[Apply] दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण फॉर्म 2023 Labour Card कैसे बनायें? Delhi New Labour Registration Online 2023 | Labour Card Delhi

Labour Card Apply Online Delhi 2023 : दोस्तों आप सबको यह बताने में बहुत ही खुसी हो रही है की श्रम संसाधन विभाग दिल्ली के द्वारा Delhi New Labour Registration ( दिल्ली श्रमिक पजीकरण ) सुरु कर दिया गया हैं तो आईये एस आर्टिकल के जरीय हम सीखते हैं की दिल्ली नया लेबर कार्ड कैसे बनाए?

दिल्ली लेबर्द कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिस वेबसईट https://labourcis.nic.in पर जाकर Delhi Labour Card Registration Form PDF Download कर सकते हैं जो की दिल्ली लेबर कार्ड ऑफलाइन अप्लाई के लिए काम आता है.

Delhi Labour Card apply Online
Labour Card Apply Online Delhi

इस आर्टिकल के जरिये आप जानेगे की आप घर बैठे दिल्ली लेबर कार्ड कैसे बनाए या मोबाइल/ लैपटॉप के जरिये दिल्ली लेबर कार्ड कैसे बनाया जाता हैं. { Labour Card Apply Online Delhi }

Delhi New Labour Card Registration | श्रमिक कार्ड आवेदन दिल्ली

आर्टिकल का नाम Delhi New Labour Card Registration
विभाग श्रम संसाधन बिभाग दिल्ली सरकार
लाभार्थी दिल्ल्ली राज्य के मजदुर/ लेबर,श्रमिक
लाभार्थी का उम्र लिमिट 18 से 60
ऑफिसियल वेबसईट https://labourcis.nic.in
हेल्प लाइन नंबर 155214
आर्टिकल amantech.in

Delhi Labour Card Yojana का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य दिल्ली के विभिन्न श्रमिको तक सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है | दिल्ली लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिको का एक डेटाबेस तैयार किया जायेगा | जिसके माध्यम से सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित कर सकेगी सभी कार्ड धारियों को छात्र पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, गंभीर बिमारी सहायता योजना, पेंशन योजना,विकलांगता सहायता योजना आदि जैसी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा |

यह कार्ड दिल्ली के श्रमिको की आर्थिक स्थिति को सुधारने में कारगर साबित होगा इसके आलावा इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन में भी सुधार आएगा श्रमिक इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे |

Labour Card Delhi Online Apply के लिए जरुरी दस्तावेज

Labour Card Delhi Online Apply के लये हमें कुछ प्रमुख दस्तावेजों की जरुरत होती जो की इस प्रकार हैं

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साईंज फोटो
  7. बैंक पास बुक
  8. किसी ठीकेदार के पास कम किया हो उसका प्रमाण यदि हो तो
  9. मंनरेगा में 90 दिन का कार्य विवरण यदि हो तो

Delhi Labour Card कौन कौन बनवा सकते है

  • भवन बनाने वाला मजदूर
  • सड़क बनाने वाला मजदूर
  • बढ़ई
  • लुहार
  • दर्जी
  • चट्टानों तोड़ने वाला मजदूर
  • वेल्डर
  • पलम्बर
  • पुताई करने वाला मजदूर
  • छपर छाने वाला
  • प्लंबर
  • कुँव खुदने वाला मजदूर
  • बांध बनाने वाला मजदूर
  • कारपेंटर
  • इलेक्ट्रिसीयन
  • पलम्बर
  • राज मित्री
  • भट्ठा पर कार्य करने वाला
  • सीमेंट ढोने वाला मजदूर
  • नाला खुदने वाला मजदूर
  • ड्राईवर
  • पेंटर
  • खेत में कार्य करने वाला मजदूर
  • पालदार

Delhi Labour Card के माध्यम से प्रदान किया जायेगा इन योजनाओं का लाभ

  • पेंशन योजना
  • साईकिल सहायता योजना
  • मजदुर मकान मरम्मत योजना आदि
  • छात्र पुरस्कार प्रोत्सहान योजना
  • मातृत्व हित लाभ सहायता योजना
  • गंभीर बिमारी सहायता योजना
  • बिमा पॉलिसी प्रीमियम सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता योजना
  • मजदुर कन्या विवाह योजना
  • मजदुर आवास सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना

Labour Card Apply Online Delhi के होने वाले फायदा | लेबर कार्ड बेनिफिट्स इन दिल्ली |

अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जरुर करिए क्यों की इससे केवल जो क्यक्ति रजिस्ट्रेशान करते हैं उसे ही इसका फायदा नही मिलाता हैं बल की उसके पुरे परिवार इसका फायदा उठा सकते है. Labour Card Apply Online Delhi से होने वाले कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है

  • मजदुर को दिल्ली सरकार की ओर से साईकिल मुफ्त दी जाती हैं
  • मजदुर के पति यदि गर्भवती हो तो उसे 15000 रूपए सहायता राशी के रूप में मिलाता हैं .
  • यदि कोई मजदुर के बच्चे पढ़ने पे तेज हैं और परीक्षा में अच्छे नंबर लाते है तो उसे दिल्ली सरका के द्वारा प्रोत्साहन राशी दिया जाता है.
  • यदि कोई पंजीकृत मजदुर किसी बिमा की पॉलिसी लेना चाहे तो वह ले सकते हैं उसके जिसकी प्रिमियम राशी सरकार के द्वारा भरा जाता है.
  • लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने से मजदुर के बेटी के सदी पर सरकार के द्वारा 50000 रूपया का सहायता राशी मिलाता है. यह केवल दो बेटियों के सदी के लिए ही दिया जाता हैं तीसरी बेटी होगी तो उसे नहीं मिलेगा.
  • जिस मजदुर का अपना घर नहीं है तो उसे घर बनाकर सरकार के द्वारा दिया जाता है.
  • इससे मिलते जुलते बहुत सरे लाभ दिल्ली लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर मिलता है.

दिल्ली में लेबर कार्ड कैसे बनवाएँ Offline Process

Delhi Labour Card Offline बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान हैं जो की कुछ स्टेप में आपको बता रहा हूँ |

दिल्ली लेबर कार्ड सेम्पल

स्टेप#1. सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आपको Delhi Labour Card Form PDF Download करना होगा |

स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करने के बाद दिल्ली लेबर कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ हमारे सामने खुल जायेगा उसे हम प्रिंट या download कर लेंगे |

स्टेप#3. फॉर्म में जितने डिटेल मांग रहा है उसे सही से भर लेंगे और ऊपर एक फोटो पेस्ट कर लेंगे .

स्टेप#4. फॉर्म के साथ जितने भी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट हैं उसके साथ लगा लेंगे

स्टेप#5. सभी डॉक्यूमेंट को लेकर आपको नजदीकी CSC दुकान या दिल्ली लेबर डिपार्टमेंट के ऑफिस में जमा कर देंगे और एक रिसीविंग ले लेंगे.

कुछ ही दिन में हमारा दिल्ली लेबर कार्ड बन कर मिल जायेगा |

Delhi Labour Department Offlice Location District Wise

दोस्तों अगर आपको दिल्ली लेबर डिपार्टमेंट के ऑफिस के एड्रेस की जानकारी नहीं हैं तो उसके लिए आपको एक लिंक दे रहा हु जिसपर आप क्लिक कर के Delhi Labour Department Office Address Location के बारे में जानकारी जो जाएगी .

Delhi Labour Department Office Location

E District Delhi Labour Card Apply Online | Labour Card Delhi Online Apply

स्टेप#1. e District Delhi Labour Card Apply Online करने के लिए लिए सबसे पहाले e District Delhi के ऑफिसियल वेबसईट पर जायेगें.

दिल्ली लेबर कार्ड ऑफलाइन प्रोसेस

स्टेप#2. ऑफिसियल वेब साईट का होम पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

देल्ही ई डिस्ट्रिक्ट होम पेज

स्टेप#3. अगर आप ई डिस्ट्रिक्ट पर पहले से ही लॉग इन किए है तो आप को सबसे पहले E District होम पेज में Registerd User Login पे क्लिक करेंगे.

स्टेप#4. अगर आप ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन नहीं किए है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा |

स्टेप#5. e District Registration की प्रक्रिया जानने के लिए आपको निचे दिए बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप#6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा जो की इस प्रकार पेज खुलेगा.

Delhi E district Lon in Page

स्टेप#6. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल पे आये हुए User Id और Password को डालेंगे और लॉग इन हो जायेंगे .

स्टेप#7. उसके बाद ऊपर कोर्नर में Apply Online मेनू में जाकर Apply For Services पे क्लिक करेंगे. जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

Delhi E District Online apply Menu

स्टेप#8. क्लिक करते ही हमारे सामने एक मेनू खुल जायेगा जिसमे से हम दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आप्शन को निचे के तरफ स्क्रोल कर के Bulding & Other construction Workers and Welfare Board वाला आप्शन ढूंढेंगे और उसके सामने अप्प्ली पर क्लिक करेंगे

जैसे निचे इमेज में Delhi Labour Card Apply Online पेज में दिखाई पड़ रहा है.

Delhi Labour Card Apply Online Page

स्टेप#9. Apply पर क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिस्म आप अपना और जिस ठीकेदार के पास काम करते हैं उसका डिटेल भरना है. फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ेगा.

Delhi Labour Card Application Form

स्टेप#10. सभी डिटेल सही भरना होगा और उसके बाद सबमिट में क्लिक करना हैं , सबमिट करते ही आपका डॉक्यूमेंट अपलोड करने वाला पेज खुल जायेगा, इस पेज में अपना डॉक्यूमेंट और फोटो को अप्लोअद करना हैं.

Labour Card Delhi Me Document & Photo Upload page

स्टेप#11. यहाँ आपको एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड , उम्र प्रूफ में आधार कार्ड , बैंक पासबुक या चेकबुक , सेल्फ डीक्लीयरेशन फॉर्म और स्वयं का हस्ताक्षर वाला आधार कार्ड पेपर को एक एक कर अपलोड करना होता हैं.

Delhi Labour Card Self Declaration Form PDF Download

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पे क्लिक करना होगा .

Delhi Labour Card Payment Page

स्टेप#12. उसके बाद आपको अपना फोटो को अपलोड करना होगा और 25 रूपए का पेमेंट करना होगा जैसे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

यहाँ हम PayTm, Pay Phone, Google Pay आदि के सहायता से पेमेंट करेंगे और उसका रेफरेंस नंबर या ट्रांजेक्शन नंबर को लिखेंगे और उस पेमेंट का स्क्रीन सर्ट को अपलोड करेंगे उसके बाद Submit पर क्लिक करेंगे.

दिल्ली लेबर कार्ड फाइनल सबमिट OTP Page

स्टेप#13. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आजायेगा जिसे आपको खुले हुए पेज में डाल कर Final Submit कर देना है.

OTP डालकर Submitपे क्लिक करते ही हमारा एकनालेजमेंट हमारे सामने आजायेगा जो की कुछ इस प्रकार होगा

लेबर कार्ड एप्लीकेशन रिसीविंग

स्टेप#14. इस रिसीविंग को आप प्रिंट या सेव करके रख लेंगे जो की आगे काम में आ येगा

अतः कुछ की दिनों में आपका लेबर कार्ड बन कर आपके पास आजायेगा

तो इस प्रकार आप दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

दिल्ली लेबर कार्ड बनवाने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब FAQ

Q. लेबर कार्ड में नॉमिनी क्यों जोड़ते है?

दिल्ली सरकार लेबर कार्ड धारको को बहुत सारी सुबिधायें प्रदान कराती है जिसमे इस लाइफ इन्शुरन्स , पेंसन सुबिधा , मेडिकल सुरक्षा , आदि इस लिए नॉमिनी लेबर कार्ड में नॉमिनी जोड़ने के सुबिधा होता है. की अगर कार्ड धारक के साथ कोई घटना हो तो उसका बेनिफिट उसके नॉमिनी को मिल सके.

Q. दिल्ली लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सक्ते है.

जैसे की नाम से ही प्रतीत हो रहा है की यह लेबर के लिए ही बनता है अतः जो क्यक्ति लेबर के रूप में किसी भी संसथान या कंपनी में काम कर रहा हो चाहे उसका सेक्टर कोई भी हो वह बनवा सकता है.

Q. दिल्ली लेबर कार्ड धारको को बेटी की शादी पर कितनी राशी सहायता के रूप में मिलती है?

दिल्ली लेबर कार्ड धारको के बेटी की सदी पर दिल्ली सरकार के द्वारा 50000 रुपये का सहयोग राशी दी जाती है. यह राशी केवल दो बेटियों पर ही लागु होता है. अगर किसी व्यक्ति को तिन बेटी हो तो तीसरी बेटी को यह राशी नहीं मिलती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल  Delhi New Lebour Registration Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली नया लेबर कार्ड कैसे बनाए को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Labour Card Apply Online Delhi, Labour Card Delhi Online Apply, e District Delhi Labour Card, दिल्ली में लेबर कार्ड कैसे बनवाएँ, लेबर कार्ड का पैसा कब आएगा, लेबर कार्ड बेनिफिट्स इन दिल्ली, दिल्ली लेबर कार्ड कैसे बनाये, Delhi Labour Card Registration, Delhi Lebour Card Ko Kaise Banwaya Jata Hai, Delhi Lebard Kard Banane ke liye Jaruri Document, Delhi New Labour Card Registration, Labour Card Apply Online Delhi,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi New Labour Card Registration Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

18 Comments

Add a Comment
    1. Santosh G aap Labour Card Banane ke liye online apply karen ya fir kisi siber me kar online kara len.

  1. Domicile Certificate ke leye 2016 me apply kya tha prantu ab tak na to certificate aya aur na he portal me se application reject ke ab mai kise bhe tarah ke certificate ke leye apply nahi kar sakta hu jab tak portal se delete nahi hhoga, Aur jab tak hoga tab tak overage ho chuka hoga mai.

    Ye sab se CHUTTYA DEPARTMENT HAI

    1. aapko bata de ki aapko Online karane ke bad Receving Lekar nirdharit Samay par Block Me jana hota hai. ab sarkar ne aapko e Signature se Verify kar aapko online Download karane ka Subidha degi.

    1. apako mere article ko padhane ke liye dhyawad

    2. security guard me kam Kar Raha hu Kay Mai labour card banwa Sakta hu.

      1. Agar aapka Company Limited hai aur aapka PF kat raha hai to aapko nahi banwana chahie.

  2. Sar mein company mein ek Safai karmchari hoon
    Thekedar ke andar mein kam karte Hain
    Hamara koi PF nahin karta hai
    Kya main banwa sakta hun
    Hamari company hi Safai ki company hai

    1. asif G

      aapko Delhi Labour Card jarur banavana chahiye.
      kyo ki laobur kard asankgathit chhetr me karya karane vale ke liye hai banaya jata hai.

  3. Main Silai karta hun Kya Main banaa sakta hun labour card

    1. ji han aap apana labour card ke liye apply kar sakte hai
      isaki sari jankari mere post amantech.in par aapko mil jayega.

    2. Sarjoo prasad Verma

      Shiv Vihar JJ colony E-15

  4. Mera paisa nahi Aaya hai
    L
    Kab Aaega

    1. sabase pahale aapko mere post me delhi labour card status ko dekhanahoga
      isame agar aapka active dikha raha hai to aapko apana account ko npci se link krana hoga
      fir aapko thora wait kara ahoga.

  5. vgolu3532@gmail.com shiv Vihar JJ colony E-15

  6. Sabji prasad Verma

    Bihar JJ colony hi 15

    1. Sarjoo prasad Verma

      Shiv Vihar JJ colony E-15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *