How To Get General, OBC, SC & ST Certificate : दोस्तों यदि आप दिल्ली सरकार के ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र बनाने के बारे में जानने के इच्छा रखते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली को जरुर पढ़ना चाहिए क्यों की इस आर्टिकल को पढ़ कर आप Delhi Govt Caste Certificate Form Apply Online आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या पि.सी. के जरिये कर सकते है.
दिल्ली जाती प्रमाण पत्र आपको उस समय बनवाने की जरुरत पड़ता है जब आप कभी दिल्ली जाती प्रमाण पत्र बनाया नहीं या दिल्ली जाति प्रमाण पत्र शादी के बाद बनवाना चाहते है.
How To Make Caste Certificate In Delhi- General, OBC, SC, ST
जाती प्रमाण पत्र कैसे बनाये :- इसके लये आपको कुछ प्रमुख जानकारी दे रहा हु जिसके जरिये आपको दिल्ली जाती प्रमाण पत्र अप्लाई करने में सहायता मिलेगा.
आर्टिकल नाम | Delhi Govt Caste Certificate Form Apply |
उदेश्य | दिल्ली सरकार जाती पत्र ऑनलाइन बनवाना |
लाभ | घर बैठे जाती प्रमाण पत्र प्राप्त करना |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के सभी कास्ट के लोग |
हेल्प लाइन नंबर | 1031 (Time 9.30 Am To 6.00 PM on Working Day ) |
ऑफिसियल वेबसईट | https://edistrict.delhigovt.nic.in |
दिल्ली जाती प्रमाण पत्र कैसे बनता है- General, OBC, SC, ST
दिल्ली सरकार ऑनलाइन दिल्ली जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है जो इ डिस्ट्रिक्ट के जरिये बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है जो कुछ इस प्रकार है.
- ST Cast Certificate Delhi
- OBC Caste Certificate Delhi
- SC Caste Certificate Delhi
- Gen Caste Certificate Delhi
ऊपर दिए गए सभी कास्ट लिस्ट इस पोस्ट के जरिये आप पढ़ कर बना सकते है जो की दिल्ली सरकार के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्द है. और आप इसे फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है.
दिल्ली जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
आप ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल जाती प्रमाण पत्र एक ही जगह से सभी जाती जैसे: ST Cast Certificate Delhi, OBC Caste Certificate Delhi, SC Caste Certificate Delhi, को आप बहुत ही आसानी से बना सकते है. इसके लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट देने होते है जो की इस प्रकार है.
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी,पासपोर्ट इसमे से कोई भी दे सकते है. )
- जाती प्रमाण पत्र ( माता, पिता, पति, भाई, बनाह किसी का पहले से बने जाती प्रमाण पत्र.)
- एड्रेस प्रूफ ( राशन कार्ड, बिजली बिल, टेली फोन बिल, पानी बिल, इसमे से कोई एक )
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्कुल सार्टीफीकेट या जन्म प्रमाण पत्र.
Delhi Govt Caste Certificate बनवाने के फायदे
- यदि आप सरकार के द्वारा दिए जाती के ऊपर किसी भी नौकरी या सरकारी कार्य में दिए छुट के लाभ लेने चाहते है तो आपको Delhi Caste Certificate Apply जरुर करना चाहिए.
- दिल्ली सरकार के द्वारा दी गई SC, OBC और ST के ऊपर हर सरकारी योजनाओ का छूट का लाभ लेने चाहते है तो आपको दिल्ली जाती प्रमाण पत्र अप्लाई जरुर करनी चाहिए.
- आपके प्रमाण पत्र बनवाने से साकार के पास अपने डाटा को सुरक्षित कराकर सरकार की लेन वाले कामों और स्कीमो में सयता होता है.
Delhi Govt Caste Certificate Form Online Apply ( Quick Process)
- आपको ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिसियल वेबसईट पर लॉग इन होना है.
- Apply For Services पर क्लिक करना है.
- Department Of Revenue में जाना है और आप जिस जाती से आते है उसके समे Apply वाले बटन पे क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने Delhi Caste Certificate Form खुल जायेगा उसे अच्छी तरह से भर लेना है.
- और अंत में सबमिट पे क्लिक कर देना है .
- तो इस प्रकार आप ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली जाती प्रमाण पत्र बना सकते है.
यति आपको ऊपर दिए गए Delhi Govt Caste Certificate Form Online Apply Quick Process के द्वारा आपको दिल्ली जाती प्रमाण पत्र अप्लाई करने में कोई असुबिधा हो रही है तो आप निचे दिए गए फुल स्टेप को जरुर पढ़िए.
दिल्ली जाती प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई
Step#1. सबसे पहले आपको दिल्ली इ डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल पर जाना होगा और लॉग इन होना होगजैसे निचे पेज में दिखाई दे रहा है.
नोट:- यदि आप नया यूजर है तो आपका New User पर क्लिक कर के पहले ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इसे पढ़ सकते है.
Step#2. लॉग इन होने के बाद Apply For Services पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
Step#3. Apply For Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट से जितने सेवा मिलते है सभी का लिस्ट खुल कर आजायेगा उसमे से आपको Revenue Department में जाना है.जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
Step#4. यहाँ लिस्ट में से आपको जिस कटेगरी का जाती प्रमाण पत्र बनाना है वह चुन लेंगे जैसे की ऊपर इमेज में हमें ओ.बी. सी. का सर्टिफिकेट बनाना है तो मैं ओ.बी.सी. के सामने apply बटन पर क्लिक करेंगे.
Step#5. Apply पे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपके आधार से जुडी सभी डिटेल खुल जायेगा और उस पेज के निचे Spouse Name के जगह आप अपने पति/पत्नी के नाम निखाना होगा. और फिर आपको Continue पे क्लिक करना होगा. जैस निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
Step#6. Continue पे क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली जाती प्रमाण पत्र फॉर्म खुल कयेगा जिसे अच्छी तरह से भर लेना है.
Step#7. इस फॉर्म में आपको अपना स्टेट भरना हैं फिर अपना जाती भरना है यदि आप गवर्मेंट जॉब में है तो
Creamy Layer For को भरना है नहीं तो सभी आप्शन में No सलेक्ट करेंगे. जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.
Step#8. उसके बाद Continue पे क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आप डॉक्यूमेंट अपलोड वाले पेज पर चले जायेंगे वहां पर आपको अपना सुपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड कर लेना है और Submit पे क्लिक करना हैं.
Step#9. क्लिक अराते ही आप फ़ाइनल सबमिट वाले पेज पे चले जायेंगे वहां पर आपको अपना सभी डिटेल को मिलकर अंत में Final Submit पे क्लिक कर देना है.
Step#10. Final Submit पे क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक ओ.टी.पि. आएगा जिसे डाल कर सबमिट करना है उसके बाद आपका आवेदन सुक्सेज फुल Submit हो जायेगा और आपके सामने आपका एप्लीकेशन नंबर और सभी डिटेल आजायेगा.
Step#11. आपका जाती प्रमाण पात्र रजिस्ट्रेशन नंबर आजायेगा जिसे आपको भविष्य के लिए प्रिंट या सेव कर के रखना होगा.
तो इस प्रकार आप दिल्ली जाती प्रमाण पात्र बनवा सकते है वो भी घर बैठे.
आपको इसे भी पढना चाहिए.
- Delhi E Shram Card Download
- Delhi Labour Card Renue Kaise Kare
- दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े?
- न्यू राशन कार्ड दिल्ली अप्लाई ऑनलाइन
- Delhi Labour Card Download Kaise Kare
Delhi Caste Certificate से जुडी सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
दिल्ली जाती प्रमाण पात्र ऑनलाइन लगभग 10 दिन से 15 दिन के भीतर बन जाता है.
क्या दिल्ली जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोई शुल्क लगता है?
जी नहीं, Delhi Caste Certificate Online Apply करने में कोई शुल्क नहीं लगता है. यह आप अपने मोबाइल या पि.सी. से भी घर बैठे आप अप्लाई कर सकते है.
क्या दिल्ली जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए हमें कीसी ऑफिस या तहसील जाना जरुरी है?
वैसे तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर के खुद से उसे डाउनलोड भी कर सकते है. यदि आपको जल्द चाहिए होता है तो आपको तहसील में जाकर एक एक एप्लीकेशन के साथ दिल्ली जाती प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन कॉपी को देना होता है इससे आपको जल्द जाती प्रमाण पत्र मिल जाता है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Govt Caste Certificate Form Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे जाती प्रमाण पात्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली जाती प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
Father ka cast satifiket nahi hai onke grandfather ka hai to kiya pahele father ka banega ya direct bacho ka ban sakta hai
Mai bihar ka hu delhi ka cerficate banwa sakta hu