फ़ास्ट टैग कैसे बनायें | Fastag Apply Oline 2023

Fastag Apply Online : क्या आपको अपने व्हिकल के लिए कसी टोल प्लाजा पर टोल टेक्स कटाने में मुस्किल का सामना करना पड़ता है या भी आपको लम्बी लाइन में लगाना पड़ता है तो आपको मेरे पोस्ट फ़ास्ट टैग कैसे बनायें को जरुर पढ़ना चाहिए

इस पोस्ट को पढ़ कर आप Fastag Apply Online कर के आप अपने घर पर फ़ास्ट टैग माँगा सकते है ओ भी बहुत की कम खर्च और जल्द.

फ़ास्ट टैग कैसे बनायें

Article Name Fastag Apply Online
लाभ फ़ास्ट टैग बनाना
लाभार्थी फ़ास्ट टैग बनाने वाले सभी व्यक्ति
उदेश्य फ़ास्ट टैग ऑनलाइन खरीदने में मदत करना
और सभी को फ़ास्ट टैग के प्रति जागरूप करना.
पोस्ट https://amantech.in

Fastag Registration के लाभ

  • फ़ास्ट टैग उपयोग करने से समय की बचत होगी. यदि यह कार्ड सभी वाहनों पर लगा दिया जाए तो टोल नाका पर टोल भरने के लिए बहुत देर तक लाइन में खड़ा नही रहना पड़ेगा. जिससे यात्रियों तथा टोल नाका पर बैठे कराम्चारियो का भी समय बचेगा.
  • इस योजना के द्वारा सभी वाहनों पर सरकार के जरिये टोल पर राशी ली जा सकती हैं और द्वारा आसानी से टोल संग्रहण पर निगरानी रखी जा सकती हैं.
  • फ़ास्ट टैग कार्ड के द्वारा यात्री टोल भुगतान आसानी से कर सकते हैं. कुछ लोगो को टोल भुगतान के बारे में पूरी जानकारी नही होती हैं जिससे उनके साथ धोखा हो जाता हैं. पर फ़ास्ट टैग का डिजाइन और कार्य इसप्रकार होता हैं जिससे लोगो को टोल भुगतान करने में सहायता मिलती हैं.
  • Fastag उपयोग करने से आपको यह लाभ मिलता हैं की अगर आप Fastag से भुगतान करते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा और यह कैशबैक 2.5% तक हो सकता हैं.
  • फ़ास्ट टैग के द्वारा टोल भुगतान करने की सब प्रक्रिया ऑनलाइन हैं तो जब भी आप भी आप टोल भुगतान करेंगे फ़ास्ट टैग के द्वारा तो आपको SMS के द्वारा जानकारी मिलेगी.
  • फ़ास्ट टैग के द्वारा प्रदुषण नियंत्रण किया जा सकता हैं क्युकी जब सब लोग टोल नाका पर टोल भुगतान करने के लिए लम्बी लाइन में खड़े होते है अपने वाहनों को लेकर तब बहुत ही ज्यादा प्रदुषण होता हैं. इसलिए यह कार्ड अगर वाहन पर लग जाएगा तो जल्दी ही टोल भुगतान हो जाएगा और प्रदुषण जादा नही फैलेगा.
  • इस कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से टोल नाका पर भुगतान करने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं.
  • सरकार के द्वारा फ़ास्ट टैग ऐप लौंच किये गया हैं जिसकी मदद से आप अपने कार्ड का रिकॉर्ड अपने पास रख सकते हैं और इसकी मदद से आप अपने कार्ड को रिचार्ज भी कर सकते हैं. इस ऐप के द्वारा आपको अपने वाहन को ट्रैक करने भी आसानी होगी.

इसे भी पढ़े: Fastag Recharge Online कैसे करें

Fastag Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

फ़ास्ट टैग बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज लगेंगे जैसे की निचे बताया गया हैं.

  • गाड़ी का पंजीकरण (जैसे RC)
  • बैंक खता पासबुक
  • आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आपका एड्रेस प्रूफ

Fastag बनाने वाले बैंको की लिस्ट

Fastag Provider Company : आइये भारत में फ़ास्टैग बनाने वाले कंपनियों के नाम लिस्ट को देखते है और उनके बारे में एक एक कर जानकारी लेते है.

  1. ICICI Bank
  2. Axis Bank
  3. IDFC Bank
  4. HDFC Bank
  5. State Bank of India
  6. EQUITAS Small Finance Bank
  7. Syndicate Bank
  8. Karur Vysya Bank
  9. PayTM Payments Bank Ltd
  10. Kotak Mahindra Bank
  11. Syndicate Bank
  12. Saraswat Bank
  13. Punjab National Bank
  14. Punjab & Maharashtra Co-op Bank
  15. South Indian Bank
  16. Federal Bank
  17. Fino Payments Bank
  18. City Union Bank
  19. Bank of Baroda
  20. IndusInd Bank
  21. Yes Bank
  22. Union Bank
  23. Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd

इसे भी पढ़ें: Fastag Balance Check ऑनलाइन कैसे करें 

Fastag Apply Online

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल FASTag पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके लॉग इन होना होगा. यह वेबसाइट इस योजना के बारे में पूरा विवरण देती हैं.
  • उसके बाद आपको इस साईट के द्वारा अपने इच्छा अनुसार बैंक का नाम चुनना होगा. जिस बैंक से आप अपना फ़ास्ट टैग लिंक करवाना चाहते हो.
  • उसके बाद जब आप अपना आवेदन पूरा भर देंगे तो आपको फ़ास्ट टैग कार्ड प्राप्त करने की सभी निर्देंश जारी हो जायेगी.
  • उसके बबाद आपको नामांकन दस्तावेजो को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना होगा.
  • उसके बाद आपको फॉर्म भर कर और उसके साथ लगने वाले दस्तावेजो को जोड़ कर अपने चुने हुए बैंक में जमा करना होगा.
  • उसके बाद आपको बैंक द्वारा एक रसीद दिया जायेगा जिससे की आप अपने फ़ास्ट टैग कार्ड को लिंक कर सकेंगे.
  • उसके बाद आपको अपनी गाड़ी को POS बूथ पर ले जाकर गाड़ी की रसीद को लेना होगा और उसके द्वारा आप फ़ास्ट टैग कार्ड प्राप्त कर पायेंगे.

Paytm se Fastag Kaise Banaye

यदि आप Paytm से फ़ास्ट टैग बनाना चाहते है तो निचे बताये गये बातो को पूरा जरुर पढ़े.

  1. सबसे पहले आपको Paytm ऐप को ओपन करना होगा.
  2. उसके बाद More के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. उसके बाद आपको उसमे Buy FASTag के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  4. उसके बाद आपको अपने गाड़ी का नंबर भरना होगा.
  5. उसके बाद आपको अपने RC Book के दोनों तरफ का फ़ोटो खीच कर अपलोड करना होगा.
  6. उसके बाद उसमे आपको निचे Delivery Address डालना होगा.
  7. उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा और आपका फ़ास्ट टैग बनकर आपको मिल जाएगा.

तो इस प्रकार आप ऑनलाइन फ़ास्ट टैग बना सकते है वो भी घर बैठे बिना कही गए अपने मोबाइल से फ़ास्ट टैग बना सकते है.

Fastag Apply Online से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

Q. फ़ास्ट टैग कहाँ से खरीदें?

Ans. आप जितने भी बैंक फ़ास्ट टैग प्रोवाइड करते है उसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर Fastag Order कर सकते है. सभी बांको का लिस्ट ऊपर आर्टिकल में दिया गया है आप वहा से इसकी जानकारी ले सकते है.

Q. फ़ास्ट टैग में मिनिमम कितना पैसा रखना होता है?

Fastag Cash Limit अलग अलग कंपनी या भी स्कीम के ऊपर फ़ास्ट टैग कार्य करता है आप अपने पसंद से किसी भी कमपनी का फ़ास्ट टैग ले सटे है , फ़ास्ट टैग का मिनिमम बैलेंस 100 होता है जिसे आपको रखना अनिवार्य होता है
अगर आपका वाहन काफी ज्यादा कैपसिटी का है तो आपो 250 मिनिमम बैलेंस रखना होता है.

इसे भी पढ़ें.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *