2023 दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे? Delhi Ration Card List Check Online

दोस्तों अगर आप दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई किये है और आप भी जानना चाहते हैं की दिल्ली राशन कार्ड नया लिस्ट कैसे देखे तो आपको यह आर्टिकल Delhi Ration Card List Check Online जरुर पढ़ना चाहिए.

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक, राशन कार्ड अप्लाई करने के 30 दिन के बाद होता हैं क्यों की दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन अप्लाई करने के 30 दिन के बाद ही बनता है.

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

दिल्ली राशन राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन दखने का तरीका बहुत ही अशन हैं और दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट से आप अपना राशन कार्ड का डिटेल आसानी से प्राप्त कर सकते है.

Delhi Ration Card List Check Online 2023

Delhi Ration Card List Check Online से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है.

आर्टिकल दिल्ली राशन लिस्ट देखे
लाभार्थी दिल्ली राशन कार्ड धारी
उदेश्य दिल्ली राशन कार्ड बना या नहीं चेक करना
ऑफिसियल वेबसईट https://nfs.delhigovt.nic.in
WhatsApp Number Whatsapp+918800950480
Help Line Number1967

राशन कार्ड लिस्ट दिल्ली के कौन से जिले के लिए उपलब्द है.

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिला

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें – Quick Process

01. nfs.delhigovt.nic.in के वेबसईट पर जायेंगे Click Here

02. राइट साईंड में Citizen’s Corner के लिस्ट में से E Ration Card Download पे क्लिक करेंगे.

03. लिस्ट में से आप जिस एरिया या Circle में रहते है उसे सलेक्ट करेंगे.

04. आपके सामने बहुत सारे नाम का लिस्ट आजाएगा आप आपना नाम ढूंढ लेंगे.

05. इस तहर से आप दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कर अपना नाम खुज सकते है.

यदि आपको ऊपर दिए गए दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे – Quick Process को करने में असुबिधा हो रही हैं तो आपको घबराना नहीं हैं आपके लिए इस आर्टिकल में निचे फुल प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप आपको बताया हूँ आप इसे ध्यान से पढ़िए.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार डोर स्टेप सेवाएं कैसे लें?

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे Full Process

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे : इस आर्टिकल में निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए आप खुद से इसे जरुर कर पाएंगे.

स्टेप#1. सबसे पहले आप को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसईट nfs.delhigovt.nic.in पर चले जाना है.

स्टेप#2. क्लिक करने के बाद हमारे सामने होम पेज खुल जायेगा जिसमे हमें CItizen’s Corner में जाकर e Ration Card Download पे क्लिक करना हैं जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi Ration Card List Check Online.

स्टेप#3. उसके बाद आपके सामने पुरे सुर्कल वाईज डिटेल आपके सामने आजयेगे

इसमे से आप जिस सर्कल के अंतर्गत आते हैं वह चुन लेना है और उसके सामने डाउनलोडेड कार्डस की संख्या पर क्लिक करना हैं ,

जैसे निचे इमेज में देखने को मिल रहा है.

Delhi Ration Card List Circle Wise

स्टेप#4. ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं की अगर आप Rithala में रहते हैं तो आप रिठाला के सामने वाला Download संख्या पर क्लिक करना हैं

क्लिक करते ही हमारे सामने रिठाला में जितने राशन कार्ड धरी हैं उन सभी का डिटेल आजायेगा.

जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

दिल्ली-राशन-कार्ड-लिस्ट-कस्टमर-वाईज

स्टेप#5. खुले हुए लिस्ट में आप अपना नाम और राशन कार्ड नंबर खुज सकते है.

इस लिस्ट में बहुत सरे पेज होते हैं उसे एक एक कर आप अपना नाम खुजे पेज संख्या निचे इमेज में दिखाया गया है.

स्टेप#6. इस प्रकार आप अपना सर्कल के सामने वाले डाउनलोड सख्या पर क्लिक कर दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.

दिल्ली राशन कार्ड से जुड़ी कुछ आर्टिकल

दिल्ली राशन कार्ड नया लिस्ट से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

Delhi Ration Card List Check के क्या फायदा है?

Delhi Ration Card List Check के बहुत सरे फायदे हैं जैसे की आप अपना राशन कार्ड का नुम्बर जन सकते है, अगर आपको पता नहीं है की आपका राशन कार्ड बना है की नहीं तो लिस्ट देख कर पता लगा सकते है.

क्या हम ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

जी हाँ, हम घर बैठे दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं , इसके लिए हमें ऑफिसियाल साईट पर जायेंगे और वहा Citizen Corner में जाकर Get Ration Card पे क्लिक करेंगे और पूछे गए डिटेल भर कर अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

राशन कार्ड में नया मेम्बर को कैसे जोड़ेंगे ?

राशन कार्ड में हम नया मेम्बर को जोड़ सकते हैं ओभी घर बैठे ऑनलाइन इसके लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप पढ़ना होगा | नया मेम्बर जोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन कितना दिनों में बन जाता है?

दिल्ली सरकार ई डिस्ट्रिक पोर्टल पर ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए आप्शन दिया है यदि आप उससे ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपका राशन 30 दिन के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड नया लिस्ट कैसे देखे, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे  Delhi Ration Card List Check Online, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Ration Card List Check Online In Hindi, दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका, दिल्ली राशन कार्ड नया लिस्ट कैसे चेक करे, दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे, दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे जाने, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Ration Card List Check से सम्बंधित तो आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *