फ्री बिजली योजना दिल्ली 2023 | Free Bijli Yojana Delhi 2023

Free Bijli Yojana Delhi | Delhi Free Electricity | Delhi Electricity Subsidy Calculation | दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी बिल रेट | दिल्ली बिजली यूनिट रेट | दिल्ली बिजली यूनिट रेट और लाभ | Free Bijli Yojana Delhi

Free Bijli Yojana Delhi 2022

फ्री बिजली योजना दिल्ली 2023 : अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप जानते ही होंगे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए कई बुनियादी सुविधाएं शुरू की हैं जैसे दिल्ली में अच्छी शिक्षा, मुफ्त पानी की सुविधा और पढ़ाई और दिल्ली फ्री बिजली बिल और दिल्ली की जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे कि आप इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इस योजना के क्या लाभ है।

Delhi Free Electricity Yojana 2023

जब दिल्ली में बिजली के बिल से बहुत समस्या हुई करती थी बिजली के बहुत बड़े दाम हुआ करते थे लोग इस समस्या से बड़े परेशान हुआ करते थे लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने इस समस्या को देखा और आम लोगो की भलाई के लिए दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी बिल रेट को कम करने के लिए कदम उठाये,

दिल्ली में दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी बिल रेट को 200 यूनिट तक के इस्तेमाल करने पर दिल्ली बिजली बिल में 100% सब्सिडी देनी की घोषणा करी जिसके अनुसार अगर आप 200 यूनिट तक बिजली करते है तो आपका दिल्ली बिजली बिल फ्री अगर आप 201 से 400 यूनिट इस्तेमाल करते हो तो आपको दिल्ली बिजली बिल में 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

आर्टिकल का नामफ्री बिजली योजना दिल्ली | Free Bijli Yojana Delhi
लाभार्थीदिल्ली राज्य के निवासी
लाभदिल्ली बिजली बिल में माफ़ी और सब्सिडी की सुविधा।
शुरुआत1 अगस्त 2019
ऑफिसियल वेबसईट http://www.derc.gov.in/

फ्री बिजली योजना दिल्ली का उद्देशय।

  • यह योजना उन लोगों को ध्यान में रखते हुए दी गई है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, जो अपने बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था, यह उन लोगों के लिए वरदान की तरह है, बिजली के यूनिट के सब्सिडी की वजह से लोगो के अंदर कम बिजली खर्चने या फ़िज़ूल बिजली न खर्चने का ख्याल आएगा जिससे उनका बिल 200 यूनिट से कम आये जिसकी वजह से बिजली की जरुरत में कमी आएगी।
  • इस सुविधा से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कम से कम 33 फीसदी लोगों को इस सब्सिडी योजना के तहत लाभ देने की योजना बनाई थी.
  • दिल्ली में देश में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराना।
  • बिजली की बचत में वृद्धि होगी।

दिल्ली बिजली यूनिट रेट 2023 और लाभ। ( Delhi Electricity Subsidy Calculation )

दिल्ली बिजली यूनिट रेट 2022

घरेलू उपभोक्ताबिजली दर (रुपये/यूनिट)
0-2003.00
201-4004.5
401-800-6.50
801-12007.00
1200 से ऊपर8.00

योजना से पहले Delhi Electricity Subsidy Calculation

UnitRate
200622 रूपए
250800 रूपए
300971
4001320 रूपए

योजना के बाद दिल्ली बिजली यूनिट रेट 202223 में लाभ। ( 2 KW पर )

UnitRate
0-200 तकनि: शुल्क
250Rs.252/- सब्सिडी के बाद
300Rs.526/- सब्सिडी के बाद
350Rs.801/- सब्सिडी के बाद
400Rs.1075/- सब्सिडी के बाद
400 से ऊपरसब्सिडी नहीं मिलेगी।

फ्री बिजली योजना के लिए पात्र।

इस योजना के अंतर्गत ऐसा कोई मानदंड नहीं रखा गया है फिर भी निम्न शर्तो के द्वारा आप इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते है।

  • दिल्ली का निवासी होना चाहिए और दिल्ली में बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • 100% सब्सिडी के लिए 200 यूनिट के अंदर की बिजली खपत
  • 800 रूपये के मासिक सब्सिडी के लिए 201-400 यूनिट के अंदर की बिजली खपत
  • बिजली बिल के मीटर 10 Kw से ऊपर नहीं होना चाहिए।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Free Bijli Yojana Delhi (FAQ)

दिल्ली में कितने यूनिट बिजली फ्री है

दिल्ली में आप 200 यूनिट तक बिजली की खपत कर सकते हैं जिसका कोई बिल नहीं आएगा।

दिल्ली में फ्री बिजली योजना किस महीने से शुरू हुई ?

दिल्ली में फ्री बिजली बिल योजना 1 अगस्त 2019 से शुरू हुई।

दिल्ली विद्युत नियामक अयोग्य क्या है

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग एक तारक का बोर्ड है जिसका का गठन भारत सरकार द्वारा किया गया था। जिसके अंतर्गत यह बिजली के अन्य अन्य टैरिफ को निर्धारण करते है जैसे बिजली,थोक, ग्रिड या खुदरा के टैरिफ। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग बिजली के तमाम कार्यो की निगरानी रखते है जैसे उत्पादन, वितरण , रेट बिजली नीति के निर्माण और सुधार के लिए सलाह देना आदि।

दिल्ली में फ्री बिजली बिल की शुरुआत किसने की ?

दिल्ली में फ्री बिजली बिल की शुरुआत दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने शुरू की थी।

क्या कमर्शियल कनेक्शन पर भी मिलेगी सब्सिडी?

नहीं कमर्शियल कनेक्शन पर बिजली बिल सब्सिडी नहीं मिलेगी।

The Author

Manoj Rawat

1 Comment

Add a Comment
  1. bahut achi janakri share ki aapne. aapki psot padh kar bahut logo ko madad milne wali hai. thanks for sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *