दिल्ली स्वरोजगार योजना 2023 फॉर्म अप्लाई, Delhi Swarojgar Loan Yojana

दोस्तों दिल्ली सरकार ने राज्य के लोगो के लिए Delhi Swarojgar Loan Yojana सुरु कर दिया है , दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई कर आप सरकार से अपने रोजगार स्टार्ट करने हेतु लोन ले सकते है जो की काफी किफायती होने वाला है.

Delhi Swarojgar Loan Yojana

इस योजना को हम बहुत सरे नाम से जानते है जिसमे से कुछ इस प्रकार हैं – Delhi Swarojgar Rin Yojana, दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना, दिल्ली स्वरोजगार योजना, Delhi Self Employment Loan Scheme, इत्यादि.

Delhi Swarojgar Loan Yojana

आर्टिकल नाम Delhi Swarojgar Loan Yojana
लाभ दिल्ली सरकार के स्वरोजगार योजना का लाभ लेना
लाभार्थी दिल्ली राज्य के मूल निवासी जो कम से कम 5 साल से रह रहा हो.
उदेश्य बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना उन्हें स्वरोजगार स्टार्ट करना
उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष
जाती अथवा समुदाय यह कुछ प्रमुख लोगो के लिए है जो ओ.बी.सी. , एस.सी. , एस.टी. , और अल्प्संख्यक को मिलेगा.
ऑफिसियल वेबसाईट delhi.gov.in

Delhi Swarojgar Yojana के लिए आय लिमिट ( Income Limit For Delhi Swarojgar Loan Yojana )

OBC/ SC/ ST के लिए आय की अधिकतम सीमा : दिल्ली स्वरोजगार योजना के लाभ लेने के लिए इस कास्ट कटेगरी को अधिक से अधिक 3 लाख रूपया वार्षिक आय होना चाहिए इससे अधिक नहीं.

अल्पसंख्यक के लिय आय सीमा : दिल्ली स्वरोजगार योजना के लाभ लेने के लिए अल्पसंख्यक कास्ट कटेगरी के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति का आय अधिक से अधिक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

सफाई कर्मचारी के लिए आय सीमा : सफाई कर्मचारी के लिए आय सीमा नही रखा गया है वह न्यूनतम आय हो फिर भी उन्हें उस योजना का लाभ मिलेगा.

दिल्ली स्वरोजगार ऋण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Document Required for Delhi Swarojgar Yojana )

  • Address Proof जैसे – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, विजली बिल आदि.
  • ID Proof जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि.
  • 5 पस्स्पोर्ड साईज फोटो और एक पुरे परिवार का जॉइंट फोटो.
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र ( Age Proof )

Delhi Swarojgar Loan Yojana Online Apply ( दिल्ली स्वरोजगार ऋण योजना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन)

इसके लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क उपलब्द हैं, आप Delhi Swarojgar Application Form PDF निःशुल्क प्राप्त कर सकते है, इस फॉर्म को SC/ST/OBC कार्पोरेशन ऑफिस जाकर इससे सम्बंधित पूरी जानकारी लेना होगा जिसका समय निर्धार किया गया है, सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक.

आप निर्धारित समय पर ही कार्पोरेट ऑफिस विजित करिए और आवेदन फॉर्म सही से भर कर उसके साथ जो डॉक्यूमेंट निर्धारित किया गया है उसे भी लेकर एक साथ सबमिट करिए.

नोट: आवेदन जमा करने का कोई शुल्क नहीं लगता है यदि आपसे कोई व्यक्ति पैसा मांगता है तो आपको बरिये अधिकारी से सिकायत करना चाहिए.

दिल्ली स्वरोजगार कार्यालय का पता क्या है. ( What Is The Address of Delhi Swarojgar Yojana Office)

  1. Head Office Address: दिल्ली स्वरोजगार लोन योजना के प्रधान कार्यालय का पता इस पारकर हैं –
  • अम्बेडकर भवन,
  • सेक्टर 16, रोहिणी
  • (दिल्ली)

2.Central Aria Address : दिल्ली स्वरोजगार ऋण योजना के केंद्रीय क्षेत्र के ऑफिस का पता इस प्रकार हैं –

  • 2 बैटरी लेन,
  • राजपुर रोड
  • दिल्ली

3. West Aria Address: दिल्ली स्वरोजगार योजना के पश्चिम क्षेत्र का पता कुछ इस प्रकार हैं –

  • A 33-38,
  • बी ब्लाक
  • लाल भवन
  • मंगोलपुरी
  • दिल्ली

4. East Aria Address : Delhi Swarojgar Loan Yojana के लिए पूर्वी क्षेत्र पता कुछ इस प्रकार हैं –

  • ए- ब्लॉक,
  • पहली मंजिल,
  • बुनकर कॉम्प्लेक्स,
  • डिप्टी कमिश्नर ऑफिस ( उत्तर पूर्व )
  • नन्द नगरी दिल्ली

आप ऊपर दिए एड्रेस पर जाकर आपना डॉक्यूमेंट जमा करा सकते है और दिल्ली स्वरोजगार योजना से सम्बंधित जानकारी भी ले सकते है. साथ ही आप इसके बारे में ऑनलाइन जाकारी के लिए दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है.

Delhi Swarojgar Loan Yojana Apply Quick Process

  1. सबसे पहले आपको Delhi Swarojgar Application Form PDF प्राप्त करना है.
  2. उसकेबाद आपको उसके साथ लगाने वाले सभी दस्तावेज को अटैच करना है.
  3. आपने एरिया के ऑफिस में जाना है.
  4. और वहा पर अपना Delhi Swarojgar Application Form को जमा करा देना है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली स्वरोजगार ऋण के अप्लाई कर सकते है. अगर आपको इसे करने में कोई आसुविधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा निचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए.

दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस

Delhi Swarojgar Loan Yojana Online Apply करने का कोई सुविधा अभी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे सुरु किया जायेगा, तो आप मरे साईट amantech.in पर रेगुलर बने रहिए मैं इसके जानकारी जल्द ही आपके साथ शेयर करूँगा.

साथ ही यदि आप दिल्ली के निवसी है तो मैं अपने साईट पर दिल्ली साकार का सभी स्कीम को डालता रहता हु जिससे आपको सुविधा मिल सके.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिल्ली स्वरोजगार योजना की सुविधा किसको मिलेगा?

दिल्ली सरकार स्वरोजगार योजना OBC/SC/ST/ और अल्पसंख्यक के लिए स्टार्ट किया है इस योजना के अंतर गर्गत आप अपने रोजकर करने के लिए बहुत ही कम व्याज पर लोन ले सकते है और आप अपना रोजगार सुर कर अपना जीवन यापन को चला सकेंगे.

Delhi Svarojgar Rin Yojana का क्या उदेश्य हैं?

दिली स्वरोजगार ऋण योजना चलने का यही उदेश्य है की राज्य में बेरोजकर युवा है तो इसे योजना का लाभ लेकर अपने रोजगार सुरु कर सकते है. चाहे वह जिस क्षेत्र में परांगत हैं. लेकिन यदि आपको कोई गाड़ी के लिए लोन लेंगे होंगे तो आपके पास कमर्शियल लैसनसे होना अनिवार्य है.

क्या स्वरोजगार के लिए दिल्ली सरकार लोन देती है?

जी हाँ, स्वरोजगार के लिए दिल्ली सरकार 25 लाख तक का लोन देती है और उसी रोजगार में फिर 10 लाख लोन देती है और साथ इन लोन में 25% तक का छूट भी देती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Swarojgar Loan Yojana Apply Quick Process, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई, Delhi Swarojgar Loan Yojana Apply, दिल्ली स्वरोजगार ऋण योजना फॉर्म अप्लाई, दिल्ली स्वरोजगार योजना लोन इंटरेस्ट रेट, दिल्ली स्वरोजगार योजना लोन अमाउंट, Apply For Delhi Swarojgar Yojana,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *