Delhi Ration Card Status Check Online 2023 | दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति चेक कैसे करे

Delhi Ration Card Status Check Online 2023 : दोस्तों यदि आप दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर चुके होंगे तो आप जरुर जानना चाहेंगे की दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे.

तो आईये इस आर्टिकल के जरीय हम जानते है की Delhi Ration Card Status Check कैसे होता है.

दिल्ली-राशन-कार्ड-स्टेटस-चेक-कैसे-करे
दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे

इस अर्तिकल में हम जानेगे दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के तरीका क्या है , तो आएये इस आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप पूरा पढ़ते है.

Delhi Ration Card Status Check Online 2023

आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें
लाभार्थी दिल्ली राज्य में रहने वाले लोग.
उदेश्य राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना
ऑफिसियल वेबसईट https://edistrict.delhigovt.nic.in/
हेल्प लाईन नंबर 1800110841 एवं 1967

दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ( Quick Process )

  • E-District Delhi Portal पर जायेंगे | पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करे.
  • दाहिने साइड में Track Your Application का आप्शन मिलेगा वहा क्लिक करेनेंगे.
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर खुलेगा उसमे सही से भरेंगे.
  • फॉर्म में किस लिए एप्लीकेशन किए है उसे सलेक्ट करेंगे
  • एप्लीकेशन नंबर के स्थान पर एप्लीकेशन नंबर भरेंगे.
  • एप्लिकेंट का नाम भरेंगे कैप्चा के स्थान पर कैप्चा भरेंगे
  • अंत में सबमिट में क्लिक करेंगे और अपने दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस देख लेंगे.

यदि Quick Process के द्वारा आपको Delhi Ration Card Application Status देखने पे प्रोबलम हो रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को सही से पढ़िए.

Delhi Ration Card Status Check Online

Delhi Ration Card Status Check Online करने के लिए निचे देये गए स्टेप का पालन कर बहुत ही आसानी से Delhi Ration Card Status Check कर सकते है.

स्टेप#1. सबसे पहले राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए E District Delhi के पोर्टल पे जायेंगे

E District Delhi Portal पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप#2. Click करते ही हमारे सामने एक ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के होम पेज खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

ई-डिस्ट्रिक-दिल्ली-होम-पेज

स्टेप#3. खुले हुए पेज के दाहिने साईंड में Track your Application के आप्शन दिखाई पड़ेंगा उसपे क्लिक करेंगे जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

स्टेप#4. Track Your Application पर क्लिक करते ही हमारे समे एक फॉर्म खुल जाएगा जैसे की निचे खुले इमेज में दिख रहा है.

राशन-कार्ड-स्टेटस-चेक

स्टेप#5. यहाँ एक नंबर कॉलम में डिपार्टमेंट सलेक्ट करेंगे जैसे की राशन कार्ड के लिए Department Of Food & Supply सलेक्ट करेंगे.

स्टेप#6. दो नंबर कॉलम में एप्लीकेशन के प्रकार को सलेक्ट करना है जैसे यदि हम नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई किए है तो Issuance of AAY/Priority Household Card सलेक्ट करेंगे.

स्टेप#7. तिन नंबर कॉलम में एप्लीकेशन नुम्बर डालेंगे जो की न्यू राशन कार्ड अप्लाई करते समय हमें मिलाता है.

स्टेप#8. चौथा नंबर में एप्लिकेंट का नाम और अंत में कैप्चा डालकर Submit पे क्लिक करेंगे .

स्टेप#9. Submit पे क्लिक करते ही हमारे समे हमारा सारा डिटेल खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

राशन-कार्ड-स्टेटस-पेज

स्टेप#10. खुले हुए डिटेल में सबसे निचे हमर राशन कार्ड स्टेटस शो करता है जैसे की इमेज में दिख रहा है.

इस प्रकार हम अपने दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे की हमारे द्वारा दिए गए एप्लीकेशन की स्थिति क्या है Under Process या Reject है, .

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए.

दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब ( FAQ)

दिल्ली में कितने प्रकार के राशन कार्ड चलता है ?

दिल्ली सरकार ने गरीबी के सीमाओ को बाटते हुए तिन प्रकार के राशन कार्ड का व्यस्था कराई है.
1. APL Ration Card : गरीबी रेखा से ऊपर आनेवाले परिवार के लिए
2. BPL राशन कार्ड : गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों के लिए .
3. AAY राशन कार्ड : अत्यंत गरीब परिवारों के लिए .

दिल्ली राशन कार्ड का क्या फायदा है ?

दिल्ली राशन कार्ड से हम हर महीने 2 रूपए प्रति किलो गेहू, 3 रूपए प्रति किलो चावल, और 1 रूपए प्रति किलो मोटा अनाज दिल्ली राशन कार्ड से उठा सकते है.

वन नेशन वन राशन कार्ड कब सुरु हुआ ?

वन नेशन वन राशन कार्ड सन 2013 में सुरु हुआ इस नियम के अंतर्गत देश के कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोना में अपना राशन ले सकता है. इनमे देशभर में लगभग 5.25 राशन की दुकाने सामिल है.

दिल्ली राशन कार्ड के एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है ?

दिल्ली राशन कार्ड पे एक यूनिट में 5 किलो राशन मिलाता है. अगर एक परिवार में 5 व्यक्ति हो तो उसे 20 किलो राशन मिलेगा.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पुछे

दोस्तों आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल Delhi Ration Card Status Check Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होगा दिल्ली नया राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे, से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे |

जैसे : दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे, Delhi Ration Card Status Check Online, दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे, दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस कैसे देखे, Ration Card Delhi Status, Ration Card Online Check, इत्यादि.

यदि अभी भी आपके मन में दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

आब आपकी बरी, कृपया शेयर जरुर करिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *