Delhi Old Age Pension Scheme : वृद्धावस्था को आयु की एक ऐसी अवस्था कहा जाता है जहां व्यक्ति कुछ भी करने में असमर्थ होता है, शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है, और समाज में अनुग्रह और करुणा की भावना प्राप्त करता है, लेकिन कही कही उनके साथ दुर्वयवहार की घटना भी आम होती है।
दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना (Delhi Old Age Pension Scheme )
आर्टिकल नाम | दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना (Delhi Old Age Pension Scheme ) |
लाभार्थी | दिल्ली में रहने वाले वृद्ध जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो। |
उदेश्य | वृद्ध लोगो की आर्थिक सहायता |
ऑफिस वेबसाईट | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
Help Line | 1031 |
Delhi Old Age Pension Scheme क्या है?
अक्सर देखा जाता है कि जब माता-पिता या कोई भी व्यक्ति बूढ़ा हो जाता है, तो उसकी कोई परवाह नहीं करता, उसके अपने बच्चे उनसे मुंह मोड़ लेते हैं और उनके बुढ़ापे में गुजर बसर करना भी बड़ा कष्टदायी हो जाता है। कुछ कुछ तो ऐसे होते है जो अपने माँ बाप को घर से भी निकाल देते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत दुःख झेलना पड़ता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई जाती हैं, जिनमें से एक है वृद्धावस्था पेंशन योजना। वृद्धावस्था पेंशन ऐसी कठोर स्थिति को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है, मुख्य रूप से वृद्ध लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के कारण ताकि वे अपनी देखभाल कर सकें और दैनिक कार्य के लिए उनका उपयोग कर सकें।
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को कुछ आर्थिक मदद के रूप में मासिक आधार पर पेंशन प्रदान करना है।
इस पेंशन का मकसद बुजुर्गों को स्वाभिमान देना है, ताकि उन्हें छोटी-छोटी बातों के लिए हाथ न फैलाना पड़े और वह पेंशन के पैसो से उस वास्तु का उपभोग कर सके।
Delhi Old Age Pension Scheme Apply के क्या फायदे है ?
- वृद्धावस्था पेंशन उनके बैंक खाते में मासिक आधार पर जमा की जाती है।
- दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना में 60 से 69 वर्ष उम्र के लोगो को हर महीने 2000/- रूपये
- दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगो को हर महीने 2500/- रूपये
Delhi Old Age Pension Form Online Application के लिए पात्रता
- 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए
- आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने से पहले वृद्ध व्यक्ति को कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 100000 रूपये या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/किसी भी प्रकार से कोई पेंशन/वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हो रही है।
Delhi Old Age Pension Scheme दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उम्र प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का दिल्ली में एक एकल बैंक अकाउंट होना जरूरी है जिसमे पेंशन को जमा किया जाएगा।
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आय की घोषणा के लिए सेल्फ डेक्लरेशन पत्र |
आय की घोषणा के लिए सेल्फ डेक्लरेशन पत्र | Old Age Pension Delhi
सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक स्व-घोषणा फॉर्म है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं या आप इसे ई-डिस्ट्रिक्ट की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म में आपको यह जानकारी/घोषणा देनी होगी कि आपके परिवार की आय 1 लाख रुपये से अधिक है और आपको किसी भी तरह से कोई अन्य पेंशन नहीं मिल रही है। आपको इस फॉर्म को भरकर अपलोड करना होगा।
दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना में Delhi Old Age Pension Scheme आवेदन कैसे करें?
स्टेप#1 .सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद निचे दिए हुए चित्र की तरह पेज ओपन होगा।
स्टेप#2. यहाँ सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको इ डिस्ट्रिक्ट में रेजिस्टर्ड करना होता है अगर आप यहाँ रेजिस्टर्ड है तो यूजर “Registered Users Login” पर क्लिक करें अगर आपने अभी तक रेजिस्टर्ड नहीं किया है है तो निचे दिए हुए लिंक से रेजिस्टर्ड के बारे में जानकारी ले सकते है।
स्टेप#3. यूजर आईडी और पासवर्ड देकर लॉगिन पर क्लिक करें।
स्टेप# 4. लॉगिन करने के बाद आपको ई-डिस्ट्रिक्ट का डैशबोर्ड दिखेगा जहाँ आपको अप्लाई फॉर सर्विस पर क्लिक करना है।
स्टेप# 5. यहां आपको Department of Social Welfare में वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) के सामने स्क्रॉल करके अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप# 6. अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपके रजिस्ट्रेशन के समय दी हुई जानकारी होगी इसमें आपक कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप# 7. अब यहाँ आपको अपने दस्तवेजो को अपलोड करना है जिनका साइज़ 100kb से ज्यादा न हो दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करे क्लिक ट्व कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप# 8. अब लास्ट फाइनल सबमिट का पेज खुलेगा जहाँ आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसको OTP बॉक्स में भरकर संबित पर क्लिक करना है।
स्टेप# 9 अब आपके सामने ACKNOWLEDGMENT SLIP खुलेगी जिसका आपको दो प्रिंट आउट निकलने है एक आपने लिए दूसरा आपको आपके लोकल ऑटोरिटी में जमा करना होगा और आपके सारे डॉक्यूमेंट की मूल कॉपी ओरिजिनल कॉपी को वेरीफाई करना है।
स्टेप#10. आपके दस्तावेजों के वेरीफाई होने के बाद आपकी दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन 2 महीने के बाद लग जाएगी।
FAQ
Delhi Old Age Pension scheme किसके अंतर्गत आती है ?
Delhi Old Age Pension दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती है और इसको समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।
Delhi Old Age Pension बनाने में कितना समय लगता है ?
Delhi Old Age Pension का इ डिस्ट्रिक्ट में पंजीकरण के बाद आप इससे अथॉरिटी में ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ सत्यापित कराने के बाद 2 महीने का समय लगता है।
Delhi Old Age Pension कैसे प्राप्त होगी ?
पेंशन आपके बैंक खाते में दिल्ली सरकार द्वारा उस बैंक खाते में जमा की जाएगी जिसमें आपका आधार नंबर है।
Delhi me Old Age Pension कितनी मिलती है?
Delhi me Old Age Pension योजना से जुड़े 4.5 लाख से अधिक बुजुर्गो लो दिल्ली सरकार पेंशन देती है , जिसमे 60 वर्ष से 69 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों को 2000 हजार रूपये प्रति महिना और 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को 2500 रुपये प्रति महिना पेंशन मिलती है |
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजन आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें , को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें,दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजन,Delhi Old Age Pension Scheme आवेदन कैसे करें?,Old Age Pension Delhi,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली वृद्वावस्था पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो