[Apply] दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे 2023, Delhi New Ration Card Apply 2023 Online/Offline

Delhi New Ration Card Apply : दोस्तों यदि आप दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई या दिल्ली राशन कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं और आप दिल्ली राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढियेगा.

इस आर्टिकल के जरिये हम Delhi New Ration Card Apply 2023 Online/Offline करने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप सीखेंगे.

दिल्ली-राशन-कार्ड-ऑनलाइन-अप्लाई

तो इस आर्टिकल को पढ़ कर हम जानेंगे की दिल्ली नया राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे या दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है.

Delhi New Ration Card Apply 2023, दिल्ली नया राशन कार्ड आवेदन कैसे करे ?

आर्टिकल का नाम दिल्ली राशन कार्ड आवेदन
लाभार्थी दिल्ली राज्य के निवासी
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
विभाग दिल्ली खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
ऑफिसियल वेबसईट https://edistrict.delhigovt.nic.in/
Delhi Ration Card Tall Free Number1800110841
Help Line Number1967

Delhi Ration Card Apply के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट .

  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • कलर फोटो
  • निवश प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली राशन कार्ड बनाने का लाभ

  1. आपको सरकार द्वारा बहुत ही कम मूल्य में राशन मिलेंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलेंगा.
  2. आप किसी भी संस्था में फॉर्म अप्लाई करते समय इसे एड्रेस प्रूफ के रूप में लगा सकते है.
  3. सरकार के नियम के अनुसार यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप देश के किसी भी कोने से अपना राशन प्राप्त कर सकते है.
  4. अगर आप घर पर नहीं हो तो फैमिली मेम्बर के कोई ही व्यक्ति इसका सुविधा प्राप्त कर सकते है और राशन उठा सकते है.

दिल्ली नया राशन कार्ड कैसे बनवायें

दिल्ली नया राशन कार्ड कैसे बनवायें : इसके लिए दो तरह से काम कर सकते है जिससे आप दिल्ली नया राशन कार्ड बनाने का तरीका सिख सकते है.

  • दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
  • दिल्ली राशन कार्ड ऑफ लाइन आवेदन

दिल्ली राशन कार्ड ऑफ लाइन आवेदन कैसे करें

स्टेप#1. सबसे पहले निचे दिए गए बटन पे क्लिक ककरे दिल्ली राशन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म download करके प्रिंट कर लेना है.

स्टेप#2. Ration Card Form PDF Download करने के बाद उसे सही से भरेंगे और उसके साथ जो सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट बताया गया है उसके ज़ेरोक्स कॉपी को पिन-अप कर लेंगे

स्टेप#3. सही से स्टेपल करने के बाद फोटो के स्थान पर एक फोटो पेस्ट कर लेंगे.

स्टेप#4. फॉर्म के निचले हिस्से में नाम के स्थान पर साफ अक्षर में अपना नाम लिखे और signature के स्थान पर अपना हस्ताक्षर करे.

स्टेप#5. फिर उसके बाद अपने नजदीक के राशन कार्ड के नजदीकी ऑफिस में जाकर राशन कार्ड फॉर्म ऑफलाइन जमा कर देंगे और उसका रिसीविंग उस ऑफिस से ले लेंगे.

स्टेप#6. जमा करने के 10 से 15 दिन के बाद हम राशन कार्ड के वेबसईट पर अपना राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और वहा से प्रिंट भी कर सकते है.

दिल्ली राशन कार्ड ऑफलाइन फॉर्म जमा करने का ऑफिस कहाँ है

Delhi Ration Card Apply Offline फॉर्म भर कर निचे निये गए ऑफिस एड्रेस पर जमा कर सकते है. साथ ही दिए गए कांटेक्ट नंबर पर दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए पूछ ताछ या कॉम्पलेन कर सकते है.

