Online KYC Kaise Kare : क्या आपने EPF Online KYC कराये है अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप घर बैठे EPF Me Online KYC Kaise Kare आशानी से सिख पाएंगे और साथ ही साथ PF KYC Update Process को भी आशानी से जन सकेंगे |
हम EPFO Me Online KYC के जरीय EPFO Name, Age, or Gender Correction कर सकते हैं .
EPF KYC Update Form
EPF Kyc Apply Online करना बहुत ही आसन प्रोसेस है इसे आपको निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है, आप अंत तक पढ़िए EPF Kyc Update Process पता चल जायेगा.
आर्टिकल का नाम | EPF Onlin Kyc Hindi |
लाभ | EPF में Kyc अपडेट करना |
लाभार्थी | पुरे भारत में PF अकाउंट से जुड़े कस्टमर |
उदेश्य | EPF Kyc Form Apply Online घर बैठे |
ऑफिसियल वेबसाईट | www.epfindia.gov.in |
Head Office Contact | क्लिक करें |
EPF Me KYC क्यों जोड़ा जाता है? इससे क्या फायदा होता है?
दोस्तों अपना PF Account में KYC इस लिए जोड़ते है की हम अपना EPF पोर्टल को सही से मैनेज कर सके. EPFO के पोर्टल में ऑनलाइन KYC करने से हम PF ऑनलाइन निकल सकते है,अपना PF ट्रान्सफर कर सकते है, अगर कभी लॉग इन पासवर्ड भूल गए तो पासवर्ड रिसेट करने में KYC का प्रयोग कर सकते है.
नोट. किसी भी अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए KYC करना अनिवार्य होता है.
Online Kyc Update Kaise Kare In EPF (Quick Process)
- सबसे पहले आपको EPFO के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा लॉग इन हो जाना है
- उसके बाद आपको Manage मेनू में जाना है और वहा KYC पे क्लिक करना है
- फिर आपको अपना आधार कर या पैन कार्ड को अपडेट करना है तो आप उस आप्शन के सामने टिक लगा देना है.
- उसके बाद उसके सामने वाले सभी कॉलम को पूछे गए फॉर्म के अनुसार भर लेना है .
- अंत में सबमिट पर क्लिक कर देना है और अपना KYC Update करने के लिए रिकवेस्ट दे देना है
तो इस पारकर कुछ ही दिनों में EPFO के द्वारा आपका KYC Update करा दिया जाता है, यदि ऊपर दिए गए शोर्ट प्रोसेस को करने में आपको प्रॉब्लम हो रही है तो आप निचे दिए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़े आपका कार्य हो जायेगा.
EPF Me Online KYC कैसे करे? ( PF KYC Update Process )
निचे दिए गए जानकारी को स्टेप बाई स्टेप पढ़ने के बाद आप Onlin Kyc Kaise Kare इसको बहुत ही आसानी से कर पाएंगे.
Stap#1.ऑनलाइन KYC करने के लिए हमें अपना EPF पोर्टल में लॉग इन होना होगा.
लॉग इन पेज पे जाने के लिए क्लिक करे .
Stap#2. क्लिक करतें ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जायेगा जैसे निचे दिख रहा है.
Stap#3. यहा पर हम अपना UAN Number , Password और कैप्चा कोड डालना है. और Sign in पे क्लिक करेंगे.
Stap#4.क्लिक करते ही हमारा पोर्टल खुल जायेगा और हम अपना होम पेज पे आजायेंगे | जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
Stap#5. यहा पर हमें मेनू बार में Manage मेनू में जाना है, और वहा KYC पे क्लिक करेंगे
Stap#6. KYC पे क्लिक करते ही हमारे सामने KYC Update करेने का पेज खुल जायेगा
जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
Stap#7. यहाँ पर माह आधार कार्ड/पैन कार्ड या बैंक खता को Select करके उसका Details डालेंगे और फिर Save पे क्लिक करेंगे
जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
नोट- मेरा आधार कार्ड नहीं जुड़ा है इसलिए मैं Aadhar card को जोड़ के दिखा रहा हूँ .
Stap#8. Save पे क्लिक करने के बाद हमारा KYC Approval के लिए Pending दिखायेगा जो की कुछ दिनों में Approved हो जायेगा.
जैसे की हम निचे इमेज में देख रहे है.
इसी तरह से हम एक एक कर आपना PAN Card और Account को भी सेव करके Approve करा सकते है.
EPF Me NAME/AGE या Gender को कैसे सुधारे?
EPF में नाम/उम्रऔर लिंग सुधरने के लिए हमे EPF पोर्टल के मेनू बार में View मेनू पे क्लिक करना है.
उसके बाद हमें Profile पे क्लिक करना है.
Profile पे क्लिक करने के बाद हमारा प्रोफाइल खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
Name/Date of Birth / Gender के सामने एक छोटा सा पेंसिल का चित्र दिखाई दे रहा है उसमे से किसी एक पर क्लिक करना है.
Pencile के इमेज पे क्लिक करते ही हमारा Edit का पेज खुल जायेगा जिसमे हम आधार कार्ड के हिसाब से अपना चेंजिंग जार सकते है .
Adhar number के सामने आधार नंबर Name के सामने नाम और Age के सामने उम्र डालना है.
सभी Detail आधार कार्ड के हिसाब से डालना है.
Note-: अदि उम्र में एक साल से अधिक का अंतर हो तो Age Change करते समय Date of Birth Certificate Proof देना पड़ेगा . जैसे- जन्म प्रमाण पात्र या 10th का मार्क सिट अपलोड करना परागा .
Q1. क्या आधार कार्ड के जरिये हम Date of birth सुधर सकते है?
Ans. जी हाँ सुधर सकते है यदि उम्र का अंतर (आधार और PF पोर्टल में ) एक साल से कम हो हमें दूसरा डॉक्यूमेंट नहीं मांगेगा .
Q2. अगर उम्र का अंतर एक साल से अधिक हो तो कैसे सुधरेंगे?
Ans. अगर उम्र का अंतर एक साल से अधिक हो तो घबराने का कोई बात नहीं है , हम सेम प्रोसेस से change करेंगे जब हम उम्र डालेंगे और एक साल से अधिक होगा तो पोर्टल में ऑटो मैटिक एक उपलोड का बॉक्स खुल जायेगा जिसमे हम आपना 10th क्लास का मार्क सिट अपलोड कर देंगे आसानी से एक सप्ताह में सुधर जायेगा.
Q3. क्या EPF में एक बार नाम चेंज करने के बाद दुबारा चेंज होगा ?
Ans.अगर EPF में एक बार नाम/उम्र या लिंग ऑनलाइन चेंज करले तो दोबारा नहीं कर सकते है.
Q4. क्या PAN Card या Aadhar Card में नाम या उम्र का अंतर रहेगा हो ऑनलाइन KYC हो सकता है?
Ans. जी नहीं , अगर पैन कार्ड या आधार कार्ड दोनों में पोर्टल के हिसाब से नाम या उम्र नहीं रहेगा तो online KYC नहीं हो सकता है. इसके लिए पहले नाम या उम्र Adhar के हिसाब से Portal में सुधरना होगा . फिर KYC करना होगा.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- UAN Number कैसे निकाले | Find UAN Number Hindi
- UAN Active Kaise Kare in Hindi
- EPF Claim Status Kaise Dekhe
- EPF Withdrawal Online कैसे करें
इस आर्टिकल को पढ़ने और हमारे ब्लॉग पे समय देने के लिए आपको धन्यवाद