दोस्तों यदि आप अपना UAN नंबर भूल गए है या आपको अभी तक पता नहीं है तो आईये इस आर्टिकल में जाने की UAN Number कैसे निकले | या How To Find UAN Number Hindi.
UAN Number निकालने के कुछ तरीके
- यदि आप आपना UAN NUMBER एक्टिव कर के रखे है और आपका मोबाइल नंबर UAN से जुड़ा हो तो आप इस नंबर (01122901406) पे उसी मोबाइल से मिस कॉल कर के अपने मोबाइल पे आसानी से प्राप्त कर सकते है.
- अपने कंपनी में कॉल या ई-मेल कर के अपना UAN NUMBER पता कर सकते है.
- Pay slip के जरिये भी आप आपना UAN नंबर पता कर सकते है.
- EPFO के वेबसाइट पर जाकर E-MEMBER पोर्टल पे जायेंगे और वह KNOW YOU UAN पे क्लिक करेंगे ,क्लिक करते ही एक फॉर खुलेगा फोर्मे को भर कर आप आपना UAN NUMBER जन सकते है.
इसमें सबसे आसन और कारगर तरीका है EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सीखना कि UAN Number कैसे निकले |
UAN Number Online Find करने के लिए आवश्यक शर्ते
- आपके पास आपके आधार कार्ड/PAN Card/Member Id कोई एक होना चाहिए
- आधार जिस मोबाइल नंबर से अपडेट हो वह नंबर होना चाहिए
- आपका सही जन्म दिन की जानकारी होनी चाहिए जो की आपके PF में अपडेट है.
- आपके पास एक अच्छा मोबाइल या PC होना चाहिए जिसमे इन्टरनेट एक्टिवेट हो.
- आपको खुद का नाम का स्पेलिंग सही होनी चाहिए जो की आपके पि.ऍफ़ की ऑफिस में ऐड किया गया हो.
Find UAN Number Online Quick Process
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
- उसके बाद आपको Member E Shewa के बॉक्स के निचे Know Your UAN पे क्लिक करना है.
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा को डालना है और Request For OTP पर क्लिक करना है.
- उसके बाद सामने खुले बॉक्स पर आपको अपना नाम , जन्म तिथि, आधार नंबर, और कैप्चा क्रमशः डालेंगे
- अंत में Show My UAN पे क्लिक करना है , क्लिक करते है आपका UAN Number आपके सामने आजायेगा.
तो इस प्रकार आप अपना UAN Number निकाल सकते है. यदि आपको ऊपर दिए गए Quick Process को करने में प्रोब्लम हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप को पढ़ सकते है.
EPFO के वेबसाइट से UAN NUMBER कैसे निकलेंगे?
दोस्तों आइये इस आर्टिकल में EPFO के पोर्टल के द्वारा UAN NUMBER निकलना STEP BY STEP सीखे.
Step #1.
सबसे पहले हमें EPFO INDIA के OFFICIAL WEBSITE पे जाना होगा, फिर E-SEWA PAGE पे जाना होगा
Step #2.
पेज कुछ ऐसा खुलेगा जैसे निचे दिख रहा है.
Step #3.
खुले हुए होम पेज में सबसे निचे Know Your UAN का आप्शन दिखाई दे रहा है. उस आप्शन पे क्लिक करना है.
क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा जिसमे हम अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालेंगे और Request OTP पे क्लिक करेंगे
Step #4.
Request OTP पे क्लिक करते ही हमारे सामने एक और फॉर्म खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.
इस फॉर्म में हम अपना नाम और उम्र EPF के पोर्टल के हिसाब से डालना है. यदि उम्र और नाम गलत है तो गलत ही डालना है.
Step #5.
उसके बाद AADHAR , PAN और MEMBER ID में से किसी एक हो सेलेक्ट करना है और उसका नंबर डालना है , फिर कैप्चा कोड डालना है उसके बाद Show my UAN पे क्लिक करना है.
Note:- हम आधार नंबर या पैन नंबर तभी डालेंगे जब epfo मे दिये हो अनयथा PF NUMBER
Show my UAN पे क्लिक करते ही आपका UAN NUMBER आपके सामने स्क्रीन पे आजायेगा . जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
यहा पर दो UAN NUMBER दिखाई दे रहा है क्योंकी मै दो कंपनी में काम किया हु , इसलिए मेरा पुराना UAN भी दिखाई दे रहा है.
इस आर्टिकल को पढ़ने और हमारे Website पे आपको अपना कीमती समय देने दे लिए आपका धन्यवाद
- UAN ACTIVATE ONLINE IN HINDI
- PF Withdraw online in hindi
- INDIAN POST PAYMENT BANK ONLINE ACCOUNT OPEN हिंदी में .
- EPFO PASSBOOK ONLINE या PF ONLINE CLAIM STATUS
- Forget my UAN Password
UAN Number से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. UAN NUMBER क्या है?
Ans. UAN( Universal Account Number) एक यूनिक नंबर है , जिसके जरिये आप अपने PF को ऑनलाइन मैनेज कर सकते हो.
Q2. UAN NUMBER कब से सुरु किया गया और किसने सुरु की?
Ans.UAN NUMBER को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अक्टूबर 2014 में इसका सुरुआत किये थे , तब से हर कंपनी अमपे एम्प्लोयी को Provide कराती है.
Q3. UAN NUMBER से क्या फायेदा होता है ?
Ans. UAN के जरिय आप अपना PF से जुडी बहुत सारा कम स्वयं कर सकते है . जैसे:- PF WITHDRAW, PF PASSBOOK, PF TRANSFER इत्यादी बहुत सरे काम आसन हो जाता है.
Q4. क्या PF NUMBER से आपना UAN NUMBER ONLINE निकाल सकते है?
Ans. जी हा यदि आपका PF NUMBER पता हो और आपना UAN जानना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से निकल सकते है. Click Here