Sl NoDistrict NameOffice Addresscontact No.
1CentralM-Block, Vikas Bhawan, I.P. Estate, New Delhi-11000223379819
2EastDDA Shopping Complex, Dayanand Vihar, Delhi-11009220824127
3New DelhiM-Block, Vikas Bhawan, I.P. Estate, New Delhi-11000223370072
4North23/27, Shopping Complex, Gulabi Bagh, Delhi-11000723653467 23652715
5North EastWeavers complex Nand Nagri, Delhi – 11009322115444
6North WestC-Block, Pkt-c, Shalimar Bagh, Delhi-11008827497648 27493473
7SouthAsian Market, Sector-3 , Pushp Vihar, New Delhi-11001729554441
8South WestPandit Deep Chand Sharma, Sahkar Bhawan, Marble Market, Sector-20, Dwarka, New Delhi-11007520892453 20892109
9Westc-152, community Centre, Janakpuri, New Delhi-11005825512340

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

यदि आप ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना सुरु हो गया हैं आप निचे दिए गए तरीका को स्टेप बाई स्टेप पढ़ कर इसे कर सकते है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Delhi Ration Card Apply Online Quek Process in Hindi

Delhi Ration Card Apply Online करने का Quek प्रोसेस कुछ ही पॉइंट में आपको पूरी जानकारी निचे दिया गया है.

  • सबसे पहले eDistrict Delhi के वेबसईट पर जायेंगे
  • होम पेज पर Registration वाले पेज में new User पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशान कर लेंगें.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड को यूज कर लॉग इन हो जायेंगे .
  • ऑनलाइन अप्लाई पर जायेंगे और अप्प्लाई फॉर सर्विसेस पे क्लिक करेंगे
  • हमारे सामने बहुत सरे सर्विस का लिस्ट आजायेगा उसमे से हम डिपार्फ़ूटमेंट ऑफ़ फुड एवं सप्लाई में जायेगें.
  • उसके अन्दर हम Assuance of AAY/Priority Household Card आप्शन पे क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद हमारे सामने एक फॉर आजायेगा उसे सही से भर लेंगे .
  • इसमे बिजली बिल का डिटेल , बैंक अकाउंट का डिटेल भी डालना होता है.
  • डिटेल Add Row पे क्लिक कर के उनमे नाम , माता का नाम , पिता का नाम उम्र, को भरेंगे साथ ही मेम्बर के साथ रिलेशन को भी निर्धारित करेंगे.
  • सभी डिटेल भरने के बाद Continue पे क्लिक करेंगे ,
  • क्लिक करते ही हमारे सामने डॉक्यूमेंट अपलोड और फोटो अपलोड करने के लिए पूछेगा.
  • हमें एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड या बिजली बिल को अपलोड करेंगे और कार्ड होल्ड कर का एक फोटो भी अपलोड करेंगे.
  • आउंट में सबमिट में क्लिक करने के बाद हमारे मोबाइल पे एक ओ टी पि आयेगा उसे वेरीफाई कर के सबमिट करेंगे.
  • अंत में हमरे स्क्रीन पे एक रिसिप्ट आएगा उसे प्रिंट करके राख लेंगे . जो भबिश्य में काम आसकता है.
  • ऐसे हम दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

यदि ऊपर दिए गए Quek Process से आपको दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने के प्रोसेस में प्रॉब्लम हो रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप को सही से पढ़िए आपको इससे जरुर पूरी जानकारी मिलेंगे.

दिल्ली नया राशन कार्ड बनाने का ऑनलाइन प्रोसेस क्या है.

दिल्ली नया राशन कार्ड बनाने का तरीका इस प्रकार है. आईये निचे दिए गए स्टेप को सही से पढ़ते है.

स्टेप#1. E District के होम पेज पर जायेंगे और वहा पे अप्लाई ऑनलाइन पे क्लिक करेंगे. E District के साईट पर जाने के लिए निचे लिंक पे क्लिक करेंगे.

e District Home Page Jane ke liye Click kare.

स्टेप#2. लिंक पे क्लिक करते ही हमारे सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगे जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

delhi-ration-card-e-district-delhi

स्टेप#3. यदि आप पहली बार ई डिस्ट्रिक्ट के साईट पे आये है. तो आप New User पे क्लिक करेंगे, यदि आप पहले से ही अपना आईडी और पासवर्ड बनालिए हैं तो Registration Login पे क्लिक करेंगे.

स्टेप#4. यदि आप New Use है तो आपको इसे भी पढ़ना चाहिए दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन

स्टेप#5. आईडी पासवर्ड बनाने के बाद हम रजिस्टर्ड लॉग इन पे क्लिक करेंगे और हम साईट के अन्दर इन कर लेंगे.

इन करने के बाद हमें कुछ इस प्रकार इंटरफेस दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

delhi-ration-card-online-apply-in-hindi

स्टेप#6. खुले पेज में हम सबसे पहले Apply For Services पे क्लिक करेंगे और सामने खुले पेज में हम डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड & सप्लाई आप्शन धुन्धेंगे, और उसके अन्दर Issuance of AAY/Priorty Household Card के सामने Apply पे क्लिक करेंगे.

स्टेप#7. अप्लाई पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

दिल्ली-राशन-कार्ड-ऑनलाइन-फॉर्म-अप्लाई

ऊपर दिए गए पेज में आपकी दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने के सभी शर्तो को Yes/No में पूछेगा उसे एक एक कर सही से भरना हैं.

फॉर्म में सबसे पहले पूछ रहा हैं की आप कौन से स्कीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं इसमे हम AAY को सेलेक्ट करेंगे और फिर जिनके नाम से भर रहे है उनके प्रोफेशन क्या है. जैसे उम्र फॉर्म में House Wife भरे हुए हैं आप आपने हिसाब से भर सकते हैं .

स्टेप#8. सभी प्रश्न और कंडीशन को फिल करने के बाद फॉर्म में निचे के तरफ एक इम्पोर्टेन्ट बात रह जाती हैं जो निचे इमेज में इस प्रकार देखने को मिलेंगे.

दिल्ली-राशन-कार्ड-ऑनलाइन-अप्लाई-कैसे-करे

स्टेप#9. सबसे पहले हमें बैंक डिटेल को भरेंगे जिसमे अकाउंट होल्डर नाम , अकाउंट नंबर और आई.एफ.एस.सी. को सही से भरेंगे .

दुसरी तरफ हम अपनी नजदीक की राशन की सरकारी दुकान को सेलेक्ट करेंगे इसके लिए हम 3 नजदीकी दुकान को चुन सकते है.

स्टेप#10. अंत में हमारे सामने दिल्ली राशन कार्ड में मेम्बर जोड़े का आप्शन आता हैं उसमे हम फैमिली मेम्बर का डिटेल भरेंगे. सबसे पहले कार्ड होल्डर का डिटेल को भरेंगे, उसके लिंग को सेलेक्ट करेंगे, फिर जन्म तिथि भरेंगे, माता पिता के नाम भरेंगे .

अगर शादी हुई हो तो Spouse नाम में पति का नाम भरेंगे , Relationship With HCF में चर्द होल्डर के लिए Self भरेंगे.

नया होल्डर जोड़ने के लिए add Row पे क्लिक करेंगे और फैमिली मेम्बर के डिटेल भरेंगे आर कार्ड होल्डर के साथ क्या रिलेशन है उसे सलेक्ट करेंगे .

एक एक कर के सभी फैमिली मेम्बर को भरने के बाद हम Conform and Next पे क्लिक करेंगे .

स्टेप#11. क्लिक करते ही हमारे सामने अगला पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.

दिल्ली-राशन-कार्ड-डॉक्यूमेंट-अपलोड-करे

इस पेज में हम अपना एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करेंगे और अंत में Continue Final Submit पे क्लिक करेंगे .

हमारे सामने फाइनल सबमिट पेज आजेगा फॉर्म को एक बार सही से देख लेंगे अगर कोई गलती हुआ होगा तो हम वाहा से कैरेक्ट सुधर सकते है, अगर सब कुछ सही है तो हम Final Submit पे क्लिक करेंगे,

क्लिक करने के बाद हमारे मोबाइल पे एक ओ.टी.पि आकेगा उसे वेरीफाई करने के बाद हमारे फॉर्म फ़ाइनल सबमिट हो जायेगा और हमारे सामने एक एकनॉलेज पेज मिल जायेगा जो निचे इमेज की करह दिखाई पड़ेगा.

delhi-ration-card-acknowledgment-reciept

Acknowledgement को प्रिंट कर के रख लेंगे आगे भविश्य में काम आएगा.

इस प्रकार हम दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करेंगे.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार

  • APL Ration Card
  • BPL Ration Card
  • AAY Ration Card

APL Ration Card : दिल्ली ए.पि.एल राशन सरकार राज्य के उन परिवारों के लिए जरी कराती हैं जो गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करते हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख के आश पास हो.

BPL Ration Card : बी.पी.एल. राशन कार्ड दिल्ली सरकार राज्य के उन परिवारों के लिए जरी कराती हैं जो गरीबी रेखा के निचे आते हैं और इनकी वार्षिक आय 10 हजार तक होती है.

AAY Ration Card : Delhi AAY Ration Card सरकार राज्य के उन परिवारों के लिए जरी कराती है जो बहुत ही गरीब होते हैं जिनकी आय न के बराबर होता है.

दिल्ली राशन कार्ड के फायदा क्या है.

  • बहुत ही कम दम में आनाज मिलेगा
  • आपात कल में सरकार द्वारा free में आनाजा मिलाता है.
  • हमारे एड्रेस प्रूफ को साबित करने में लगता है.
  • दिल्ली राज्य के मान्यता प्राप्त करने में
  • सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में.

दिल्ली राशन कार्ड से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

दिल्ली राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?

सब कुछ सही रहेगा तो राशन कार्ड 30 दिन में बन सकता है.

राशन कार्ड बनाने के लिए कितना रूपया फ़ीस लगता है ?

दिल्ली राशन कार्ड बनाने में 5 रूपया से लेकर 45 रूपया तक फ़ीस के रूप में लग सकता है.

BPL का पूरा नाम क्या है ?

BPL का पुराना नाम Below Poverty Line होता है. यह कार्ड उन परिवारों को बनाया जाता है जो काफी करीब परिवार होते है, जिन्हें अपने जीविका चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार उन्हें और उनके परिवार के फायदा पहुचाने के लिए BPL कार्ड बनाया जाता है.

APL का पूरा नाम क्या है ?

APL का पूरा नाम Above Poverty Line होता है. यह कार्ड सरकार के द्वारा उन सभी परिवारों के लिए बनाया जाता है जो कुछ हद तक गरीबी रेखा से ऊपर और अपने परिवार के चलाने में शक्षम है पर सरकार के कई ऐसे योजना और अनुदान प्राप्त करने के लिए उन सभी परिवार को APL बनाया जाता है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पुछे

दोस्तों आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई,आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होगा दिल्ली नया राशन कार्ड आवेदन कैसे करे, से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे |

जैसे : ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई , दिल्ली नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, Delhi ration Card Apply Online, Delhi Ration Kard Apply kaise kare, Ration Card Apply in Delhi, दिल्ली राशन कार्ड के फायदा, दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस, दिल्ल्ली राशन कार्ड ऑफिस एड्रेस, दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर,इत्यादि.

यदि अभी भी आपके मन में दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई इन हिंदी से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

आब आपकी बरी, कृपया शेयर जरुर करिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. Bahut badhiya sirji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *