दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023, Delhi Tirth Yatra Yojana

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2023 : दिल्ली सरकार तीर्थ योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा करने का पूरा जिमेवारी ली है, Delhi Tirth Yatra Yojana के लिए सरकार ने ऑनलाइन एप्लीकेशन का भी सुबिधा राखी हुई है तो आइये मेरे इस पोस्ट के जरिये दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे को स्टेप बाई स्टेप समझते है

Delhi Tirth Yatra Yojana

यदि आप भी इसे योजना के जरिये आपने मम्मी, पापा को तीर्थ यात्रा करना चाहते है तो सरकार का Tirth Yatra Yojana का लाभ उठा सकते है दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के नियम के अनुसार हर एक बुजुर्ग के साथ एक जवान व्यक्ति उनके सयता के लिए जा सकता है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है.

Delhi Tirth Yatra Yojana का Apply कैसे करें

आर्टिकल का नाम Delhi Tirth Yatra Yojana
उदेश्य दिल्ली के वरिस्ट नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराना
लाभार्थी दिल्ली राज्य के Senior Citizen और उनके सहयोगी
लाभ दिल्ली सरकार के द्वारा तीर्थ स्थल घूमने का मौका
ऑफिसियल वेबसाईट https://edistrict.delhigovt.nic.in

इसे भी पढ़े: दिल्ली नया लेबर कार्ड कैसे बनाए

दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रा योजना के जरिये कौन कौन से लाभ ले सकते है?

  • Delhi Tirth Yatra Yojana : दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा योजना के जरिये दिल्ली राज्य में रहने वाले वरिस्ट नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है, इसके लिए उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है.
  • दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के नियम के अनुसार हर एक 70 साल के ऊपर बुजुर्ग के साथ उनके सहायता के लिए अटेंडेंट के रूप में एक जवान व्यक्ति जा सकता है. जिसकी सभी खर्च सरकार उठाएगी.
  • मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के कहने के अनुसार जितने भी तीर्थ यात्री दिल्ली तीर्थी यात्रा योजना के अंतर्गत यात्रा के लिए जायेंगे उन्हें वातानुकूल ( AC) ट्रेन, ठहरने के लिए AC रूम, खाने से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट चार्ज सभी सरकार की ओर जिए जायेंगे.
  • आब तीर्थ यात्रा के लिस्ट में अयोध्या को जोड़ दिया है जो की खुद मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से इसे इस दिसंबर से सुरु कराये है, आप आब दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Delhi Tirth Yatra Yojana Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • Covid 19 Certificate
  • Self Declaration Form
  • MLA Approval Certificate
  • Medical Certificate Document Verify By Doctor

यहाँ Medical Certificate , Self Declaration और MLA अप्रूवल डॉक्यूमेंट आपको पोर्टल पे अपलोड करने के समय फोर्मेट को downlod कर MLA, डॉक्टर, और सेल्फ पे स्वयं से वेरीफाई कर अपलोड करना होगा .

इसे भी पढ़ें : दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे |

Delhi Tirth Yatra Yojana Registration Online कैसे करें ( Quick Process)

  1. सबसे पहले आपको E District Delhi के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है.
  2. और लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाना है , ( यदि आप पहली बार ई डिस्ट्रिक्ट पर जायेंगे तो आपको New User पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा.) ई डिस्ट्रिक्ट न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें.
  3. लॉग इन के बाद आपको Apply For Services पर क्लिक करना होगा और सामने लिस्ट में से Tirth Yatra Yojana को ढूंढेगे और उसके सामने Apply Now पे क्लिक करेंगे.
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसे सही से भर लेंगे .
  5. सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करलेंगे और Submit पर क्लिक कर देना हैं , क्लिक करते ही आपको मोबाइल पर एक ओ.टी पि. आएगा उसे वेरीफाई कर अपने रिसीविंग प्राप्त कर लेना है.
  6. रेसविंग को नजदीकी विधायक ऑफिस में जाकर जमा करना है और जो डेट मिलेगा उसे डेट पर आपको तीर्थ यात्रा के लिए तैयार हो जाना है.

नोट: यहाँ ई डिस्ट्रिक्ट आपको वोटर कार्ड से करना है यदि आप आधार कार्ड से ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आपको Profile में जाकर ऐड डॉक्यूमेंट में जाकर वोटर आईडी को ऐड कर लेना है.

यदि ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में आपको असुविधा हो रहा है तो आ मेरे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप इनफार्मेशन को अच्छा से पढ़िए आपका सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे.

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

स्टेप#1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट के वेबसाईट पर जाने के लिए निचे बटन पर क्लिक है.

स्टेप#2. बटन पर क्लिक करते ही आप ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे जो की कुछ इस पारकर दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E DISTRICT HOME PAGE

स्टेप#3. इमेज में आपको New User और Registered Users Login दिखाई देगा अगर आप नया है तो New User पर क्लिक कर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आप पहले से आईडी और पासवर्ड बना रखे है तो Registered Users Login पर क्लिक कर लॉग इन हो जाना है. E District New Registration के लिए यहाँ क्लिक करें.

स्टेप#4. Log In होने के बाद आपको Online Apply मेनू में Apply for Services पर क्लिक करना है और सामने खुले लिस्ट में से Revenue Deparment में जाना है और उसके अन्दर आपको Tirth Yatra Yojana को खोजना है फिर उसके सामने Apply Now पर क्लिक कर देना है.

नोट: यदि आप आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन किये होगे तो आपको वोटर आईडी को ऐड करने को बोला जायेगा तो आप अपना वोटर आईडी नंबर दल कर ऐड कर लेंगे.

स्टेप#5. उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा उसे सही से भर लेना है और Conform पर क्लिक कर देना है .

स्टेप#6. क्लिक करते ही आपके सामने सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए बोला जायेगा जिसको आपको एक एक कर अपलोड कर देना है.

सभी डॉक्यूमेंट आपको पोर्टल पर अपलोड पेज में डाउनलोड लिंक मिल जायेगा जिसे लोड कर वेरीफाई कराकर अपलोड करना होगा.

स्टेप#7. अंत में आपको Submit पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई कर Submit कर देना है.

स्टेप#8. Submit करने के बाद आपको रिसीविंग आपके सामने आजायेगा जिसे प्रिंट या सेव कर रख लेना है और उसे अपने MLA ऑफिस में जमा भी कर देना है.

तो इसे प्रकार आपको दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Delhi Tirth Yatra Yojana Status Check Online | तीर्थ यात्रा योजना आवेदन का स्थिति चेक कैसे करें

  • इसके लिए आपको E District Delhi के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
  • उसके बाद आपको Track Your Application पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको पूछे गए डिटेल को क्रमशः डालना है.
  • आपको सबसे पहले Select Department का आप्शन आएगा उसमे आपको Revenue Department सलेक्ट करना है
  • फिर आपको Application For का आप्शन आएगा उसमे आपको Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana चुनना है.
  • उसके बाद आपको Application Number डालने का आप्शन आएगा वहा एप्लीकेशन नंबर डालेंगे जो की अप्लाई करने के बाद जो रिसीविंग मिलता है उसमे मिल जायेगा.
  • फिर एप्लिकेंट का नाम और Capcha भरना है और Surch पर क्लिक कर देना है, आपका मुख्यमत्री तीर्थ यात्रा योजना का आवेदन की स्थिति आपके सामने आजायेगा.

तो इस प्रकार आप दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थी यात्रा योजना की स्थिति का पता लगा सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए.

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के लिए फॉर कितने दिन में वेरीफाई हो जाता है?

ऐसे तो हर मंथ दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के तहत ट्रेन चलती रहती है पर आपको पहले अपने MLA ऑफिस में जाकर पता लगाना होगा की कौन कौन से स्थान पे जाने के लिए अभी अप्लाई हो रहा है, तब आप अप्लाई करें आपको जल्द अप्रूवल मिल जायेगा वैसे तो 30 दिन के अन्दर आपको रिप्लाई मिल जाती है.

क्या 60 वर्ष के बुजुर्ग के साथ कोई अटेंडेंट जा सकते है?

यहाँ आपको बता दे की दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत हर बुजुर्ग के साथ एक अटेंडेंट भी जा सकते है लाइन इसमे भी कुछ टर्मस है जो की इस प्रकार हैं, बुजुर्ग का उम्र 70 या उससे ऊपर होगा तो अटेंडेंट जा सकते है.

Q. दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के लिए पहले ट्रेन/बस कब खुलेंगे?

Ans.आपको बता दें की दिल्ली सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करने के लिए बहुत ही अच्छा व्यवस्था की है जिसमे आप बहुत ही आसानी से बिना कोई खर्च किय अपने मन पसंद तीर्थ अस्थालों पर जा सकते है और जाने से लेकर वहां रहने, खाने तथा हर प्रकार की खर्च सरकार देंगी.
यदि आपको भी इस योजना का लाभ लेने है तो पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें और बाद में आपको जब सलेक्ट क्या जायेगा तो आपको इनफार्मेशन कर दिया जायेगा की पहली गाड़ी कब खुलेगी.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Tirth Yatra Yojana, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana, Delhi Tirth Yatra Yojana, दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Delhi Tirth Yatra Yojana Online Apply, दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के लिए अप्लाई कैसे करें, दिल्ली सकरकर तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Tirth Yatra Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

2 Comments

Add a Comment
  1. क्या डॉक्टर के फोन पर एमबीबीएस डॉक्टर के ही साइन अटेस्टेशन चलेगी या किसी भी डॉक्टर से करा सकते हैं

    1. Sharma G
      आपको डॉक्टर का वेरीफाई करना है एम्.बी.बी.एस होना जरुरी नहीं लेकिन सरकारी डॉक्टर होना जरुरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *