दोस्तों क्या आप अपना EPFO Password भूल गए है और अपना EPFO UAN Password Reset करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से आपना EPF Password Change कर सकते है.
3 Way to Change EPFO Password
EPF पासवर्ड आप 3 तरीको से बदल सकते है ये तीनो तरीके निम्नलिखित है.
- UAN Number और Mobile Number के जरिये.
- UAN Details और आधार या पैन कार्ड से सत्यापित कर.
- कस्टमर केयर (1800 11 8005) पे कॉल कर के.
आप ये भी पढ़े UAN ACTIVE कैसे करे?
UAN Number और Mobile Number से EPF पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
स्टेप #1. इस तरीका के जरिये आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर होना चाहिए , और आपका UAN NUMBER मालूम होना चाहिए.
नोट: क्या आपका UAN Number आपको जानकारी नहीं है तो Click Here
UAN Login पोर्टल पर जाना है, और लॉग इन पेज के निचे Forget Password का आप्शन होता है वहा पे क्लिक करे.
स्टेप #2. Login page कुछ इस प्रकार खुलकर सामने आएगा , जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
स्टेप #3. Forget Password पे क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार खुलेगा जिसमे आपसे आपका UAN NUMBER और कैप्चा डालना है और फिर Submit पर क्लिक करना है. जैसे निचे इमेज में दिखा रहा है.
स्टेप #4. Submit पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपके UAN से जुड़े मोबाइल का लास्ट दो अंक और पहल दो अंक दिखाई देगे.
यदि मोबाइल नंबर आपके पास हो तो आप Yes पे क्लिक करेंगे.
स्टेप #5. Yes पे क्लिक करते ही आपके सामने OTP Verification पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
आपके मोबाइल पे जो OTP आयेगे उसे Enter OTP वाले बॉक्स में डालकर Verify पे क्लिक करेंगे
स्टेप #6. Verify पे क्लिक करते ही New Password सेट करने का बॉक्स खुल जायेगा जैसे निचे इम्मागे में दिख रहा है.
आप आपने हिसाब से यहा पासवर्ड सेट कर सकते है
Note:- Password बनाते समय अल्फ़ा बेट (abc….), न्यूमेरिक (123…) और स्पेशल कैरेक्टर (@#$%^&…) होना चाहिए और एक अक्षर कैपिटल होना चाहिए|
UAN Details और आधार या पैन कार्ड से EPF Password Change कैसे करे?
दोस्तों अदि आपके UAN NUMBER के साथ मोबाइल नहीं जुड़े हो तो ये तरीका आपना सकते है
इसमे हमें UAN NUMBER और आधार या पैन कार्ड के जरिये आपना डिटेल को भर कर आसानी से अपना PASSWORD RESET कर सकते है .
इसके लिए भी हेम लॉग इन पेज पे जायेंगे और FORGET PASWORD पे क्लिक करेंगे.
अपना UAN NUMBER डालेंगे कैप्चा डालेंगे और सबमिट पे क्लिक करेंगे .
फिर आपके मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दिखाएगा तो आपके पास नहीं है आपसे YES / NO का मेसेज दिखेगा .
आपको NO पे क्लिक करना है और जो डिटेल्स फोर्मेट में मांगेगा वह डालना है
जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .
NO पे क्लिक करते ही हमारे सामने NAME , DATE OF BIRTH, GENDER चुनने का आप्शन आजाता है
इसे EPFO में डिटेल्स के हिसाब से सही से भर लेंगे
NOTE:- अगर EPFO में NAME , AGE AND GENDER गलत हो तो गलत ही भरे |
फिर Verify पे क्लिक करेंगे , क्लिक करते ही हमरे सामने एक बॉक्स खुलेगा जैसे निचे दिख रहा है.
खुले हुए बॉक्स में आधार या पैन नंबर जो आप epfo में पहले से दिए है, उसपे सही (✓) लगाकर उसका नंबर डालेंगे.
मैंने आधार कार्ड दिया है इसलिए मैं अपना आधार नंबर डालकर Verify कर रहाहू .
Verify पे क्लिक करते ही हमारे सामने नया मोबाइल नंबर डालने का आप्शन आएगा
वहा पे अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और फिर Get OTP पे क्लिक करेंगे
GET OTP पे क्लिक करते ही हमारे नया मोबाइल पे एक ओ.टी.पी. आएगा उसे डालकर Verify पे क्लिक करेंगे.
Verify पे क्लिक करते ही आपका न्यू पासवर्ड सेट करने का बॉक्स खुल जायेगा
जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
इसमे अपने हिसाब से पासवर्ड सेट कर सकते है.
और फिर Submit पे क्लीक करके आपना पासवर्ड आसानी से सेट कर सकते है.
धन्यवाद
FAQ: EPF Password Change करने से सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. EPF Password Change करने के कितने देर बाद आप PF पासबुक चेक कर सकते है?
Ans: ईपिऍफ़ पासवर्ड बदलने के 6 घंटे बाद ही आप EPF पोर्टल में लॉग इन करके अपना PF पासबुक देख सकते है.
PF Password किस टाइप का होना चाहिए?
PF Password बनाते समय आपको ध्यान देना होगा की आप जिस पासवर्ड का उपयोग करने वाले है वे कम से कम 8 करेक्टर का होना चाहिए, और जब पासवर्ड बना रहे हो तो उसमे नुम्बर,अल्फ़ा बेट,सिम्बल,जैसे कैरेक्टर यूज होना चाहिए जैसे Abcd@1234 तब ही आपका पासवर्ड स्ट्रोंग होगा और कार्य करेगा.
क्या मैं नौकरी करते वक्त PF से पैसा निकाल सकता हूँ ?
जी हाँ, यदि आप 6 महिना से ज्यादा कार्य कर चुके है और आपका PF Account 6 महिना से पुराना है तो आप उसमे से कार्य करते वक्त भी अपने जरूरत पर एडवांस पैसा निकाल सकते है जो की फॉर्म 31 को भरना होता है और आपको एडवांस लेने के कारण हो सलेक्ट करना होता है जैसे इसमे ज्यादा टार लोग illness के ऊपर एडवांस लेते है.
At devakatvadi post isad tq Gangakhed dist parbhani