Delhi Police FIR Register Online 2023 | दिल्ली में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे?

दिल्ली में भी अब दिल्ली सरकार ने Online FIR दर्ज करने की सुविधा शुरू कर दी है ऐसे में यदि आप भी Delhi Police FIR Register Online करना चाहते है तो,

Delhi Police FIR Register Online

यह आर्टिकल Delhi Police FIR Register Online को अंत तक जरुर पढ़िए |

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Delhi Police Complaint Number क्या है तथा दिल्ली में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे?

Delhi FIR Register Online

आर्टिकल नाम Delhi Police FIR Register Online
लाभार्थी राज्य के निवासी
लाभ पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ता है घर बैठे किस्सी भी मामलें की जाँच के लिए FIR करवा सकते है
FIR करने का तरीका ऑनलाइन और ऑफलाइन
उदेश्य राज्य के नागरिको को FIR करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट https://delhipolice.gov.in

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Delhi Police FIR Register Online कब करें

यदि आपके कोई सामान या बस्तु खोजाये या फिर चोरी हो जाये जैसे –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कर्मचारी कार्ड
  • मोबाइल फ़ोन
  • सिम कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • जरुरी डॉक्यूमेंट

जैसे कोई भी वस्तुए यदि आपके पास से को जाती है तो आप बिना थाना गए ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदत से ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते है

दिल्ली में एफ.आई.आर. करने के लिए क्या चाहिए

Delhi Police FIR Register करने के लिए आपको निचे दिए गए सभी चिझो की जरुरत पड़ती है जो की कुछ इस प्रकार है.

  1. सबसे पहले जो व्यक्ति कम्पलें करेंगे उनका नाम चाहिए
  2. फिर उस व्यक्ति के माता या पिता का नाम चाहिए
  3. उनका पूरा पता चाहिए पिन कोड के साथ
  4. जो व्यक्ति कम्प्लें करेंगे उनका मोबाइल नंबर की जरुरत होती है.
  5. उनके ईमेल आईडी भी लगता है
  6. जहाँ पर आपका सामान गुम/चोरी हुई है उस जगह का नाम जानकारी होनी चाहिए
  7. कौन से तारीख में आपके वास्तु गुम/चोरी हुई है उसका डेट पता होना चाहिए
  8. फिर आपको समय का ध्यान हो तो आप उसे भी लिखें
  9. खोए/चोरी हुए वास्तु के बारे में कुछ जानकारी देने होंगे

इन सभी जानकरी को आप Delhi Police FIR Registration Online के समय आपको ऑनलाइन फॉर्म में भरना होता है उसके बाद आपको कैप्चा भरने के बाद उस फॉर्म को सबमिट करना होता है.

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे

दिल्ली में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे?

Step#1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Delhi Police के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Step#2 इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको Citizen Service के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Delhi Police FIR Register Online

Step#3 Citizen Service के होम पेज पर आपको कई तरह के FIR करने के ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको Lost Report पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रा है |

Delhi Police FIR Register Online

Step#4 Lost Report पर क्लिक करने बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको Lost Articale Report पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Delhi Police FIR Register Online

Step#5 Lost Articale Report पर क्लिक करने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Delhi Police FIR Register Online

Step#6 Register के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको उस फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकरी सही से भर देना है और Sabmit पर क्लिक कर देना होगा जैसे निचे इमेज में दिया गया है |

Delhi Police FIR Register Online

तो इस प्रकार से आप Delhi Police FIR Register Online कर सकते है |

Delhi Police FIR Download Online | FIR Copy Download कैसे करे

यदि आप Delhi Police FIR Online कर चुके है और फिर चाहते है की दिल्ली FIR Copy Download कैसे करे तो आप निचे दिए गए स्टेप को जरुर पढ़ें.

स्टेप#1. सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहां निचे स्क्रोल करना है.

स्टेप#2. निचे स्क्रोल करने के बाद आपको Services का आप्शन मिलेगा आपको उसमे से View FIR पर क्लिक करना है और आपको उसमे अलग अलग चर कटेगरी आजायेंगे जो की कुछ इस प्रकार है जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi FIR Download Online

स्टेप#3. इस इमेज में जितने आप्शन दिखाई दे रहे है आप उन सभी FIR Copy को डाउनलोड कर सकते है आपक पहला आप्शन में जुलाई 2015 के बाद के रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है, दूसरा आप्शन में जुलाई 2015 से पहले का रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है, तीसरा यदि आप Vehicle से सम्बंधित FIR किये है तो उसे डाउनलोड कर सकते है और अंतिम यानी चौथा यदि आपके मोबाइल, वालेट, लैपटॉप, आदि की Fir copy Download करना चाहते है तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

स्टेप#4. आपको ऊपर सभी तरह के FIR Copy Download करने के लिए FIR Number होना जरुरी है.

स्टेप#5. अनित अर्थत मोबाइल, लैपटॉप आदि को डाउनलोड करने के लिए आपको सर्च करने के समय FIR Number नहीं डालना है जब सभी लिस्ट दिखाई देगा उसके बाद Ctrl + F दबाकर आपको सर्च बॉक्स में अपना FIR नंबर को सर्च करना है और जब आपका FIR Detail मिल जाये तो उसे डाउनलोड कर सकते है.

नोट: Delhi FIR Copy Download करने के लिए आपके सामने खुले डिटेल के बगल में View FIR पे क्लिक करना है और आपके सामने जो FIR की PDF कुलेगा उसे डाउनलोड कर लेना है.

Delhi Police FIR Status Check कैसे करें

क्या आप दिल्ली पुलिस कंप्लेन की स्थिति चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए पॉइंट को पढ़ कर आप आसानी से Delhi Police Complaint Status Check Online कर सकते है ओ भी अपने मोबाइल फोन से तो आइये निचे देखते है की Fir Status कैसे चेक करें

Step#1. सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिसे के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Home मेन्यु पर क्लिक करना है, क्लिक करते है आपके सामने Delhi Police की सभी Services दिखाई देने लगेंगी जो कुछ इस प्रकार होगें जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi FIR Status Check Online

Step#2. आपको View FIR पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है

Step#3. View FIR पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ डेट सलेक्ट करने का आप्शन आजायेगा जिसमे आप अपना FIR का जो डेट होगा उसे सलेक्ट करना है यहाँ पर FIR का डेट एक रेंज में रहता है जो की कुछ दिनों और महीनो का हो सकता है

Step#4. आप एक डेट को सलेक्ट करेंगे और उसके बाद खुले पेज में अपना डिस्ट्रिक्ट नाम , पुलिस स्टेसन नाम, और FIR Number को डालेंगे.

Step#5. सभी डिटेल को सही से भरने के बाद आप Search पर क्लिक करेंगे और उसके बाद जो डिटेल निचे दिखाई देगा उसमे आपको View FIR पर क्लिक कर अपना FIR का स्टेटस चेक कर सकते है. और उसे अपने जरुरत के अनुसार डाउनलोड भी कर सकते है.

आपके इसे भी पढ़ने चाहिए

Delhi Police FIR Register Online से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

Q. दिल्ली पुलिस कंप्लेंट नंबर क्या है ?

दिल्ली पुलिसे का Complaint नंबर 01126430607 हैं |

Online FIR दर्ज कैसे करें? Delhi Police

दिल्ली में ऑनलाइन FIR दर्ज करन बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको Delhi Pulice के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

क्या ऑनलाइन FIR आपात कालीन घटना के लिए कर सकते है?

आपको बता दें की यदि आप किसी आपात कालीन घटना देखते है या फिर आप किसी दुर्घटना का सामना पर रहे है तो आप दिल्ली पुलिस कंप्लेंट नंबर 100 पर कॉल करें या फिर नजदीकी पुलिस स्टेसन में संपर्क करें.
क्यों की दिल्ली पुलिस ऑनलाइन FIR केवल खोए वस्तुओं या चोरी हुए वस्तुओं के साक्ष्य के लिए किया जाता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Police FIR Register Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Police FIR Register Online,दिल्ली में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे?,Delhi FIR Register Online,Delhi Pulice Complaint Number,Delhi Pulice FIR Rrgistration,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Police FIR Register Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *