EPF Withdrawal Online कैसे करें | How to Withdrawal PF Amount Online 2023

प्रिये दोस्तों EPF Withdrawal Online कैसे करें | यह जानना सभी लोगों के लिए बहुत ही जरुरी हो गया है , क्यों की इसके के लिए हमें दफ्तर का चाकर नहीं लगाना होता है , इस लिए इस आर्टिकल में सीखेंगे How to Withdrawal PF Amount Online?.

EPF Withdraw Online कैसे करें

EPF WITHDRAW ONLINE के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होना तरुरत हैं?

  • I. UAN NUMBER ACTIVE होना चाहिये,
  • II. आधार और PAN पोर्टल से जुड़ा होना चाहिए
  • III. बैंक अकाउंट पोर्टल से जुड़ा होना चाहिए.
  • IV. आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए.

EPF Withdrawal Quick Process

  1. सबसे पहले आपको EPF के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, और वहा पर आपको सर्विसेज के आप्शन में क्लिक करना है.
  2. Services क्लिक करते है आपके सामने अनेक आप्शन आजयेगे जिसमे से आपको Member UNA Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपको PF Member Login Page खुल जायेगा उसमे आपको अपना UAN Number और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाना है.
  4. लॉग इन होने के बाद आपको सर्विसेज में जाना है और Online Claim पर क्लिक करना है, क्लिक करते है आपके सामने PF Withdrawal Online का फॉर्म खुल जहेगा जिसमे पूछी कई जानकारी को एक एक कर भर लेंगे.
  5. PF Withdrawal Online Form Apply करते समय आपको एक आप्शन आता है की आप एडवांस निकलना चाहते है या फाइनल तो आप वहा से फॉर्म 31 एडवांस के लिए और फॉर्म 19 फाइनल के लिए भर सकते है.
  6. सभी डिटेल देने के बाद आपको अपना आधार कार्ड को वेरीफाई करने के बाद आपका क्लेम सबमिट हो जायेगा, और मात्र 8 से 10 दिनों में आपका क्लेम एप्रूव्ड हो जायेगा.

Note: यदि आप फाइनल क्लेम के अप्लाई कर रहे है तो आपको जिस कंपनी का पि.ऍफ़ निकाल रहे है उसमे से आप रिजाइन कर चुके होंगे तो ही आपका फाइनल निकासी होगा अन्यथा आपको एडवांस का ही फॉर्म भरना होगा.

यदि आपको ऊपर दिए गए स्टेप को पढ़ कर समझाने में कोई असुबिधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए निचे स्टेप बाई स्टेप जानकारी को देख और पढ़ कर समझ सकते है.

PF WITHDRAW के प्रक्रिया क्या है?

Step 1

सबसे पहले Google में Epfo india सर्च करेंगे और सबसे पहला लिंक पे क्लिक करेंगे .

जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

epfo india surch result in google

Step 2

आपके सामने EPF का होम पेज खुल जायेगा , उसमे से मेनू में our Services में जाना है.

Step 3

फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आप Member UAN/online Services पे क्लिक करना है.

उसके बाद आप लॉग इन पेज पे चले जायेंगे .

लॉग इन पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा , जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

लॉग इन पे क्लिक करते ही आप आपना पोर्टल के अन्दर चले जायेंगे.

Step 4

उसके बाद आपको online Services में जाना है , उसके बाद claim (from-31,19, 10c ) आप्शन पे क्लिक करना है.

Step 5

Claim Form (31, 19, and 10C) पे क्लिक करते ही हमारे सामने क्लेम फॉर्म का पहला पेज खुल जायेगा.

NOTE 1 -:

अगर DOE EPS DATE नहीं रहेगा तो आप अपना पूरा पैसा नहीं निकल सकते है , इसके लिए आप केवल 31 फॉर्म ही भर पाएंगे. और अपना जमा किये हुए फण्ड से कुछ(70% to 90%) प्रतिशत ही निकाल पाएंगे.

अगर आप अपने कंपनी से कम छोड़ चुके है तो इस पेज में DOE EPF में date दिखाएगा ,तो आप अपना PF and Passion (फ्रॉम 19 और 10C) दोनों का पूरा पैसा निकाल सकते है.

Step 6

UAN के साथ जो Account नंबर जोड़ा गया है उसे खुले हुए पेज में डालना है और Verify पे क्लिक करना है.

क्लिक करते ही हमारे सामने एक पुष्टि का पैसेज आयेगे उसमे Yes पे क्लिक करना है.

Step 7

फिर Proceed For Online Claim पे क्लिक करना हैं.

Step 8

अगर आप कम छोड़ दिए हो तो आप फॉर्म 19 और 10c को एक एक कर के भरना है.

अगर कम नहीं छोड़े हो तो फॉर्म 31 (advance) को भर सकते है. इसमे Illness में केवल एम्प्लोयी फण्ड से 90% निकल सकते है.

Note: Form 10c और Form 19 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए – Click Here

मै पहले फॉर्म 19 को भर के बता रहा हूँ ,

Step 9

यहाँ पे फ्रॉम 19 शलेक्त करेंगे जो PF Withdraw के लिए होता है ,

उसके बाद अपना एड्रेस भरेंगे और फिर चेक बुक या पास बुक को JPG OR JPEG स्कैन कर के (100kb से 500 kb तक ) अपलोड करना है.

Step 10

फिर I am applying … पे सही (✓) का मार्का लगायेंगे

फिर Get Adhar OTP पे क्लिक करना है!

उसके बाद जो मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है उसपे एक OTP आएगा उसे Enter OTP में डालकर Validate OTP and Submit Claim Froms पे क्लिक कर देंगे !

धन्यवाद

इसी प्रकार आप EPF Withdraw Online कर सकते है,

EPF Withdraw Online से सम्बंधित सवाल – जबाब |

Q1. EPFO में From 10C क्या है?

Ans. EPF का पैसा तिन अलग-अलग हिस्सों में जमा होता है. (I) Employee Share (II) Employer Share (III) Pension Contributions , आप 10c Form के जरिये Pension Contributions का पैसा निकल सकते है.यह फॉर्म जॉब छोड़ने के बाद ही भरा जाता है.

Q2. EPFO में Form 31 से क्या होता है?

Ans. जॉब करते क्रम में यदि आपको पैसा का जरुरत पड़ता है तो आप Employee Share से 90% तक फॉर्म 31 भरकर Advance के रूप में निकाशी कर सकते है

Q3. EPFO में फॉर्म 19 से क्या होता है.

Ans. जॉब छोड़ने के बाद Employee Share और Employer Share का पूरा पैसा निकालने के लिए फॉर्म 19 को भरा जाता है.

Q4. Form 15G क्या है?

Ans. किसी भी कंपनी में पांच साल से कम काम किये है,और PF amount 50000 से अधिक है , और PF उठाना चाहते है तो आपको 15G फॉर्म भर कर अपलोड करना पड़ता है. नहीं तो आपको TDS 10% से 34% तक कट सकता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

4 Comments

Add a Comment
  1. Mahendra Kumar saini

    Nandara

  2. 101512095555 maine sir job choda bhi nahi hai. Aur mera pf form 19 se kaise nikal sakte hai.mai arthic drasti se kamjor hu. Krapya mera pf account thik kare. Jisse mai apna pf nikal saku. Thankyou

    1. आप को पफ एडवांस फॉर्म 31 से निकल सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *