[2024] दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे, Delhi Labour Card Download, Delhi Labour Card Download PDF

दोस्तों अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किये हो और उसका स्टेटस चेक कर लिए है की आपका लेबर कार्ड बन गया है तो आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे, तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Delhi Labour Card Download से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गई है, कृपया इसे स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए.

Delhi Labour Card Download Online
e District Delhi Labour Card Download Pdf

Delhi Labour Card Download, Delhi labour Card Download Online, Delhi Labour Card Download Kaise kare, E District Download Kaise kare, दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे,

Delhi Labour Card Download Kaise Kare In Pdf

आर्टिकल नाम Delhi Labour Card Download
उदेश्य दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड करना
लाभार्थी दिल्ली राज्य के सभी मजदुर वर्ग
लाभ दिल्ली सरकार द्वारा दी गई सभी अनुदान और योजना का उपयोग करना
ऑफिसियल साईंट e Ddistrict Delhi Labour Card Download
Articleamantech.in

E District Delhi Labour Card Download के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

e District Delhi Labour Card Download Online करने के लिए कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट आपको अपने पास रखने होंगे जो की इस प्रकार हैं.

  1. आधार कार्ड
  2. रजिस्ट्रेशन नंबर ( Delhi Labour Card Registretion के लिए क्लिक करें )
  3. जन्म तिथि
  4. मोबाइल नंबर
  5. मोबाइल/ लैपटॉप
  6. इंटरनेट कनेक्शन

Delhi Labour Card Download Online करने के फायदे

  • दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने से माहे किसी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा.
  • हम घर बैठे दिल्ली लेबर कार्ड आशानी से प्राप्त कर सकते है.
  • अगर हमारा लेबर कार्ड खो जाये तो हम आशानी से घर बैठे Delhi Labour Card Download कर सकते है.
  • ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कर हम सरकार के द्वारा दिए गए सभी योजना और स्कीम्स का फायदा उठा सकते है.
  • Delhi Labour Card Online Download से आप बेटी के सादी का स्कीम 50000 रूपये के लिए ओंलिन अप्लाई कर सकते है.

Delhi Labour Card Download Online कैसे करें ( Quick Process)

  1. सबसे पहले आप e District Official Website के होम पेज पर जायेंगे.
  2. उसके बाद आपको बाये साईंड में Service आप्शन के इचे लिस्ट Print/Download Certificate वाला आप्शन में क्लिक करना हैं.
  3. फिर आपके सामने Download Your Certificate का एक फॉर्म खुल जायेगा
  4. सामने खुले फॉर्म में डिपार्टमेंट के जगह पर आप Building & Other Construction workers and Welfare Board को सलेक्ट करेंगे.
  5. उसके बाद आप Applied For वाले आप्शन में Application For Registration As Construction Worker(Rule 266 ) वाला आप्शन सलेक्ट करेंगे.
  6. Application/Certificate No वाला आप्शन में आपको एप्लीकेशन नंबर डालेंगे
  7. उसके बाद आपको अपना जन्म तीथी दिन/महिना/साल फोर्मेट में डालेंगे.
  8. अंत में कैप्चा कोड डालकर कंटिन्यू पे क्लिक करना है.
  9. क्लिक करते ही आपके रजिस्ट्रेशन वाला मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी आजायेगा उसे डालेंगे.
  10. फिर से कैप्चा कोड डालेंगे और Download पे क्लिक करेंगे .
  11. डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका Delhi Labour Card Download PDF में हो जायेगा.
  12. इसे भविष्य के लिए सेव कर सकते है या फिर प्रिंट कर अपने पास रख सकते है.

तो इस प्रकार से आप अपना दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

अबर आपको इस Quick आप्शन से दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रहा हैं तो आप निचे दिए गए फूल स्टेप को पढ़ सकते है.

E District Delhi Labour Card Download करने के फूल प्रोसेस

Step#1. E District Delhi Labour Card Download करने के लिए आपको e District Delhi के ऑफिसियल वेबसाईंट पर जाना है.

e District Official Website पे जाने के लिए क्लिक करें

Step#2. E District के ऑफिसियल वेबसाईट पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक पेज खुल जाएगा जो की निचे दीये गए इमेज की तरह दिखाई पड़ेंगा.

इ डिस्ट्रिक्ट होम पेज

Step#3. होम पेज में Services वाले लिस्ट में Print/Download Certificate वाला आप्शन पे क्लिक करेंगे.

Step#4. Print/Download Certificate पे क्लिक करते ही पमरे सामने Download Your Certificate वाला फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ेगे जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.

E District Labour Card Download Page

Step#5. यहाँ आपको Select Department में Building & Other Construction Workers and Welfare वाले आप्शन को सलेक्ट करेंगे और फिर Applied For वाले बॉक्स में Application For Registration as Construction Worker वाला आप्शन को सलेक्ट करेंगे जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया हिया.

Step#6. उसके बाद Application Number वाला बॉक्स में एप्लीकेशन नंबर डालेंगे और Applicants DOB वाला बॉक्स में जन्म दिन इमेज में दिए गए फोर्मेट के हिसाब से भरेंगे .

Step#7. फिर कैप्चा भरेंगे और Continue पे क्लिक करेंगे, क्लिक करते ही हमारे मोबाइल पे एक OTP आ जायेगा जिशे सामने खुले हुए बॉक्स में डालेंगे और Download पे क्लिक करेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

Delhi Labour Card Download Final Page

Step#8. Download पे क्लिक करते ही आपका दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, आप उसे अपने मोबाइल/लैपटॉप में सेव कर रख सकते है या उसे प्रिंट कर सकते है.

तो इस प्रकार आप Delhi Labour Card Download Online Process के द्वारा कर सकते है.

Labour Card Download By Mobile ( मोबाइल से दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें )

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को खोल लेंगे.
  2. उसके बाद अपना मोबाइल में E district Delhi टाइप करेंगे
  3. और सबसे पहला ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के जो साईट आएगा उसे खोल लेंगे.
  4. उसके होम पेज पर जायेगें और वहा पर आपको Print/Download Certificate पर क्लिक करेंगे.
  5. उसके बाद अपना सभी डिटेल डालेंगे और और Continue पे क्लिक करेंगे जैसे की आपको ऊपर प्रोसेस में बताया गया है

तो इस प्रकार आप दिल्ली लेबर कार्ड अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है.

Delhi Labour Card Form Download

Delhi Labour Card Form Download करना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से लेबर कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Q. दिल्ली लेबर कार्ड कौन से साईट से डाउनलोड होता है?

दिल्ली लेबर कार्ड दिल्ली सरकार द्वारा प्रमाणित e District Delhi के पोर्टल के जरिये किया जाता है.

Q. Delhi Labour Card बनाने में कितना खर्च लगता है?

दिल्ली लेबर कार्ड बनाने में 25 रुपये का पेमेंट करना होता है. इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते है.

Q. दिल्ली लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के कितने दिन के बाद लेबर कार्ड डाउनलोड होता है?

दिल्ली लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लगभग 30 दिन से 60 दिन तक लग जाता हैं इसके लिए पहले आपको, Delhi labour Card Status Check करना होता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Labour Card Download आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली लेबर्द कार्ड डाउनलोड कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Labour Card Download Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

5 Comments

Add a Comment
  1. Lebour card ki payment kaise kare

    1. aapko Payment ke samay Windows Select karana hai aur Office me jakar payment karen

      1. Ramesh kumar Maurya

        Mera.labour
        Cards 2015m..me.bana.tha2019.me.renu.huaa.father.name.changho.gaya.hamne.sahi.karne.ke.kaha .2year.chakkar.lagaya.bole.kuch.nahi.hoga.apka.adharcard.galat.hoga.hamne.aadharcard.update.caraya.fir.bhee.renu.nahi.huaa.hamne.card.faink..diya

        1. Ramesh kumar Maurya

          Mera.labour.card.banaya.jaye

  2. Mai Dhananjay kumar shaw umar 47 years pita Ram awtar shaw house 157,plot 15/2,gali 7/4,ph2,block A,syem vihar,di***pur,najfghar,new Delhi 110043,date of birth 15.01.1976,ESARM CARD NUMBER 71*****29338,Adhar number 7****0683309,A/C BANK OF BARODA 88*******01608,MICR COAD 110***265,hai kirpya mujhe mere name ki Labour CARD banai jay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *