दोस्तों क्या आप EPF Portal पर अपना ईपीएफ नॉमिनी नाम अपडेट किये है अगर आप नहीं किये है तो मेरे इस आर्टिकल को पढ़ कर आप EPF Nominee Update Online कर सकते है ओभी अपने मोबाइल से घर बैठे.

तो आइये इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है और जानते है की PF में Nominee Update कैसे किया जाता है
EPF Nominee Update Online Last Date 2023
PF में नॉमिनी जोड़ने का लास्ट डेट अभी कोई निश्चित नहीं पर पर आप जल्द से जल्द कर लें अन्यथा आप अपने ईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं उठा पाएंगे साथ ही बताया जा रहा है की अगर आपका PF Account में कोई नॉमिनी नहीं जोड़े है तो आपका पीएफ कंट्रीव्युसन कंपनी द्वारा बंद कर दिया जायेगा तो आप इसे जल्द से जल्द कर लें
EPF Nominee Update Online Login
आर्टिकल नाम | EPF Nominee Update Online |
लाभ | PF में नॉमिनी जोड़ना ऑनलाइन |
लाभार्थी | सभी EPF मेम्बर जिनके PF अकाउंट है. |
अंतिम तिथि | अभी निर्धारित नहीं किया गया लेंकिन जल्द ही कर लें. |
उदेश्य | EPF में जमा जसी का उतर दाई बनाना जो बहुत ही जरुरी है. |
ऑफिस वेबसाईट | epfindia.gov.in |
EPF Nominee जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- नॉमिनी का आधार नंबर
- नॉमिनी का नाम
- नॉमिनी का जन्म तिथि
- नॉमिनी का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- नॉमिनी का रिलेशन
PF Nominee Update करने का उदेश्य
- EPF में जमा किये गए बापस का एक उतरदायी के रूप में नॉमिनी को रखा जाता है अगर आपका पीएफ का बैसे जमा हो और आपके साथ कोई घटना हो जाये तो वो पैसा आपके द्वारा बनाये गए नॉमिनी को मिल जाता है.
- PF कंपनी ने हर व्यक्ति का इन्सुरेन्स भी कराती है अगर कोई क्लेम होता है तो उसका सभी वेनिफिट्स आपके नॉमिनी को मिलेगा.
- प्रोविडेंट फंड में जमा पैसा का सुरक्षित और सुनिश्चित कर उसके योग्य को दिलाने का कार्य करना
- अगर आप एक से अधित नॉमिनी ऐड करते है तो आपको नॉमिनी बनाते समय उसके हिस्सा को भी निर्धारित करना होता है की अगर कोई जरुरत पढ़े तो आपके नॉमिनी को उसके हिस्सा के अनुसार हिसा बाटा जाये
EPF में नॉमिनी जोड़ने से लाभ और न जोड़ने के हानि
नॉमिनी जोड़ने के लाभ | नॉमिनी नहीं जोड़ने के नुकसान |
PF Withdrawal Online कर पाएंगे | नॉमिनी नहीं जोड़ने से PF Withdrawal Online नहीं कर पाएंगे |
आप अपने EPF पासबुक देख और डाउनलोड कर सकते है. | PF Passbook नहीं देख सकते |
अपना PF Balance ऑनलाइन चक कर पाएंगे | EPF बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे |
PF ट्रान्सफर कर पाएंगे | PF ट्रान्सफर नहीं कर पाएंगे. |
आप अपना क्लेम स्टेटस चेक कर पाएंगे | क्लेम स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे. |
EPF Nominee Check Online Process
EPF Niubee Check Online करने के लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होता है जिससे आपको पता लग जायेगा की आपके पीएफ में कौन नॉमिनी है और उसके शेयर क्या है.
तो आयेगे निचे स्टेप के जरिये नॉमिनी चेक करते है
स्टेप#1. सबसे पहले आपको EPF के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाना है. यदि आप UAN ACTIVE नहीं किये है तो आप इसे पढ़ें
स्टेप#2. फिर आपको Manage पर क्लिक करना है और वहा सबसे निचे ई नॉमिनी Option पर क्लिक करना है
स्टेप#3. क्लिक करते है आपक सामने निचे के तरफ आपके नॉमिनी का डिटेल दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

स्टेप#4. यहाँ अभी नॉमिनी Approve नहीं हुआ है जैसे आपको उपर इमेज में दिखाई दे रहा है. अगर आपका नॉमिनी ऐड हो जायेगा जो निचे Nomination History में दिखाई देगा.
EPFO Nominee Add करने से पहले करना होगा ये काम
सबसे पहले आपको अपना प्रोफाइल को अपडेट करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

- जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिये दे रहा है की आपका प्रोफाइल में अभी बहुत सरे डिटेल अपडेट नहीं है .
- तो सबसे पहले आपको उसे पूरा करना होगा जैसे प्रोफाइल फोटो, जेंडर, Qualification, Marital Status, Permanent Address, Current Address आदि.
- सभी जानकारी को आपको पहले अपडेट करना होगा उसके बाद ही आप नोमिने ऐड कर पाएंगे अन्यथा आप epf नॉमिनी ऐड नहीं कर पाएंगे.
EPF Nominee Update Online कैसे करें
- सबसे पहले आपको Epfo India के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा अपना UAN नंबर और Password दल कर लॉग इन कर लेंगे
- लॉग इन होने के बाद आपको Manage मेन्यु में जाना है और वहा सबसे अंत में E Nomination का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके सामने नॉमिनी अपडेट करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको सही से भर लेने है
- फॉर्म भरने के बाद आपको एक से अधिक नॉमिनी ऐड करना चाहते है तो फॉर्म में Add में क्लिक कर के एक से ज्यदा नॉमिनी को जोड़ सकते है.
- नॉमिनी जोड़ने के बाद आपको उसके हिस्सा जो निर्धारित करना होता है की किसको कितना प्रतिशत बेनिफिट्स मिलेगा.
- सभी डिटेल डालने के बाद नॉमिनी का फोटो अपलोड करना होता है और अंत में सेव पर क्लिक कर देना है
- बस कुछ ही दिनों के बाद आपका पीएफ नॉमिनी जुड़ जायेगा और आप सभी सुविधा का फायदा उठा पाएंगे.
तो इस प्रकार आप EPF में नॉमिनी जोड़ सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- UAN Number कैसे निकाले या UAN पता कैसे करें
- EPF Claim Status कैसे देखे?
- EPF Withdrawal Online कैसे करें
- EPF Me Online KYC Kaise Kare
EPFO Nominee Update से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ)
EPFO के नॉमिनी में किसे जोड़े ?
आपको अपने PF अकाउंट के नॉमिनी के रूप सबसे पहले अपने पत्नी अपने बेटे अगर शादी नहीं किए है तो अपने माता, पिता, भाई या बहन को एक साथ या किसी एक को जोड़ सकते है.
EPF Nominee क्या है?
EPF Nominee एक प्रक्रिया है जिसके जरिये आप आप अपने पीएफ के शेयर को सुरक्षित करके रख सकते है और अगर आपके अनुस्पस्थिति में आपके नॉमिनी को आपके निर्धारी किये गए हिसा के अनुसार उसका हिसा आसानी से मिल जाता है.
क्या नॉमिनी माईनर हो सकता है?
अगर आपके नॉमिनी का उम्र 18 साल से कम है तो आपके द्वारा निर्धारी शेयर का हिसा उसके उम्र के 18 साल के बाद ही नील पायेगा.
EPF में नॉमिनी ऐड करते वक्त क्या क्या देखना जरुरी है?
यदि आप नॉमिनी ऐड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल को चेक करना होता है यदि आपके प्रोफाइल में कोई अपडेट बाकि है तो सबसे पहले उसे अपडेट करना होता है फिर आप अपना नॉमिनी को जोड़ सकते है.
यदि आपके प्रोफाइल में कोई भी चीज Not Update दिखाई दे रहा है तो आपका नॉमिनी ऐड नहीं हो पायेगा. इसके लिए आपको पहले अपना प्रोफाइल को ठीक करना होता है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल EPF में नॉमिनी कैसे जोड़ें, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे EPF Nominee Update Online को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: PF Account में नॉमिनी ऑनलाइन कैसे जोड़ें, EPF Nomination Online कैसे करें , E Nomination In PF Account, EPF में नॉमिनी ऐड कैसे करें, इत्यादि
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा EPF में नॉमिनी कैसे जोड़ें से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो