टैंक सफाई के लिए अपोइन्टमेंट ले सकते है और अपना लैट्रिन टंकी फ्री में सफाई करा सकेंगे.
  • इसके लिए सरकार ने एक टेंडर किया है जिसे बहुत साडी कंपनियां भरी है यदि जिस कंपनी के साथ यह टेंडर हो जाता है तो आपको टोल फ्री नंबर प्रोवाइड कराया जानेगा जिसपे आप काल कर आप दिल्ली में सेप्टिक टैंक सफाई करा सकते है.
  • इससे रिलेटेड नोटीफिकेशन आपको दिल्ली जल बोर्ड पे दे दिया जायेगा जिसके जरिये आप दिल्ली सेप्टिक टैंक क्लीनिंग ऑनलाइन करा सकते है.

Delhi Government Septic Tank Cleaning Scheme Benefits ( सेप्टिक टैंक सफाई योजना का लाभ.)

  1. मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना से आपको फ्री में टैंक की सफाई का सुविधा प्रदान कराइ जाएगी.
  2. दिल्ली साकार सेप्टिक टैंक सफाई योजना दिल्ली के यानुमा नदी को दुसित होने में रोकथाम के लिए स्वयं से करने का निर्णय लिया है.
  3. इस योजना से बहुत ऐसे मजदुर जो दूसरों के मैले ढोने में कभी कभी किसी दुर्घटना का सीकर भी हो जाते थे उसे टेकनिकल तरीका से करने का उदेश्य
  4. यह कार्य किसी एजेंसी से साकार के जलबोर्ड के ऑफिसरों के निगरानी में कराई जाएगी जो की बहुत ही न्यूजफुल होने वाली है.

दिल्ली सेप्टिक टैंक सफाई के लिए अपोइन्टमेंट बुक कैसे करे? Septic Tank Cleaning Contact Number |

Delhi Government Septic Tank Cleaning के लिए आभी तक कोई कांटेक्ट नंबर जरी नहीं किया गया है , लेंकिन आब सरकार इसे जल्द ही जारी करने वाली है.

जैसे ही साकार के तरफ से कोई नोटिफिकेशान जारी किया जायेगा मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये आपको सूचित करूँगा.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

FAQ

दिल्ली सेफ्टी टैंक सफाई योजना कब लागु हुआ?

दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगो के लिए सेफ्टी टैंक सफाई करने के लिए एक घोषणा की थी जो की 12 नवम्बर 2019 को हो गया था. इस योजना के अंतर्गत जिस व्यक्ति को अपने सेप्टि टैंक को सफाई करनी होगी वे इस सुबिधा का लाभ ले सकते है.

Delhi Septi Tank Cleaning Fee कितना लगता है?

दिल्ली सरकार सेप्टि टैंक के सफाई के लिए कोई फीस (Fee) नहीं रखे है, अर्थात आई इसे फ्री में ऑनलाइन बुक कर के बहुत ही आसानी से सफाई करा सकते है.

दिल्ली में सेप्टि टैंक सफाई कैसे कराएँ?

सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार द्वारा लंच किये गए नंबर लेना है और उसपर कॉल कर अपना अपोइन्टमेंट बुक करना है और उसके बाद निर्धारित समय पर दिल्ली सरकार द्वारा नियुक किये गए वर्कर आयेंगे और आपके सेप्टि टैंक सफाई कर के जायेंगे बिलकुल फ्री में.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Government Septic Tank Cleaning, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना दिल्ली, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: सेप्टिक टैंक सफाई कैसे करें, Septic Tank Cleaning Contact Number, Free Septic Cleaning Services In Delhi, Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana Number, CM Septic Tank Safai Yojana Delhi,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Government Septic Tank Cleaning से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

5 Comments

Add a Comment
  1. Nice blog

    1. Madan Kumar Ujawal Bai

      mere Blog Site Par aakar apana kimati samay dene ke liye aapko amantech.in ke taraf se dhanyabad

      thanks Bro

  2. Safty tank chahiye hme dohrighat me haripara me

  3. Safty tank chahiye hme dohrighat gram haripara me

  4. Shailender Ahlawat

    Safty tank chahiye west Delhi K 29 Gurdayal Vihar Chanchal park Delhi 110041

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *