150 दिल्ली सरकार की डोर स्टेप सेवाएँ 2023 | Door Step Service in Delhi 2023 | [150 List]

Door Step Service in Delhi 2023 : दोस्तों दिल्ली सरकार की डोर स्टेप सेवाएँ दिल्ली में पहले से ही चल रही है पर सरकार ने अब इसमे कुछ और सेवाओं को जोड़ने जा रही ही तो आई इस आर्टिकल में जानते है की वे सेवांए कौन कौन सी हैं.

Door Step Service in Delhi

मेरे इस आर्टिकल में आप दिल्ली सरकार के 150 सर्विसेज के लिस्ट प्राप्त करेंगे और समय समय पर आपको अपडेट भी मिलाता रहेगा जो सरकार ने और 300 योजनाओं का लिस्ट जोड़ने वाली है वो भी जल्द ही अपडेट होगा.

Door Step Services Of Delhi Govt 2022

आर्टिकल नाम Door Step Service in Delhi
लाभ घर बैठे मिलेगा सरकार की सेवाओं का लाभ
लाभार्थी दिल्ली राज्य के सभी निवासी
उदेश्य सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचना
हेल्प लाइन नंबर 1076
आर्टिकल नाम https://amantech.in

इसे पढ़ें – दिल्ल्ली मुख्यमंत्री अवास योजना पंजीकरण कैसे करें ?

दिल्ली के कौन से जिलों में मिलेंगी डोर स्टेप डिलीवरी योजना की सुविधा

दोस्तों आइये जानते है की दिल्ली के कौन से जिलों में मिलाने वाली है मुख्यमंत्री डोर टू डोर योजना की सेवाएँ. इसमे दिल्ली के लगभग सभी जिला सामिल है जो की कुछ इस प्रकार है.

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिला

क्या आपके जिला का नाम इस लिस्ट में है यदि नहीं हो तो आपको इन्तेजार करना है क्यों की कुछ ही दिन में ये सेवा पुरे दिल्ली में लग भग 300 सेवाओं के साथ सुरु हो रही है.

दिल्ली कास्ट लिस्ट कैसे चेक करें ( जानिए दिल्ली में रहने वाले जाती की लिस्ट और संख्या)

दिल्ली डोर टू डोर डिलीवरी योजना के उदेश्य

  • दिल्ली सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना सुरु इस लिए किया है की राज्य के वे लोग जिन्हें योजना के लाभ नहीं मिल पाता है या फिर योजना के सुविधा लेने में बहुत ही भग दौड़ करना पड़ता है .
  • आब सरकार ने उस सभी समस्या का समाधान निकल कर बहुत ही अच्छी योजना लाइ है जिसके जरिये राज्य के सभी लोगो को उनके घर पर ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जायेगा.
  • इसके लिए आपको बस एक नंबर पे कॉल करना होगा हो की है 1076 ये कॉल कस्टमर केयर सपोर्ट के रूप में आपको होगा
  • इसके जरिये आपको बताया जायेगा की आप जिस योजना के लाभ लेना चाहते है उसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट और योग्यता लगाने वाले है आप उसे अपने पास रखना है और जब आपके पास कंपनी के तरफ से व्यक्ति आएगा तो उसे देना होगा और आपका काम घर बैठे हो जायेगा.
  • दिल्ली डोर स्टेप योजना के जरिये बहुत ऐसे युवा है जिन्हें जॉब भी मिलेगा जो की उस कंपनी के एम्प्लोयी होंगे जो कंपनी उस सर्विस को करने में कार्य कर रही है.

डोर स्टेप सर्विस योजना लिस्ट दिल्ली

दिल्ली में डोर टू डोर सर्विस योजना लिस्ट बहुत सारी है जिसमे से कुछ प्रमुख कुछ इस प्रकार है.

  1. कास्ट सर्टिफिकेट ST
  2. कास्ट सर्टिफिकेट OBC
  3. कास्ट सर्टिफिकेट SC
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. मृत्यु प्रमाण पत्र
  8. मैरेज प्रमाण पत्र
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. लालडोरा सर्टिफिकेट
  11. रिकार्ड टू राईट
  12. सिविल डिफेंस भोलुन्टर सर्टिफिकेट
  13. लैंड स्टेटस रिपोर्ट
  14. परमानेंट आईडेन्टी कार्ड
  15. वृद्धा पेंशेन

विधार्थी प्रतिभा योजना दिल्ली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

दिल्ली सरकार की डोर स्टेप सेवाएँ ( व्हीकल के लिए )

Door Step Service In Delhi की जो सेवाएँ सरकार ने स्टार्ट किया है ट्रांसपोर्ट लाइन की कुछ सेवाएँ इस प्रकार है.

  • लर्निंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाईसेन्स रिन्युअल
  • नो अब्जेक्सन सर्टिफिकेट ( NOC)
  • ऑनरशिप ट्रान्सफर
  • RC का एड्रेस चेंज
  • व्हीकल का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • ड्रस्टीबंधन जोड़ ( Hypothecation Add)
  • ड्रस्टीबंधन समापन ( Hypothecation Termination)

फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की दिल्ली में डोर स्टेप सर्विसेस

  • राशन कार्ड
  • राशन कार्ड में नाम जोड़ना
  • राशन पहुचना ( डोर टू डोर )

दिल्ली में जल बोर्ड की डोर स्टेप सेवाएँ ( Door Step Service In Delhi )

  1. Water Connection
  2. Water Disconnection
  3. Reporting
  4. Mutation ( उतपरिवर्तन )

Social Welfare Department की डोर स्टेप सर्विसेज

  • पारिवारिक लाभ योजना
  • दिव्यांग पेंशन
  • वृद्धा पेंशन
  • विधवा पेंशन
  • लाडली स्कीम
  • स्टेशनरी खरीद पर फाइनेंस की सहायता
  • क्षिशण शुल्क की आपूर्ति
  • क्षात्रवृति

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

दिल्ली सरकार डोर स्टेप सर्विस योजना से सम्बंधित सलवा और जवाब ( FAQ)

दिल्ली सरकार डोर स्टेप सेवाओं में कितने सेवाएँ उपलब्द कराइ है?

दिल्ली सरकार ने पहले से ही 150 सेवाएँ डोर स्टेप सेवा के अन्दर उपलब्द कराइ है पर अब इसमे और 300 सौ सेवाए और जोड़ने जा रही है जो की जल्द ही आपको उलब्द होगी.

दिल्ली सरकार ने डोर स्टेप सेवा देने के लिए कितने कंपनी को टेंडर दिया है

फ़िलहाल में अभी 2 कंपनी डोर स्टेप सर्विस योजना का सेवा दे रही है लेकिन अभी भी टेंडर चल रहा है आगे इनकी संख्या बढ़ भी सकते है. इसमे जॉब के भी अवसर आने वाले है.

दिल्ली में कुल कितने जिला है?

दिल्ली भारत की राज्यधानी होने के कारण बहुत सरे लोन यहाँ रहना पसंद करना चाहता है और यह शिक्षा और रोजगार के लिए बहुत ही अच्छा राज्य है
दिल्ली के कुल जिलों की संख्या अभी 11 है जो की अभी बहुत ही विकसित है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Door Step Service in Delhi आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली सरकार की डोर स्टेप सेवाएँ को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: डोर स्टेप सर्विस योजना लिस्ट, दिल्ली सरकार की डोर टू डोर सर्विस, दिल्ली डोर टू डोर डिलीवरी योजना, Door Step Delivery Yojana Delhi, Door To Door Delivery System In Delhi, Door Step Service in Delhi, Etc

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Door Step Service in Delhi से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

3 Comments

Add a Comment
  1. I want to work in ananganwari. Please send the details of process.

  2. 1076 is unavailable how to avail door step service.

  3. Marriag certificate kaise baneai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *