दिल्ली शादी प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्यों की Delhi Marriage Certificate Download करने के लिए आपको कही जाना नहीं पड़ेगा, आप इसे घर बैठे बिना डाउनलोड कर सकते हैं तो आइये दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे को खुद से करते हैं.
Delhi Marriage Certificate Download Process ( दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया )
आर्टिकल नाम | Delhi Marriage Certificate Download |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के रहने वाले लोग |
लाभ | दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करना |
उदेश्य | शादी का प्रमाण प्राप्त करना |
ऑफिसियल साईट | https://edistrict.delhigovt.nic.in |
आर्टिकल | amantech.in |
Delhi Marriage Certificate Download हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट
- Aplicatiion Number
- Adhar Card
- Applicant Date Of Birth
- Mobile Number
दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड की प्रक्रिया ( Marriage Certificate Download Delhi ) Quick Process
- सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे
- उसके बाद आपको दाहिने साइड में Service के लिस्ट में से Print/Download Certificate पर क्लिक करना हैं.
- सामने खुले फॉर्म में सबसे पहले डिपार्टमेंट चुनना होता है आप उसमे Department Of Revenue को सलेक्ट करेंगे.
- फिर आपको Applied For में Registration Of Marriage को सलेक्ट करना हैं.
- उसके बाद आपको अपना Registration Number डालना और जन्म तिथी डालना है .
- अंत में कैप्चा डालकर continue पे क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपका सारा डिटेल आपके सामने आजायेगा जिसे प्रिंट या सेव कर रख सकते है.
इस प्रकार आप दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड अपने घर बैठे कर सकते है विना किसी ऑफिस में गए अपने मोबाइल से.
अगर आपको ऊपर बताये गए तरीका से आपको Delhi Marriage Certificate Download करने हेतु असुविधा हो रही तो आप मेरे निचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
Delhi E District Marriage Certificate Download Online Process | दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
Step#1. सबसे पहले आपको E District Delhi के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना हैं. उसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पे क्लिक कर सकते है.
Step#2. क्लिक करने के बाद आप ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के होम पेज पर चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा हा.
Step#3. होम पेज में आपको दाहिने साईंड में Services के निचे Print/Download Certificate का आप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना हैं
Step#4. Print/Download Certificate पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिस अच्छीतरह से भर लेना है जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
Step#5. ऊपर खुले हुए फॉर्म में आपको डिपार्टमेंट में Department of Revenue सलेक्ट करना है Applied For में आपको Registration Of Marriage सलेक्ट करना हैं, फिर आपको Registration Number डालना हैं जन्म तिथी डालेंगे अंत में कैप्चा डालकर Continue पर क्लिक कर देना हैं.
Step#6. क्लिक करते ही आपका मैरेज सर्टिफिकेट आपके सामने आजायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर रख सकते है.
तो इस प्रकार आप दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है ओ भी अपने मोबाइल या पि.सी. से विना है गए अपने घर बैठे.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- Check Marriage Status Delhi Online
- Delhi Marriage Certificate Apply
- दिल्ली निवास प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करें.
- दिल्ली ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
- दिल्ली राशन कार्ड नया लिस्ट कैसे देखे?
- दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
- दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कितने दिन के बाद होता है?
आप दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट डाउनलोड 14 दिन के बाद पूरी वेरिफिकेशन पूरी कराने के बाद आप विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सनते हैं.
दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट के लिए डॉक्यूमेंट कहाँ पर वेरिफिकेशन कराना होता है?
जब आप दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते है तो आपको नजदीकी SDM ऑफिस के एड्रेस मिलाता है और समय प्रिंट रहता है आपको कौन सी तारिक में कौन से समय में वेरिफिकेशन करना है आपको उस समय पर जाना होता है.
Delhi Marriage Certificate Download के फायदें क्या है?
यदि आप दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट पहले से ही बनाये हुए है और आपके पास सॉफ्ट कॉपी नहीं है तो आप उसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Marriage Certificate Status Check करना होगा की आपका प्रमाण पत्र बन गया है या नहीं उसके बाद उसे डाउनलोड मेरे इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से कर सकते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Marriage Certificate Download, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें, Delhi Marriage Certificate Download, e District Delhi Marriage Certificate Download, Download Delhi Marriage Certificate, Marriage Certificate Download Delhi,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Marriage Certificate Download से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
Sir mera application number nhi mil Raha he kese download kru marriage certificate