Download E Shram Card Delhi 2024 | ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें दिल्ली

दोस्तों यदि आप अपने दिल्ली ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन पहले से ही कर लिए और आपका ई श्रम कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो आप आपना Download E Shram Card Delhi घर बैठे ही बहुत आशानी से कर सकते है.

Delhi E Shram Card Download Kaise Kare

इसके लिए आप मेरे इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक जरुर पढिये मैं इस आर्टिकल के जरिये आपको बताऊंगा की दिल्ली ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें |

Delhi E shram Card Download Pdf Online

Article NameDownload E Shram Card Delhi
उद्देश्य E Shram Card Download करना
लाभ आप अपना दिल्ली ई श्रम कार्ड को पुनः प्राप्त कर सकते है.
लाभार्थी जो मजदुर पहले से दिल्ली ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन किये होंगे वाही
E Shram Card Download कर सकते है.
ऑफिसियल वेबसईट https://eshram.gov.in/home
आर्टिकल amantech.in

नोट: यदि आप दिल्ली ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन नहीं किए है तो सबसे पहले को अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा |

दिल्ली ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

दिल्ली ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपका दिल्ली ई श्रम कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेने होगा.

ई श्रम डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट का जरुरी होता है जो की निम्न हैं.

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल
  • इन्टरनेट कनेक्सन
  • मोबाइल या कंप्यूटर

Download E Shram Card Delhi ( Quick Process )

  • सबसे पहले आपको ई श्रम के ऑफिसियल वेबसाईंट पर जाना होगा Click Here
  • फिर आपको Register On E Shram पे क्लिक करेंगे
  • उसके बाद आपको पुनः अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और ओ.टी.पि. को वेरीफाई करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर दल कर उसका भी ओ.टी.बी. वेरीफाई करना होगा.
  • फिर आप पोर्टल में लॉग इन हो जायेगा.
  • अब आपको DOWNLOAD UAN CARD पे क्लिक करेंगे और अपना ई श्रम कार्ड को डाउनलोड कर लेंगे.

यदि ऊपर दिए Quick Process से आपको समझने में को प्रॉब्लम हो रहा है तो आफको घबराने के कोई जरुरी नहीं आपको ई श्रम कार्ड को डाउनलोड कैसे करे को लेकर मैं फुल र\प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप आपको निचे बता रहा है.

E Shram Card PDF Download Online Kaise Kare

Step#1. सबसे पहले आपको ई श्रम के वेबसाईट पर जाना है. और उसके अंदर आपको Register On E Shram पे क्लिक करना है. जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है.

ई श्रम कार्ड ऑफिसियल वेवसाईट

Step#2. उसके बाद आपको Already Registered पर क्लिक करना हैं और उस लिस्ट में Download UAN Card पे क्लिक करना है.

Step#3. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना और और उसके ओ.टी.पि. को वेरीफाई करना है.जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

ई श्रम ओ.टी.पि.वेरीफाई पेज

Step#3. ऐसे की आपको अपना आधार कार्ड नंबर को डालकर भी ओ.टी.पि. वेरीफाई करा लने है जैसे की उपर उमगे में दिखाई पड़ रहा है.

Step#4. आधार कार्ड वेरीफाई करने के बाद आप ई श्रम के पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे जहा पर आपका प्रोफाइल दिखाई पड़ेगा .

Download UAN e shram kard

Step#5. आपको अपना नाम के निचे Download UAN Card का आप्शन दिखाई पड़ेगा वहा पर क्लिक करना है और अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है. जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

Step#6. क्लिक करतेही आपका ई श्रम कार्ड का पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा,अब आप उसे प्रिंट या सेव कर रख सकते है.

Download UAN e shram kard hard copy

तो इस प्रकार आप दिल्ली ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड अपने मोबाइल या पी.सी. के जरिये घर बैठे कर सकते है.

E Shram Card Download In PDF की पूरी जानकारी निचे विडियो में दी गई है.

Delhi E Shram Card Download से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब

क्या ई श्रम कार्ड में सुधार कर सकते है?

जी हाँ जहाँ से आप ई श्रम डाउनलोड कर रहे है वही पर एडिट योर प्रोफाइल का आप्शन है आप वहा से अपना सुधार कर सकते है और फिर डाउनलोड कर कसते है.

E Shram Card बनाने के लिए उम्र सीमा क्यां है?

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कम से कम उम्र 16 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा 59 वर्ष है.

हम ई श्रम कार्ड क्यों बनवाते है?

सरकार ने देखा है की यदि कोई देश पर विपति आती है तो उसको निवारण हेतु योग्य लोगो को सुविधा समय पर नहीं पहुचती है इसके लिए सरकार ने सभी को ई श्रम कार्ड बनाने का रे दिया है ताकि यदि कभी जरुरत पड़े तो उस व्यक्ति को किसी भी आपात कालीन में डायरेक्ट लाभार्थी को ही लाभ मिल सके और किसी को विचवानिया नहीं बनाना पड़ें.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल दिल्ली इ श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Delhi E Shram Card Download को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: दिल्ली ई श्रम कार्ड Download कैसे करे, दिल्ली ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका, दिल्ली ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड, Delhi E Shram Card Kaise Download Kare, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi E Shram Card Donload Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *