दिल्ली मातृत्व लाभ योजना 2023, Delhi Matritva Labh Yojana 2023, श्रमिक कार्ड मातृत्व लाभ

Delhi Matritva Labh Yojana : दोस्तों क्या आप दिल्ली मातृत्व लाभ योजना के बारे में जानते है अगर नहीं जानते तो जान लो क्यों की Delhi Matritva Labh Yojana के अंतर्गत मिलते वाला है 30000 ( तीस हजार रुपये मात्र ) तो आप मेरे इस आर्टिकल Delhi Matritva Labh Yojana को अंत तक जरुर पढ़िए |

Delhi Matritva Labh Yojana

Delhi Matritva Labh Yojana 2023

आर्टिकल नाम Delhi Matritva Labh Yojana
राज्य दिल्ली
लाभ दिल्ली के सभी महिलएं को वित्तीय राशी प्रदान करना
लाभार्थी दिल्ली की महिलाएं
सहायता राशी 30 हजार रूपये
कितने बच्चो के जन्म तक 2 बच्चे के जन्म तक
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • श्रमिक महिला का आधार कार्ड
  • लेबर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • पंजीकृत मजदुर का आधार कार्ड

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना के लाभ

  • पंजीकृत मजदुर परिवार में मजदुर की पत्नी के Delivery के बाद 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाती है
  • दो बच्चो के जन्म तक इस दिल्ली मातृत्व लाभ योजना का लाभ मिल सकता है |
  • महिला के बैंक खाते में Delivery के बाद मिलने वाली आर्थिक राशी ट्रान्सफर कर कर दी जाएगी |
  • महिला और नवजात शिशु को सही पोस्टिक आहार प्रदान करने के लिए सहायता रही दी जाएगी |
  • इस योजना के लाभ से महिला मृत्यु दर तथा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी आई है |

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना के योग्यता

  1. इस दिल्ली मातृत्व लाभ योजना के तहत महिला मजदुर को आवेदन करते समय लेबर कार्ड की जरूरत होगी |
  2. महिला मजदुर यदि दो बच्चो तक जन्म देती है तो इस योजना का लाभ ले सकती है |
  3. परुष मजदुर यदि पत्नी के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके पास लेबर कार्ड होना चाहिए |
  4. यदि लेबर कार्ड के तहत तय किया गया अंशदान जमा करवाया है तो ही इसका लाभ लिया जा सकता है |
  5. योजना जे जरिये मिलने वाली धनराशी अलग अलग किस्तों में दी जाती है |

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना (Quick Process)

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको Form के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको Form No. XXXIV (Under Rule 271) के आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है |
  • दिल्ली मातृत्व लाभयोजना फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको फॉर्म को भवन एवं सनिर्माण कर्मकार मंडल के कार्यालय में जमा करवा देना है |

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा है | निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |

Step2. क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली मातृत्व योजना का होम पेज खुलकर आ जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देखा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Delhi Govt Official Website Home Page

Step3. इसके बाद आपको इस पेज में एक तरफ Forms का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जैसे आपको ऊपर दिए गए इमेज में दिखाया गया है |

Step4. इसके बाद आपको फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आवेदक को Form No. XXXIV (Under Rule 271)का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

Delhi Matritva Yojana Form Pdf

Step5. इसके बाद आपको Form No.XXXIV (Under Rule) के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो इस इस योजना का ऑफलाइन पंजीयन फॉर्म खुल जायेगा जिससे पहले आपको डाउनलोड करना है |

Step6. फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी और इसके साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को को लगाना होगा |

Step7. और इसके बाद आपको फॉर्म को भवन एवं सनिर्माण कर्मकार मंडल के कार्यालय में जमा करवा दे इसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा |

मातृत्व लाभ योजना स्टेटस चेक

  • अगर आप चाहते है की मातृत्व लाभ योजना की आवेदन की स्थिति चेक कैसे होगा तो आप मेरे इस निचे दिए गए पॉइंट को जरुर पढ़िए
  • यदि आप मातृत्व लाभ योजना के लिए अप्लाई किये है और उसके स्टेट्स को जानना कहते है तो निचे दिए गए एड्रेस , ईमेल आईडी, या टेलीफोन पे कॉल कर आप अपने आवेदन की स्थिति को जन सकते है.
S. No.DistrictLocationEmail AddressTelephone No.Area Falling Under Following Police Station Is Coverd
1South DisttDistrict Labour Office Room No. 122-123, A wing, 1st Floor, Pushpa Bhawan, Pushp vihar, New Delhibocws.del@gmail.com29957550Lajpat Nagar, Hazrat Nizamuddin, Sriniwas Puri, Defence Colony, Greater Kailash, Chit-Ranjan Park, Kalkaji, Badarpur, Okhla Indl.Area, Hauz Khas, Ambedhkar Nagar, Malviyanagar, Mahrauli.
2South West DisttDTTC Colony Pratp Nagar, Hari Nagar, Delhi 110064bocwsw.del@gmail.com25686232
25682755
Vasant Vihar, Vasant Kunj, R.K. Puram, Delhi Cantt, Lodhi Colony, Kotla Mubarakpur, Vinay Nagar, Inderpuri, Mayapuri, Najafgarh, Dabri, Zafarur kalan.
3West DisttLabour Welfare Centre, F-Block Karam Pura, New Delhibocww.del@gmail.com25100467
25412680
tilak Nagar, Janak Puri, Vikas Puri, PatelNagar, Anand Parbat, Moti Nagar, Kirti Nagar, Punjabi Bagh, Paschim Vihar, Nangloi
4North West DisttLabour Welfare Centre Nimri colony, Delhi-52bocwnw.del@gmail.com27308082
27303622
Sarswati Vihar, Kanjhawala, Mangolpuri, SultanPuri, Narela, Samaipur, Badli, Alipur, Kingsway Camp, Adarsh Nagar, Ashok Vihar, Shalimar Bagh, Keshav Puram (Lawrence Road)
5North DisttLabour Welfare Centre Nimri colony, Delhi-52bocwn.del@gmail.com27425892Civil Lines, Timarpur, Delhi University, Roshanara Road, Subzi Mandi, Pratap Nagar, Sarai Rohilla, Sadar Bazar, Kashmere Gate, Bara Hindu Rao
6Central DisttEmployment Exchange Building Pusa Road, New Delhi 12bocwc.del@gmail.com25873957
25846245
25840037
Darya Ganj, Chandni Mahal, Jama Masjid, Kamla Market, Hauz Qazi, I.P. Easte, Pahar Ganj Nabi Karim, D.B. Gupta Road, karol Bagh, Prasad Nagar, Rajinder Nagar
7New Delhi DisttDelhi Employment Exchg. Building, 1st Floor, K.B. Marg, NDbocwnd.del@gmail.com23383740Parliament Street, Mandir Marg, Chanakya Puri Tuglak road, Connaught Palace, Tilak Marg.
8North East DisttLabour Welfare Centre Vishwakarma Nagar Shahdarabocwne.del@gmail.com22151001
22145486
Seelam Pur, Yamuna vihar, Bhajan Pura, shahdara, Welcome, Mansarover Park, Seema Puri, Nand Nagari.
9East DisttLabour Welfare Centre Vishwakarma Nagar Shahdarabocwe.del@gmail.com22151001Gandhi Nagar, Geeta Colony, Shakarpur, Vivek Vihar, Anand vihar, Krishna Park, Preet Vihar, Trilok, Puri, Kalyan Puri,

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए.

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

दिल्ली मातृत्व लाभ योजना क्या है ?

इसे पंजीकृत महिला मजदूर या फिर या पुरुष हो पंजीकृत मजदुर है उसकी महिला को Delivery के बाद आर्थिक धन राशी दी जाती है |

महिला को कितनी सहायता राशी प्रदान की जाती है ?

दो बच्चो के जन्म तक महिला को दिल्ली सरकार की ओर से 30 – 30 हजार रूपये की सहायता राशी प्रदान की जाती है |

योजना के आवेदन की तिथि क्या है ?

इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि नहीं है Delivery के बाद कभी भी आवेदन करके लाभ लिया जा सकता है |

मातृत्व लाभ योजना का लाभ किसे मिलता है?

वैसे मजदूर जिनके पास श्रमिक कार्ड अर्थात लेबर कार्ड हो उन्ही के परिवार को मातृत्व लाभ योजना का लाभ मिलता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Matritva Labh Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली मातृत्व लाभ योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Delhi Matritva Labh Yojana, दिल्ली मातृत्व लाभ योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?, Delhi Matritva Yojana Apply, Dilhi Labour Card Matritva Labh Yojana,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली मातृत्व लाभ योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *