[List] Delhi Viklang Pension Status Check 2023, विकलांग पेंशन योजना लिस्ट दिल्ली

दोस्तों यदि आप दिल्ली विकलांग पेंशन स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म भरे है और आप चाहते है की दिल्ली विकलांग पेंशन योजना लिस्ट को चेक करें और आपना नाम ढूंढे तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़िए, क्यों की इस आर्टिकल के जरिये आपको Delhi Viklang Pension Status Check करने की प्रक्रिया हो बताया हूँ तो इसे जरुर पढियेगा.

Delhi Viklang Pension Status Check

Viklang Pension Status Check Kaise Karen

आर्टिकल का नाम Delhi Viklang Pension Status Check
लाभार्थी दिल्ली राज्य में रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति
लाभ हर महिना आर्थिक सहायता के रूप में धन राशी प्राप्त
उदेश्य असहाय विकलांग व्यक्ति को उनके दिनचर्या के लिए आर्थिक सहायता देना
अधिकारिक साईट ई डिस्ट्रिक्टदिल्ली
Pension Helpline No1800111960

दिल्ली पेंशन लिस्ट

दिल्ली पेंशन लिस्ट के अन्दर बहुत सरे पेंशन स्कीम आते है जैसे: दिल्ली विधवा पेंशन लिस्ट, दिल्ली ओल्ड ऐज पेंशन लिस्ट, दिल्ली वृधा पेंशन लिस्ट, डेल्ही मुकबद पेंशन लिस्ट,

इस सभी पेंशन लिस्ट के अन्दर इसके योग्य सभी लाभार्थी को 2500 रूपया प्रति मंथ आर्थिक सहायता के रूप दिल्ली सकरकर पेंशन देती है.

दिल्ली विकलांग पेंशन आवेदन की स्थिति के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट

  • अप्लिकेशन नुम्बर
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल / कंप्यूटर
  • इन्टरनेट
  • अप्लिकेंट जन्म तिथि

दिल्ली विकलांग पेंसन स्कीम पाने वाले जिलों का नाम

  1. दिल्ली सेन्ट्रल
  2. दिल्ली पूर्वी
  3. नई दिल्ली
  4. दिल्ली उतरी
  5. शहदरा
  6. दिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
  7. उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिला
  8. दक्षिण दिल्ली जिला
  9. दक्षिर पश्चिम जिला
  10. दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
  11. पच्क्षिम दिल्ली जिला

Delhi Viklang Pension Status Check करने के लाभ

  1. Delhi Viklang Pension Status Check करने से आपको पता चल जायेगा की आपका अप्लिकेशन स्वीकार हुआ है या नहीं
  2. आपको कब और किस महिना से पेंशन लागु हो गया है और कौन से मंथ से आपको पेंशन मिलाना स्टार्ट हो जायेगा
  3. आपको यह भी पता लग जाता है की दिल्ली पेंशन का पैसा कब आएगा |
  4. अगर आपका पेंशन अप्लिकेशन किसी कारण अस्वीकृत होता है तो आपको उसका कारण का पता लग जाता है जिससे आप उसे सुधर कर फिर से दिल्ली पेंशन योजना के लये अप्लाई कर सकते है.

दिल्ली विकलांग पेंशन आवेदन की स्थिति कैसे देखे ( Quick Process )

  1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
  2. आपको दाहिने साईड में Services आप्शन मिलेगा , उसके निचे लिस्ट में Track Your Application पर क्लिक करना है.
  3. आपके सामने दिल्ली विकलांग पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस फॉर्म खुल जायेगा जिसमे Department Of Social Welfare चुन लेना है.
  4. आप जिस पेंशन के लिए अप्लाई किये है उसे चुन लेना है, एप्लीकेशन नंबर डालना है.
  5. फिर आपको नाम और कैप्चा को भर लेना है और सर्च पर क्लिक करना है
  6. आपका विकलांग पेंशन के एप्लीकेशन के स्टेटस आपके सामने आजायेगा |

तो इस प्रकार आप दिल्ली विकलांग एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में असुबिधा हो रही है तो आपको मेरे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप जानकारी को जरुर पढ़ना चाहिए जो आपको निचे दिया गया है.

Delhi Viklang Pension Status Check Online

स्टेप#1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे

Delhi E District Official Website यहाँ क्लिक करें

स्टप#2. क्लिक करते ही आप दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट के होम पेज पर चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

delhi-ration-card-e-district-delhi

स्टेप#3. इस पेज में दाहिने तरफ Services के निचे पहला आप्शन Track Your Applicaton का आप्शन दिखाई देरहा है आप उसपे क्लिक करेंगे. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Delhi E District Disability Status Check

स्टेप#4. आपको सामने खुले पेज में सबसे पहले Select Department में Department Of Social Welfare को सलेक्ट करना है उसके बाद Applied For में आपको Disability Pension Scheme सलेक्ट करना है फिर आपको एप्लीकेशन नंबर डालना है और अंत में कैप्चा भरकर Serach पर क्लिक करदेना है.

स्टेप#5. क्लिक करते ही आपके सामने आपका दिल्ली विकलांग पेंशन योजना का स्टेटस आजायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर रख सटे है और पता लगा सकते है की आपका Delhi Disability Pension Scheme का आवेदन का स्थिति क्या है.

तो इसा प्रकार आप दिल्ली दिव्यांग पेंशन योजना एप्लीकेशन का स्थिति पता लगा सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

दिल्ली विकलांग पेंशन आवेदन की स्थिति से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब

Delhi Disability Pension योजना की स्थिति आवेदन कितने दिन के बाद चेक करें?

नियम के अनुसार आपको दिल्ली दिव्यांग पेंशन योजना की अवेदन की स्थिति आपको अप्लाई करने के 15 दिन के बाद चेक करना चाहिए.

क्या दिल्ली विकलांग पेंशन फॉर्म ऑफलाइन की स्थिति भी ऑनलाइन चेक कर सकते है?

जी हाँ यदि आप दिल्ली विकलांग पेंशन के लिए अप्लाई किये है ऑफलाइन प्रोसेस से तब भी आप इसकी स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है परन्तु आपके पास एप्लीकेशन नंबर होना चाहिए जो की अप्लाई करते समय में मिलाता है.

दिल्ली बिकलांग पेंशन योजना की स्थिति चेक क्यों करें?

यदि आप दिल्ली बिकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है, और आपका 15 दिन के बाद भी कोई प्रक्रिया नहीं मिल रहा है, तो आप अपने फॉर्म के स्थिति का पता करने के लिए आपको बिकलांग पेशन योजना का स्थिति जरुर चेक करना चाहिए.
इससे आपको यह पता लग जाता है की आपका फॉर्म में क्या कमी है, या फिर आपका पेंशन कब से लागु होगा.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Viklang Pension Status Check आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे विकलांग पेंशन योजना लिस्ट दिल्ली को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Disability Pension Scheme Apply Online, विकलांग पेंशन योजना लिस्ट दिल्ली, दिल्ली दिव्यांग पेंशन योजना आवेदन की स्थिति, Delhi Disability Pension Scheme Application Status, Track Delhi Disability Scheme Form Status,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Disability Pension Scheme Apply Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

3 Comments

Add a Comment
  1. Nahi as raha hai panson disblatty

    1. Post me Diye gaye Process Ko Flow kare
      ya fir najdiki office me jakar sampark karen.

      thanks for
      Visit Amantech.in

  2. मुझ अपंग को चार महीने की पेंशन सितंबर से दिसंबर के बीच में मिल जानी चाहिये थी।लेकिन मुझे चार पेंशन की जगह केवल एक पेंशन ही मिली है।इन लोगों को हमारी दुख भरी जिंदगी का अहसास नहीं है ये तो खुद अपनी सैलरी मनमर्जी बढाकर जब तब ले लेते है लेकिन सारा दूख दर्द हम दूखियारो को भुगतना पड़ता है।भगवान भी हमारा साथ नहीं देते हमारे पास केवल भगवान से प्रार्थना के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।दूखियारो को दूख देना पाप माना जाता हैं लेकिन इन पापीयों को भगवान से भी डर नहीं लगता बिना पेंशन जिंदगी काटना संभव नहीं है।बिना पेंशन के मर गए तो पाप इनको ही लगना है।लेकिन इनको पाप से कोई डर नहीं लगता मेरी आत्मा रोती है और इनको हमेशा बददुआ देती है।हे राम हे भगवान रामजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *