दिल्ली सरकार एजुकेशनल लोन 2023 | Delhi Govt Educational Loan Apply 2023

Delhi Educational Loan Scheme : दिल्ली सरकार की एजुकेशनल लोन की गारंटी स्कीम को लेना चाहते है तो आप मेरे इस पोस्ट Delhi Govt Educational Loan Apply को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Delhi Govt Educational Loan Apply

इस पोस्ट में आपको दिल्ली एजुकेशनल लोन कैसे लें और दिल्ली शिक्षा लोन अप्लाई कैसे करे को स्टेप बाई स्टेप जानेगे.

Delhi Govt Educational Loan Apply

आर्टिकल नाम Delhi Govt Educational Loan Apply
लाभदिल्ली के सभी छात्र जो उच्य शिक्षा लेना चाहते है
उसे मिलेगा दिल्ली एजुकेशन लोन की गारंटी स्कीम की लाभ
लाभार्थी दिल्ली राज्य में पढ़ने वाले सभी 10+2 के और उसके ऊपर के विधार्थी
राज्य/ प्रदेश दिल्ली
साल 2023
हेल्प लाइन नंबर.011 23980220
Official Websitewww.delhi.gov.in

दिल्ली सरकार एजुकेशनल लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड (छात्र)
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • 10th प्रमाण पत्र
  • 12th प्रमाण पत्र
  • नियोक्ता का प्रमाण पत्र
  • फोटो कापी
  • घोषणा (तारीख के साथ फोटो और हस्ताक्षर के साथ)

इसे भी पढ़ें: बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले और इसके व्याज दर क्या है.

दिल्ली सरकार एजुकेशनल लोन के योग्यता

  • लाभार्थी अपनी 10th और 10+2 की पढाई दिल्ली से करी हो.
  • वह किस भी उच्य एजुकेशन के ऐडमिसन के लिय सुनिश्चित हो
  • जिस संस्था में उसका नाम लिखना है उस संस्था को सरकारी मान्यता अथवा ( NAAC / NBA ) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
  • अगर कोई व्यक्ति दिल्ली सरकार के कर्मचारी हो फिर भी उनके बच्चे भी इस योजना के पात्र होंगे.
  • दिल्ली शिक्षा लोन गारंटी योजना के सुविधा पाने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है.

Delhi Education Loan Garanti Yojana में कितना लोन मिलेगा.

दिल्ली शिक्षा लोन के तहत दिल्ली में सभी 10+2 पास क्षत्र और क्षात्राओं को उच्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनकी पढाई आगे बढ़ने के लिए उसे 10 लाख तक का एजुकेशन लोन सरकार दे रही है.

इस लोन को छात्र अपने पढाई को पूरा होने के एक साल के बाद भरना सुरु कर सकते है और वह अगले 15 साल तक के आसन क़िस्त को चुन कर अपने लोन को भर सकते है.

Delhi Education Loan Interest Rate कितना लगता है.

दिल्ली सरकार एजुकेशन लोन गारंटी योजना को लेने के लिए दिल्ली सरकार ने बैंक के बेस रेट से 2 प्रतिशत व्याज अधिक रखने वाली है . अर्थित अगर किसी बैंक के वेस रेट 7 प्रतिशत वार्षिक हो तो बैंक इस लोन पर 9 प्रतिशत की व्याज लेगी

Delhi Govt Delhi Govt Educational Loan Apply के लिए छात्रों को की भी प्रकार के प्रोसेसिंग फी , मर्जिंग मनी, थर्ड पार्टी गरंटी, इत्यादि की जरुरत नहीं लगाने वाली है.

दिल्ली एजुकेशन गारंटी लोन को छात्र अपने पढाई को पूरी होने के एक साल बाद से लेकर अगले 15 साल तक भर कर पूरा कर सकते है.

इसे भी पढ़े: गूगल पे के जरिये मिलेगा लोन खुद से अप्लाई करना सीखे

दिल्ली एजुकेशन लोन के तहत मिलाने वाले एजुकेशन में छुट

  1. अगर छात्र BPL परिवार से आते है तो उन्हें एडमिसन फी में 100% की छुट मिलेगी.
  2. जिस परिवार की आय 2.5 लाख सालाना इनकम होगी उस परिवार के बच्चे को 50% की छुट मिलेगी.
  3. जिस परिवार की आय 2.5-6 लाख के बिच सालाना इनकम होगी उस परिवार के बच्चे को 25% की छुट मिलेगी.
  4. इस योजना के तहत सरकार ने पहली बार 6 लाख सालाना आय वाले परिवार के बच्चे को भी लाभ देने जा रही है.
  5. दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी से यदि आप स्नातक की कोर्स कर रहे है तो इस स्कीम के तहत उन्हें भी छूट दी जाएगी.

Delhi Govt Educational Loan Apply करने की जानकारी कहा से लें.

आप निचे दिए गए कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, और वेबसाईट को यूज कर पता कर सकते है की आप Delhi Govt Educational Loan Apply कैसे करें, और कहा से इसके बारे में जानकारी लें.

ईमेल आईडी. studentloan.delhi@gov.in

Contact Number : 011 23980220

Online Knowledge : ऑफिसियल वेबसाइट

आप ऊपर दिए गए कांटेक्ट डिटेल के जरिये दिल्ली एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई के प्रोसेस को जन पाएंगे और दिल्ली एजुकेशन लोन स्कीम से सम्बंधित कोई भी जानकारी और शिकायत को दर्ज करा सकते है.

मेरे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

रिलेटेड पोस्ट

दिल्ली लेबर फ्री बस पास आवेदन की स्थिति चेक

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

 दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

Delhi Educational Loan Scheme से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQ)

Q. Delhi Educational Loan Scheme के तहत कितना तक का लोन मिलता है?

Ans. दिल्ली एजुकेशन लोन के तहत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पढ़ रहे बारवीं के सभी छात्र और छात्राओं को 10 लाख तक का लोन देने की सुविधा प्रदान कराइ है.

Q. Delhi Educational Loan का इंटरेस्ट रेट कितना है?

दिल्ली सरकार के अनुसार अगर आप किसी बैंक से लोन ले रहे है और तो आपको निर्भर करेगा की उस बैंक का वेस रेट कितना है उस रेट से आपको 2 प्रतिशत ज्यादा व्याज देने होंगे. जैसे की अगर आपका जो बैंक है उसका वेस रेट 7 प्रतिशत है तो आपको 9 प्रतिशत वार्षिक व्याज की दर पर लों प्रोविडे किए जायेंगे जसे आप अपने पढाई को पूरा होने के एक साल बाद से लेकर 15 साल तक एक आसान क़िस्त के रूप में भर सकते है.

Q. Delhi Educational Loan में कितना पैसा मिल सकता है ?

Delhi Educational Loan में एसबीआई से आप 50 लाख रूपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *