Fastag Recharge Online 2023, फ़ास्टटैग रिचार्ज कैसे करें?

यदि आपके पास व्हिकल है तो आप फ़ास्ट टैग का उपयोग जरुर कर रहे होंगे तो आइये आज के मेरे पोस्ट में Fastag Recharge Online कैसे किया जाता है उसे जानते है |

Fastag Recharge Online

Fastag Recharge Using UPI : जी हाँ दोस्तों अगर आप UPI का स्तेमाल करते है तो बहुत ही आशानी से आप अपना Fastag Recharge online कर सकते है,

मेरे इस पोस्ट में आप जानेंगे की Phone Pe से Fastag Recharg कैसे करें, Google Pay से Fastag Recharge कैसे करें, और PeyTm से Fastag Recharge कैसे करें, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए आपको सभी जानकारी मिलेगी

Fastag Price Online Check 2023

Type Of VehicleFastag
Deposit
Minimum
Amount
Car/ Van/Jeep200200
Mini Bus/ Light Commercial Vehicle300140
Mini Light Commercial Vehicle200100
2-axle Bus Or Truck400300
3- Axle Bus400300
3- Axle Truck500300
4,5,6- Axle Truck, Tractor 500300
7- Axlee Above Truck500300
Heavy Construction Or Earth Moving Machinery500300

Fastag Banks List, फ़ास्टैग देने वाले बैंको का नाम

Fastag Banks List : फ़ास्टैग देने वाले बांको का नाम कुछ इस प्रकार हैं को की निचे लिस्ट में दिए गए है.

  • AU Small Finance Bank FASTag
  • Airtel Payments Bank FASTag
  • Axis Bank FASTag
  • Bank Of Baroda Fastag
  • Bank Of Maharashtra FASTag
  • City Union Bank Ltd FASTag
  • Equitas FASTag Recharge
  • Federal Bank FASTag
  • HDFC Bank Fastag
  • ICICI Bank FASTag
  • IDBI Bank FASTag
  • IOB Fastag
  • Indian Highways Management Company Ltd FASTag
  • Indusind Bank FASTag
  • Jammu Ank Kashmir Bank Fastag
  • Karnataka Bank FASTag
  • Karur Vysya BAnk Fastag
  • Kotak Mahindra Bank Fastag
  • Paytm Payments Bank FASTag
  • Punjab National Bank FASTag
  • South Indian Bank FASTag
  • State Bank Of India NETC FASTag
  • UCO Bank Fastag
  • Union Bank Of India FASTag

Fastag Recharge Online | Fastag Online Recharge कैसे करें

Fastag Recharge का सबसे आसन और जल्द होने वाला प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बताऊंगा चाहे आप किसी भी बैंक का फ़ास्ट टैग यूज कर रहे हो रिचार्ज करना बहुत ही आसन है, तो आइये जानते है Fastag Recharge Online का तरीका अलग अलग UPI से.

UPI से फ़ास्ट टैग रिचार्ज कैसे करें

जी हा दोस्तों भारत में सबसे यूज होने वाला UPI का ऐप के जरिया बताऊंगा की आपका Fastag Online Recharge कैसे होगा, जो की कुछ इस प्रकार है.

  1. Google Pay Fastag Recharge
  2. Phone Pe Fastag Recharge
  3. PayTm Fastag Recharge

Google Pay Se Fastag Recharge Kaise kare

Step#1. सबसे पहले आपको अपना Google Pay App को Open करना है

Step#2. Open करने के बाद आपको New Payment पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Google Pay Fastag Recharge

Step#3. उसके बाद आपको Bill Section में जाना है Bill Payment पे क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Fastag Recharge By Google Pay

Step#4. आपको यहाँ Fastag Recharge पे क्लिक करना है और जिस बैंक का फ़ास्ट टैग आप यूज करते है उसे सलेक्ट करना है.

Step#5. फिर वहा पर आपको व्हीकल नंबर डालना है, उसके बाद जितना का रिचार्ज करना उतना अमाउंट डालना है फिर Pay पे क्लिक करना है आपका फ़ास्ट टैग रिचार्ज हो जायेगा.

इस प्रकार आप Google Pay के जरिये अपना फ़ास्ट टैग रिचार्ज कर सकते है.

इसे भी पढ़ें : Google Pay से लोन कैसे लें ऑनलाइन प्रोसेस

Phonepe Se Fastag Recharge Kaise Kare

Step#1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe Open करना है.

Step#2. उसके बाद आपको Recharge & Pay Bills के आप्शन पर जाना है और वहा पर See All पे क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

PhonePe Se Fastag Recharge

Step#3. See All पे क्लिक करते ही आपके सामने फ़ोन पे रिचार्ज का सभी सुविधा आपके सामने आजायेगा जिसमे आपको Fastag Recharge पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Fastag Recharge Using PhonePe

Step#4. FASTag Recharge पे क्लिक करते ही आपके सामने जितने भी बैंक फ़ास्ट टैग का सर्विस देंते है उनके नाम आजायेगा आप उसमे अपना Fastag का बैंक चुनना है .

Step#5. उसके बाद आपको अपना गाड़ी नंबर डालना है और साथ में जितना भी अमाउंट का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट डालना है और उसके बाद Pay Now पे क्लिक कर देना है

तो इस प्रकार आप फोन पे के जरिये FASTag Recharge कर सकते है बिना लॉग इन आईडी और पासवर्ड के किसी भी बैंक के फ़ास्ट टैग रिचार्गे कर सकते है.

इसे भी पढ़ें : फ़ोन पे से लोन कैसे मिलाता है ऑनलाइन प्रोसेस

PayTm से Fastag Recharge कैसे करें

Step#1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PayTm को खोल लेना है

Step#2. उसके बाद आपको Recharge & Bill Payments के सेक्सन में जाना है और वहा पर View More पे क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिये दे रहा है.

PayTm Se Fastag Recharge

Step#3. View More पे क्लिक करते ही अपने सामने रिचार्ज और बिल से सम्बंधित और बेज खुल जायेगा जिसमे आपको Fastag Recharge पे क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.

Fastag Recharge Usnig PayTm

Step#4. Fastag Recharge पे क्लिक करते है आपके सामने Fastag Provide करने वाले सभी बैंक के नाम आजायेगा जिसमे से आपका जिस बैंक का Fastag है उस बैंक को सलेक्ट करना है और अपना गाड़ी नंबर डालना है.

Step#5. उसके बाद जितने अमाउंट का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट डालना है और Pay Now पे क्लिक कर देना है आपका Fastag Recharge Online हो जायेगा.

तो इस प्रकार आप PayTm का यूज कर Fastag Recharge कर सकते है वो भी अपने भर बैठे अपने मोबाइल के जरिये.

Fastag Recharge Online से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

Q. Fastag क्या है?

Ans. टोल प्लाजा अर्थात टोल टेक्स की वसूली को इलेक्ट्रोनिक तरीका से जमा कराने की प्रकिया किस यत्र के द्वारा होती है उसे Fastag कहते है, फ़ास्ट टैग अलग अलग बैंक अपनी स्कीम के साथ लंच करते है आप अपने पसंद की कोई भी बैंक के फ़ास्ट टैग ले सकते है.

Q. फ़ास्ट टैग कैसे खरीदें?

Ans. अब फ़ास्ट टैग करीदना भी आशन है आप ऑनलाइन किस भी UPI से खरीद सकते है या भी ऑफ लाइन करिदाने के लिए नक्दिकी फ़ास्ट टैग प्रोवाइड करने वाली बैंक में संपर्क कर सकते है.

Q. क्या EV के ऊपर भी फ़ास्ट टैग लगाना जरुरी है?

जी है आपके पास कोई भी व्हिकल हो चाहे Privet या Commercial आपको फ़ास्ट टैग लेना जरुरी होता है.

Toll Plaza Pe Car/Jeep/Van का टेक्स कितना लगता है?

टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन का अधिकतम टेक्स जो लगता है वह 200 रुपया होगा है. जिसे बही व्हीकल को देना अनिवार्य है.

Related Search

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *