दोस्तों यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास नया या पूरान राशन कार्ड है लिकिन खो गया हैं या अभी तक बन कर नहीं आया हैं तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं की दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Delhi Ration Card Online Download करने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा .
इस आर्टिकल में आप जानेंगे की दिल्ली ई राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे, प्रिंट ई राशन कार्ड दिल्ली |
Delhi Ration Card Download Online PDF 2023
Delhi Ration Card Download Online : दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बाते
आर्टिकल का नाम | Delhi Ration Card Download Online |
उदेश्य | ई राशन कार्ड डाउनलोड करना |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य में रहने वाली सभी जनता |
लाभ | अपने राशन कार्ड को पुनः प्राप्त करना |
वेबसईट | https://nfs.delhigovt.nic.in |
आर्टिकल साईट | amantech.in |
दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड हेड मेम्बर का
- राशन कार्ड नंबर
- जन्म का साल हेड मेंबर का
- मोबाइल नंबर
- नाम (हेड ऑफ़ फैमिली का)
दिल्ली के कौन कौन से जिले में आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
दिल्ली सेन्ट्रल | दिल्ली पूर्वी |
नई दिल्ली | दिल्ली उतरी |
शहदरा | दिल्ली उत्तर पूर्वी जिला |
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिला | दक्षिण दिल्ली जिला |
दक्षिर पश्चिम जिला | दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला |
पच्क्षिम दिल्ली जिला |
इसे भी पढ़ें : दिल्ली राशन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन
दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे Quick Process
दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हम आपको Quick Process बता रहे हैं आशा करते हैं की आपको पसंद आएगा.
- आपको Food & Supply के ऑफिसियल वेबसईट पर जाना होगा .
- Citizen’s Corner में आपको Get E Ration Card पे क्लिक करना होगा.
- फिर आपको सामने आए डिटेल को सही से भरना होगा .
- राशन कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे लिखना होगा .
- फैमली के किसी व्यक्ति का राशन कार्ड नंबर डालना होगा
- उसके बाद डाउनलोड पे क्लिक करना होगा
इस प्रकार आप अपना E Ration Card Download कर सकते हैं , यदि आको Quick Process के द्वारा दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने में असुबिधा हो रही है तो आपको निचे दिए गए Full Process को जरुर पढ़ना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई
दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन करने की पूरी प्रक्रिया
दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए आपको जरुरी पड़ता हैं राशन कार्ड नंबर की, कार्ड धारी के नाम की, उसके जन्म की साल की, और रजिस्ट्रेशान मोबाइल नंबर की .
अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नही है तो निचे लिंक पर क्लिक कर के परिवार के किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर डालेंगे और पूरा राशन कार्ड का डिटेल हमारे सामने आजाएगा.
स्टेप#1. आपको दिल्ली राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसईट पर जाना हैं और वहा राईट सईड में Citizen’s Corner का आप्शन मिलेगा वहा से आपको Get E Ration Card पे क्लिक करना हैं .
जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.
स्टेप#2. Citizen’s corner में से आपको Get e-Ration Card पे क्लिक करना हैं जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
क्लिक करते हैं आप दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड पे पेज पर चले जायेंगें, जहाँ से आप Delhi Ration Card Download Online कर सकते है.
स्टेप#3. Get e-Ration Card पे क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जो की निचे दिखाए गए इमेज की तरह होगा.
स्टेप#4. इस पेज में आपको सबसे पहले राशन कार्ड नंबर को डालना हैं उसके बाद जिनके नाम से कार्ड मिला हैं उनका नाम डालना हैं.
स्टेप#5. कार्ड होल्डर के अधर नंबर और उनका जन्म तिथि का साल डालेंगे.
स्टेप#6. जो मोबाइल नंबर राशन कार्ड में लिंक है उसे देना हैं और Continue पे क्लिक करना है. क्लिक करते ही एक ओ.टी.पि आजायेगा .
स्टेप#7. मोबाइल नंबर पे आये ओ.टी.पी. को निचे कॉलम में डालेंगे साथ ही फैमिली के किसी मेम्बर के अधर नंबर डालेंगे और डाउनलोड पे क्लिक कर देंगे.
स्टेप#8. Download पे क्लिक करते ही आपका दिल्ली राशन कार्ड download हो जायेगा .
इस पारकार आप Delhi Ration Card Download कर सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- Delhi Ration Card से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े.
- दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे
- दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े.
- दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे
- Anganwadi Bharti in Delhi
- Delhi Bijli Bill kaise Dekhe
FAQ
दिल्ली राशन कार्ड का लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?
इसके लिए दिल्ली खाद्य एंड सप्लाई के वेबसईट पर जाना हैं और राईट सईड में Citizen’s Corner में ई राशन कार्ड डाउनलोड का आप्शन आएगा उसपे क्लिक करेंगे और वहा से लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं. ज्यादा जानने के लिए इसे पढ़िए
राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?
अगर आप नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किए है या कोई भी एडिट किए है और उसका स्टेट्स जानना हो तो आप बहुत ही आसानी से आप इसे कर सकते हैं citizen’s Corner में से चेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे और अपना एप्लीकेशन नंबर डालेंगे और स्टेट्स को चेक करेंगे. ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
दिल्ली राशन कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें?
यदी आप ई डिस्ट्रिक दिल्ली के पोर्टल से राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है तो आपको दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है बस आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक के पोर्टल से बहुत ही आसानी से दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Delhi Ration Card Download Online को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: Delhi Ration Card Download, E District Delhi Ration Card Download, Ration Card Form Download PDF Delhi, E Coupon Ration Card Download Delhi, Old Ration Card Download Delhi, Ration Card Form Delhi Download pdf,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Ration Card Download Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो