Delhi Ladli Yojana Apply Online 2023, दिल्ली में लाडली योजना फॉर्म अप्लाई कैसे करें, Delhi Ladli Scheme Registration Online 2023

Delhi Ladli Yojana Apply Online 2023 : दोस्तों दिल्ली सरकार ने बेटियों की सुरक्षा और समाज कल्याण के लिए Delhi Ladli Scheme सुरु किये है आप Delhi Ladli Yojana Apply Online भी कर सकते है

Delhi Ladli Yojana Apply Online

Ladli Topic लिए आपको मेरे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा मैंने इस आर्टिकल में आपको दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें को स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ.

तो दोस्तों आपको मेरे आर्टिकल Delhi Ladali Yojana Registration Online को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें, आपको इस पोस्ट में दिल्ली लाडली योजना स्कीम की पूरी जानकारी मिल जाएगी ओभी हिंदी में.

Delhi Ladli Yojana Apply Online 2023

आर्टिकल नाम Delhi Ladli Yojana Apply Online
लाभ बेटियों के जन्म पर मिलेंगे आर्थिक लाभ
लाभार्थी दिल्ली के मूल निवासी
उदेश्य बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा में सुधर लाना
अधिकारिक वेबसाईट https://wcddl.in
Delhi Ladli Yojana Help Line Number1800229090

Delhi Ladli Scheme 2023

  • दिल्ली सरकार के द्वारा 2008 से चलाई जा रही दिल्ली लाडली योजना स्कीम.
  • अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली लाडली योजना स्कीम के ऊपर 1 सौ करोड़ रूपए की बजट पास कराइ है.
  • इस स्कीम के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बेटी भ्रूण हत्या को रोकने तथा बेटियों के बराबर का बढाई दिलाने का उदेश्य है.
  • दिल्ली में पुरुषो के अपेक्षा स्त्रियों की संख्या कम होती जा रही है इस योजना से इसे बढ़ावा मिलेंगी.
  • लोग अपनी बेटी को भी सही शिक्षा देने समर्थ हो सकेंगें.
  • हर एक बेटी को उसका अधिकार मिलेंगा और जीवन में कुछ करने का मौका भी मिलेगा.

Delhi Ladli Yojana Scheme Benefit | दिल्ली लाडली योजना के फायदें

Delhi Ladli Yojana Scheme के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर उसके पढ़ई पूरी होने तक अलग अलग किस्तों में प्रोत्साहन राशी मिलाती है जो की कुछ इस प्रकार है.

Delhi Ladli Scheme मिलाने वाली राशी
बेटी के जन्म के समय 11000
कक्षा 1 में प्रवेश के समय 5000
कक्षा 6 में प्रवेश के समय 5000
कक्षा 9 में प्रवेश के समय 5000
कक्षा 10 में प्रवेश के समय 5000
कक्षा 12 में प्रवेश के समय 5000

नोट: यहाँ जन्म के समय जो पैसे मिलते है वह पैसा बेटी के माता या पिता के खाते में जाते है पर उसके स्कुल के समय जितने पैसे मिलते है वह सभी पैसा बेटी के नाम से SBI में अकाउंट खोलना होता है उसमे जाता है जो की उसके 18 साल के उम्र होने पर ही उसे निकल सकते है.

Ladli Scheme Delhi के लिए योग्यता | Delhi Ladali Yojana Scheme Eligibility

  1. दिल्ली के मूल निवासी होनी चाहिए.
  2. कम से कम 3 साल से दिल्ली में रहने का प्रूफ होना चाहिए.
  3. एक व्यक्ति 2 बेटियों के लिए ही अप्लाई कर सकते है.
  4. लाडली योजना दिल्ली के लिए एप्लीकेशन दो समय पर ही भर सकते ही 1. बेटी के जन्म के 90 दिन के अन्दर और 2. उसके स्कुल में एडमिसन के समय.
  5. बच्ची जिस स्कुल में पढ़ती है उस स्कुल को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
  6. बच्ची के परिवार के वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए.

Delhi Ladli Yojana Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Document )

  • Aadhar Card Of Father/Mother/Guardian
  • Aadhar Card Of Girl Child ( जन्म के समय जन्म प्रमाण लगा सकते है.)
  • Birth Certificate Of Girl Chile
  • Caste Certificate If Applicable ( OBC, ST, SC Only)
  • दिल्ली में 3 साल से रहने का प्रूफ ( जैसे. बिजली बिल, पानी का बिल, फ़ोन बिल, इत्यादि.)
  • एक जॉइंट फोटो माता, पिता के साथ
  • One Passport Size Photograph of Applicant ( Mother या Father जिनके नाम से अप्लाई किया जा रहा है.)
  • Self Declaration/ Income Certificate (यदि आय प्रमाण पत्र हो तो ठीक है नहीं तो Self Declaration डाउनलोड कर उसपे Signature कर लग सकते है.)

लाडली योजना की सुविधा कौन कौन के जिले में मिलेगी

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिला

Delhi Ladli Scheme Registration Online ( Quick Process )

  1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है.
  2. आपको सबसे पहले लॉग इन हो जाना है ( यदि लॉग इन पासवर्ड नहीं बनाये है तो इसे पढ़िए.)
  3. लॉग इन होने के बाद Apply for Services पर जाना है और वहा लिस्ट में Women & Child Development Department को ढूंढन है.
  4. फिर उसके अन्दर आपको मिलेगा Application For Financial Assistant For Delhi Ladli Scheme 2008 का आप्शन आपको उसके सामने Apply के ऊपर क्लिक करना है.
  5. Apply पे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे सही से भर लेना है और आपको Save & Continue पर क्लिक करना है .
  6. फिर आपको सभी डॉक्यूमेंट को एक एक कर अपलोड करना है और अंत में Final Submit पर क्लिक कर देना है .
  7. क्लिक करते ही आपके दिल्ली लाडली योजना फॉर्म पूरा हो जायेगा और आपके सामने एक रिसिप्ट आजायेगा जिसे सेव या प्रिंट कर रख लेना है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ओभी अपने घर से बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये.

यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में प्रोब्लम हो रही है तो आपको मेरे द्वारा निचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए आशा करता हु की से पढ़कर आप पूरी प्रोसेस को जरुर समझ लेंगे.

दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? Delhi Ladli Scheme Online Apply

Step#1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है इसले लिए आपको निचे दिए गए लिंग पर क्लिक करना है.

Step#2. ऊपर लिंक पर क्लीक करते ही आप होम पेज पर चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E DISTRICT HOME PAGE

Step#3. यहाँ होम पेज पे New User और Registered Users Login दिखाई देगा जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है, यदि आप पहली पर ई डिस्ट्रिक्ट पर आरहे है तो आपको New user पर लिक्क करना है यदि आप पहले से ही आईडी और पासवर्ड बना लिए है तो आप Registered Users Login पर क्लिक कर लॉग इन हो सकते है.

नोट: यदि आप नया यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल E District Registraion Delhi को जरुर पढ़िए.

Step#4. लॉग इन होंने के बाद आपको Apply For Services पर क्लीक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

e district Login peg

Step#5. Apply For Services सर्विसेज पर क्लिक करते ही आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट पर मिलाने वाली सभी सुविधाओ का लिस्ट खुल जायेगा, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi Ladali Yojana List

Step#6. सामने खुले लिस्ट में से आपको Women & Child Development Department को ढूंढेगे और उसके अंदर Delhi Ladli Scheme 2008 के सामने Apply पे क्लिक करेंगे जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#7. अप्लाई पर क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली लाडली योजना फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस पारकर दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi Ladli Yojana Application Form

Step#8. सामने खुले फॉर्म को सभी से भर लेंगे और Save पर क्लिक कर देंगे. Click करते ही आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.

Ladali Yojana Document Upload  Page

Step#9. लाडली योजना फॉर्म को भरने के बाद सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को एक एक कर सही से अपलोड करने के बाद Continue For Final Preview पे क्लिक करना है.

Step#10. Continue For Final Preview पर क्लिक करते ही आपके द्वारा बारे गए सभी डिटेल आपके सामने आजायेंगे सभी को एक बार फिर से मिला लेना है. और अंत में Final Submit पर क्लिक कर देना है.

Step#11. Final Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Receiving आजायेगा जिसे प्रिंट या सेव कर के रख लेना है जो की आगे भविष्य में काम आएगा.

तो इस प्रकार आप दिल्ली लाडली योजना स्कीम का ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ओ भी अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये.

Ladli Bhatta Yojana Receipt Download Kaise Kare

  1. लाडली भत्ता योजना रिसिप्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Delhi E District Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. फिर आप उसके डैश बोर्ड में Print & Download Certificate पर क्लिक करना है
  3. फिर आपको सामने खुले फॉर्म Women And Child Development Department को सलेक्ट करेंगे
  4. उसके बाद Application Type में Ladli Scheme 2008 Select करना है
  5. फिर आपको अपना एप्लीकेशननंबर डालना है जो की आपको अप्लाई करते वक्त मिला होगा.
  6. उसके बाद DOB ( Date Of Birth) डालेंगे, कैप्चा डालेंगे और अंत में Continue पर क्लिक करेंगे.
  7. क्लिक करते है आपका रिसीविंग आपके सामने आजायेगा जिसे प्रिंट कर रख लेने है.

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए

दिल्ली लाडली योजना से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म के समय कितना रूपए मिलता है?

दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत अगर बेटी का जन्म किसी अस्पताल या संसथान में होता है तो सरकार के द्वारा 11000 रूपए बेटी को लालन और पालन के लिए दिया जाता है अगर बेटी का जन्म घर पर होती है तो उसे 10000 रूपए दिया जाता है.

Delhi Ladli Yojana Scheme में मिले राशी बेटी को कब मिलता है?

दिल्ली लाडली योजना में मिले राशी SBI Life Insurance के अन्दर जमा रहता है जब बेटी के उम्र 18 साल हो जाता है तो वह उस राशी का उपयोग कर सकते है.

लाडली योजना दिल्ली के कौन कौन से जिला में लागु है?

दिल्ली सरकार पुरे दिल्ली में लाडली योजना स्कीम स्टार्ट किये हुए है, इस योजना का लाभ दिल्ली में पुरे जिले में मिल रहे है, अर्थात दिल्ली लाडली योजना दिल्ली के 11 जिलों में लागु है. यदि आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी लेने चाहते है तो आप मेरे पोस्ट को पूरा अच्छा से पढ़ना होगा.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Ladli Yojana Apply Online, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Delhi Ladli Scheme Registration Online, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Ladli Scheme Registration Online, Delhi Ladli Yojana Apply Online, दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, दिल्ली सरकार लाडली योजना फॉर्म अप्लाई, Delhi Ladli Yojana Form PDF Download,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Ladli Scheme Registration Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. Nice Information Sir Jee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *