Download Income Certificate Delhi 2024 | दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

दोस्तों क्या आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर चुके है यदि हाँ तो आपको Download Income Certificate Delhi को भी जानना आवश्यक है,

Income Certificate Download Delhi

आपको इस पोस्ट के साथ बने रहना है और इसे अंत तक जरूत पढ़ना है क्यों की मै इस पोस्ट के जरिए आपको बताऊंगा की दिल्ली आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे?

Income Certificate Delhi Download कैसे करें

आर्टिकल नाम Income Certificate Download Delhi
उदेश्य दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना
डिपार्टमेंट Revenue
Year2023
ऑफिसियल वेबसाईट https://edistrict.delhigovt.nic.in/
Articleamantech.in

दिल्ली के आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Income Certificate Download Delhi : दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपो कुछ डॉक्यूमेंट का जरुरत होता है जो की इस प्रकार है.

  • एप्लीकेशन नंबर
  • जन्म तिथी
  • मोबाइल नंबर
  • इन्टरनेट कनेक्शन

Income Certificate Download Delhi Quick Process | आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के शोर्ट तरीका

  1. आपको ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
  2. दाहिने साइड में Services के अंदर Print/Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करना है.
  3. सामने खुले फॉर्म में Revenue Department को सलेक्ट करना है
  4. उसके बाद Income Certificate सलेक्ट, एप्लीकेशन नंबर डालना है और जन्म तिथी डालना है,
  5. कैप्चा डालकर Continue पे क्लिक करना है .
  6. क्लिक करते ही आपको दिल्ली आय प्रमाण पत्र आपके सामने खुल जायेगा उसे प्रिंट या डाउनलोड करलेना है.

ऊपर दिए गए Income Certificate Download Delhi Quick Process करने में आपको प्रोब्लम हो रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए इससे आपको दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में आपको सहायता मिलेगा.

Delhi Income Certificate Download Online | दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

Delhi Income Certificate Download Online करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा इसको पढ़ने के बाद आप अपना दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लेंगे.

Step#1. आपको ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है, और वहाँ पर दाहिने साइड में Services के निचे तिन नंबर पर Print/Download Certificate का आप्शन दिख रहा है उसपर क्लिक करना हैं जैसे की आप निचे इमेज में दखाई दे रहा है.

delhi-ration-card-e-district-delhi

Step#2. Print/Download Certificate पे क्लिक करते ही आपके सामने एक आय प्रमाण पत्र डाउनलोड फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना डिटेल सही से भर लेना है. जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Download Income Certificate delhi

Step#3. सबसे पहले आपको Select Department के सामने Department of Revenue सलेक्ट करना है, उसके बाद Applied For वाले कॉलम में Issuance of Income Certificate को सलेक्ट करना है, अपना एप्लीकेशन नंबर डालना है. जन्म तिथी डालना है.

Step#4. अंत में कैप्चा डालकर Continue पे क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#5. Continue पे क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली आय प्रमाण पत्र खुल जायेगा जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते है.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र का उपयोग

यदि आप दिल्ली के निवासी है और आप दिल्ली आय प्रमाण पत्र का यूज क्या है इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको निचे कुछ पॉइंट दिया गया है जो इस प्रकार है.

  • यदि आपके बच्चे का कही पे Admission करना है और उसमे आपको आर्थिक छूट के लिए फॉर्म भरना है तो आपको उसमे सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के रूप में आय प्रमाण पत्र देना होता है.
  • यदि आप सरकार के किसी योजना के लाभ लेने चाहते है तो आपको आपना आय का प्रमाण पत्र देना होता है ऐसे कई योजना है जिसमे आय प्रमाण मंगा जाता है.
  • आप किसी सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरते है तो उस समय भी आपको अपना आय प्रमाण देना होता है.
  • यदि आप किसी प्रकार के सामाजिक सेवा के का कोई कार्य के लिए अपना एक संस्था या जन प्रतिनिधि बनाना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन के समय दिल्ली आय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है.
  • ऐसे कई संस्थान है जहाँ पर आपको अपना आय प्रमाण पत्र देना होता है, तब ही आपका फॉर्म अप्लाई होता है. चाहे आप जॉब के लिए अप्लाई करते है या फिर किसी प्रकार के सुबिधा लेने के लिए अप्लाई करते है.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिल्ली आय प्रमाण पत्र कितने दिन के बाद डाउनलोड किया जाता है?

दिल्ली आय प्रमाण पत्र अप्लाई के 14 दिन या उसके बाद डाउनलोड किया जा सकता है.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र किस काम में लगता है?

वैसे तो दिल्ली आय प्रमाण पत्र का बहुत सरे काम है जिसमे से कुछ इस प्रकार है आपके बच्चे का किसी स्कुल में एडमिसन के समय आर्थिक छुट कराने में किसी प्रकार का सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको अपना आय प्रमाण देना होता है, किसी नौकरी में अप्लाई करने के लिए आपको अपना दिल्ली आय प्रमाण पत्र लगाना होता है.

दिल्ली आय प्रमाण पत्र क्यों बनवाया जाता है?

आय प्रमाण पत्र जैसे की नाम से पता लग जाता है की आय को प्रमाणित करने के लये आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है , इससे साकार या कोई भी संस्था आपके आय को आकलन कर आपको कोई भी सरकारी सुविधा देने में सक्षम होती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Income Certificate Download Delhi आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : दिल्ली आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें, दिल्ली में आय प्रमाण पत्र डाउनलोड, ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड ऑनलाइन, Delhi Income Certificate Online Download, Income Certificate Download Online in Delhi, Delhi Govt Income Certificate Form Download, दिल्ली के आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें 

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *