इस महामारी में बहुत सरे लोगो को जॉब छोड़ना पड़ा है और अभी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में दिल्ली साकार ने Delhi Govt Job Portal Registration करने की सुबिधा प्रदान की हुई है, जिससे आप अपना जॉब अपने प्रोफेशन के हिसाब से फिर से ढूंढ सकते है, इसके लिए दिल्ली जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें इस आर्टिकल के जरिये आपको बताया गया है. तो इसे अंत तक जरुर पढियेगा,

Delhi Govt Job Portal Registration 2022 |
Article Name | Delhi Govt Job Portal Registration |
लाभ | दिल्ली में जॉब प्राप्त करना |
लाभार्थी | दिल्ली और दिल्ली के बहार रहने वाले सभी लोग |
उदेश्य | दिल्ली के अन्दर बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान कराना |
साल | 2023 |
Delhi Job Fair Portal Registration के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- वर्क एक्सपेरिएंस सर्टिफिकेट ( यदि हो तो )
- पोस्स्पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
दिल्ली जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लाभ
- बेरोजगार व्यक्ति दिल्ली जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपना प्रोफाइल के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते है.
- Delhi Job Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सरकार के पास अपना सभी डिटेल देना होता है जो भी कंपनी को आपके प्रोफाइल के ऊपर जॉब के जरूरत होगा सरकर के देख रेख में आपको उसके पास जॉब मिल जायेगा.
- रोजगार पोर्टल दिल्ली से जॉब ढूंढने पर आपको किसी भी एजेंसी को जॉब के लिए पैसा नहीं देना होता है जो की किसी भी आम व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा है.
- अगर आप दिल्ली के बाहर के रहने वाले है और आपको दिल्ली के अन्दर जॉब चाहिए तो आप Delhi Job Fair Portal Registration का फायदा उठा सकते है.
- आप अप्लाई कही से भी कर सकते है पर आपको जॉब दिल्ली के अन्दर ही मिलेगा , तो इस बात का ध्यान जरुर रखे , यदि आपको दिल्ली में जॉब की जरुरत होगा तो ही आप इस पोर्टल का उपयोग कर सकते है.
Delhi Job Portal Registration कैसे करें ( Quick Process)
- सबसे पहले आपको जॉब शीकर के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा.
- होम पेज में मुझे जॉब चाहिए वाला आप्शन पर क्लिक करना और और अपना मोबाइल नुम्बेर डालना है.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई कर लेना है
- फिर आपके समे एक आप किस प्रकार के जॉब चाहते है वैसा पूछा जायेगा आपको लिस्ट मेसे अपने पसंद का जॉब कटेगरी चुनना है और आगे बढे पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आजायेगा जिसे सही से भर लेना है और अंत में Submit पे क्लिक करना है
तो इस प्रकार आप जॉब पोर्टल दिल्ली पे जॉब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में आपको प्रोब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को जरुर पढ़िए क्योकि मैं आपको इसके अन्दर पुरी स्टेप को स्क्रीन शोर्ट के साथ बताया हूँ.
Delhi Govt Job Portal Registration Online कैसे करें
Step#1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बोटन पर क्लिक कर ऑफिसियल वेब साईट पर चले जाना है.
Step#2. बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑफिसियल वेबसाईट खुलजायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा,

Step#3. यहाँ सामने दिख रहे होम पेज में आपको मुझे जॉब चाहिए वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
Step#4. क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल नम्बर डालने के लियी एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और आगे बढे पर क्लिक करना होगा.
Step#5. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आजायेगा जिसे सामने खुले पेज में डालना है और वेरीफाई करा देना है
Step#6. OTP वेरीफाई होते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे पूछा जायेगा की आपको किस प्रकार का जॉब चाहते है. जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#7. इस पेज में लगभग सभी प्रकार के जॉब उपलब्ध रहता है आपको अपने जानकारी के अनुसार कोई एक चुन लेना है और आगे बढे पर क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है.
Step#8. क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली जॉब पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#9. सामने खुले फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को स्टेप बाई स्टेप भरेंगे उसके बाद Submit पर क्लिक कर देंगे .
तो इस प्रकार आप Delhi Govt Job Portal Registration को सभी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और आप अपनी जॉब ढूंड सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- दिल्ली सरकार छुट्टी लिस्ट 2022
- ग्रो ऐप में शेयर कैसे बेचें
- Delhi Tirth Yatra Yojana
- मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना दिल्ली
- Delhi Swarojgar Loan Yojana
- दिल्ली ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें
दिल्ली सरकार जॉब पोर्टल से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
दिल्ली सरकार जॉब पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?
दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में युवाओं के लिए एक पोर्टल लंच किया गया है जिसपर आपक अपने प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन जॉब प्राप्त कर सकते है, इसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://jobs.delhi.gov.in है, आप इसके जरिये जॉब पोर्टल से सम्बंधित ज्यादा जानकारी ले सकते है.
क्या आप दिल्ली जॉब पोर्टल पर दिल्ली से बहार जॉब प्राप्त कर सकते है?
जी नहीं, यदि आप दिल्ली से बहार रहते है और चाहते है दिल्ली से बहार जॉब प्राप्त करे तो ऐसा नहीं होगा. चाहे आप किसी भी जिला या राज्य से है पर आप दिल्ली जॉब पोर्टल पर दिल्ली के अन्दर ही जॉब प्राप्त कर सकते है इससे बहर नहीं.
दिल्ली जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कौन सा दस्तावेज लगता है?
दिल्ली जॉब पोर्टल पर यदि आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेजों का जरुरत पड़ता है जो की कुछ इस प्रकार है.
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. शैक्षिक योग्यता प्रमाण
4. वर्क एक्सपीरियंस प्रमाण ( यदि हो तो)
5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
6. मोबाइल नंबर
7. ईमेल आईडी
आदि.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Govt Job Portal Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: Delhi Govt Job Portal Registration, दिल्ली सरकार जॉब पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Delhi Job Fair Portal Registration, Employment Exchange Online Loin, Employment Registration Online Delhi, Job Fair In Delhi,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Govt Job Portal Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो