2024 दिल्ली आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये, Delhi Income Certificate Apply Online, आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए 2024

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है और बिना ब्लॉक में गये Delhi Online Income Certificate 2024 प्राप्त करना चाहते है तो आप मेरे वेबसाइट पर जाकर आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस को जान सकते है.

Delhi Income Certificate Apply Online

इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें क्यों की आपको इस पोस्ट में आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए , आय प्रमाण पत्र बनाने के क्या क्या लगता है, आय प्रमाण पत्र का यूज कहाँ कहाँ होता है, आय प्रमाण पत्र का वेनिफित क्या है, इस सभी की जानकारी मिलने वाली है.

Delhi Income Certificate Online Apply

आर्टिकल नाम Delhi Income Certificate Apply Online
लाभार्थी दिल्ली के सभी जनता
लाभ इसे आय प्रमाण के डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोग कर सकते है
उम्र लिमिट इसमें कोई उम्र लिमिट नहीं है
हेल्पलाइन नंबर 1031
ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सेल्फ डेक्लीरेशन फॉर्म

दिल्ली आय प्रमाण पत्र अप्लाई के लिए योग्यता

  1. आपको दिल्ली के निवासी होना अनिवार्य है
  2. आपके पास एड्रेस प्रूफ के रूप में एक अधर कार्ड होना जरुरी है.
  3. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए
  4. आपको सेल्फ अटेस्टेड फॉर्म को भरना होगा और अपना स्वयं का सिगनेचर करना होता होता है.

Income Certificate Apply Online Delhi Quick Process

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना हैं और वहा लॉग इन हो जाना हैं
  • फिर आपको Apply For Services पे क्लिक करना है और जो आपके सामने लिस्ट आएगा उसमे Department Of Revenue में जाना है और वहा Issuance Of Income Certificate के सामने Apply पे क्लिक करना हैं
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर खुल जायेगा जिसमे पूछी गई डिटेल को सही से भर लेना है और Continue पे क्लिक करना है
  • फिर आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपडेट करने को पूछा जायेगा आपको उसे कर लेना हैं
  • फिर Final Submit पे क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा उसे वेरीफाई कर लेना और और आपके सामने जो एकनालेग आएगा उसे प्रिंट कर लेना है

तो इस पारकर आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है और उसका पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है.

यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में असुविधा हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए इससे आपका सभी डाउट क्लियर हो जायेगा.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रीया

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ई -डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

E District Delhi Income Certificate का ऑफिसियल वेबसाइट कुछ इस प्रकार खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E DISTRICT HOME PAGE

Step2. उसके बाद अब आपको रजिस्टर्ड यूजर लॉग इन पर क्लिक कर के अपना Login ID और password डालकर लॉग इन करना है

यदि आपके पास लॉग इन पासवर्ड नहीं है तो आपको इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको निचे लिंक पर क्लिक कर ई डिस्ट्रिक्ट पर रजिस्ट्रेशन करना सिख सकते है.

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Step3. अब आप लॉग इन होने के बाद Apply For Service पर क्लिक करेंगे और इ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के द्वारा दिए जाने वाले सभी सर्विसेस के लिस्ट पर चले जायेंगे.

यहाँ आपको Revenue Department का आप्शन ढूंढन है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Apply for Income Certificate Delhi

Step4. अब आपको Delhi Income Certificate के सामने वाले Apply वाले बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जो कुछ इसे प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

income Certificate Application Form
Income Certificate Application Form

Step5. यहाँ आपको अपना डिटेल देना होता है जैसे की अपना मंथली इनकम, किस कम के लिए आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र बना रहे है आपको उसमे Others चुनना चाहिए फिर आपको सभी कॉलम में No भरना चाहिए जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है .

सभी डिटेल को सभी से भर कर आपको Continue & Next पर क्लिक करना होता है .

Step6. क्लिक करने के बाद आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आप्शन आजायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi Income Certificate Document Upload

आपको एक एक कर अपना सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और सके बाद सबमिट करना होगा .

नोट:- इसमे जितने भी ( * ) वाला आप्शन होगा उसे अपलोड करना ही होगा यह मैंडेट रहता है.

Step6. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पे एक ओ.टी.पि आजायेगा जिसे सभी से भर कर फिर से सबमिट करना होगा , उसके बाद आपके सामने एक रिसीविंग आजायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर भविष्य के लिय रख सकते है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और कुछु ही दिनों में आप अपना आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.

  • आप निचे लिंक पर क्लिक कर Self Declaration Form PDF में डाउनलोड कर सकते है.

Download Self Declaration Form In PDF

Watch Video

Delhi Income Certificate Status Chek Online

  1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
  2. वहां पर आपको Track Your Application के आप्शन पे क्लिक करना है.
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक दिल्ली आय प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस चेक का फॉर्म खुल जायेगा
  4. उस फॉर्म को पूछी गई जानकारी क्रमशः Department Name में आपको Revenue Departmen सलेक्ट करना है उसके बाद Apply for में आपको Issuance Income Certificate को सलेट करेंगे.
  5. फिर आपको कैंडीडेट का नाम और कैप्चा को भरेंगे और अंत में Search पे क्लिक करेंगे
  6. क्लिक करते ही आपका Income Certificate Application Status Check का रिजल्ट आजायेगा

तो इस प्रकार आप Delhi Income Certificate Status Check Online कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र बनाने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिल्ली आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बन कर मिल जाता है?

वैसे तो दिल्ली आय प्रमाण पत्र तत्काल भी निकाल सकते है इसके लिए आपको ब्लाक में जाकर एक एप्लीकेशन देना होता है और सामान्यतः या 12 – 14 दिन में बन कर मिल जाता है.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कितना फी (Fee) देना होता है?

दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन खुद से आप अपने घर बैठे बना सकते है इसके लिए आपको कोई भी शुल्क ( Fee ) नहीं देना होता है यह विल्कुल ही मुफ्त में बनता है. हां यदि आप किसी साइबर या सी.एस.सी. से बना रहे है तो आपको जो साइबर का जो चार्ज लगेगा उसे देना होता है.

आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए ?

दिल्ली आय प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो आपको इस बात की ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है की आखिर आप अपने आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होने चाहिए जिससे आपका आय प्रमाण पत्र आपके लिए यूज फुल हो सके तो आपको बता दे की आप जब आय प्रमाण पत्र बनवाये तो उसमे जो आपका सालाना इनकम होता है वह 1 लाख से निचे होने चाहिए. अर्थित आप जब आय प्रमाण पत्र बनवाये तो 90 हजार के आस पास आय आय को भरिये.

आय प्रमाण पत्र क्यों बनवाते है?

किसी भी सकरी संस्थान या कोई भी ऐसे संसथान जहाँ पर कुछ अनुदान या छुट किसी भी फॉर्म या सहायता के लिए दिए जाते है या स्कुल में एडमिसन के समय फी में छुट करनी हो तो उस समय आपसे आपका आय प्रमाण पत्र माँगा जाता है जिसके आधार आपको निर्धारित किया जाता है की आपको कितना छुट मिलने वाला है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Income Certificate Apply Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : दिल्ली आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये, दिल्ली में आय प्रमाण पत्र कैसे बनता है, ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली आय प्रमाण पत्र अप्लाई ऑनलाइन, Delhi Income Certificate Online Apply, Income Certificate Registration Online in Delhi, Delhi Govt Income Certificate Form Apply, दिल्ली के आय प्रमाण पत्र कैसे बनेगा, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली आय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

4 Comments

Add a Comment
  1. sir mere pc me E District Delhi Official Website khul nhi rahi to mujhe kiya karana chahiy

    1. आप अपना क्रोम को रिसेट करिए और फिर से कोसिस करिए
      फिर भी नहीं हो तो आप गूगल क्रोम को डिलेट कर फिर से इनस्टॉल कर लें.

  2. New delhi badarpur border jaitpur extn part 2 khadda colony Balaji chowk

    1. Income certificate online apply karne ke bad BH hi un papers ko income certificate office mai jakar submi karna jaruri hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *